Maa Durga Maha Ashtami 2022- अष्टमी में करे ये काम

Maa Durga Maha Ashtami 2022- अष्टमी में करे ये काम

जय माता दी आप अभी माता रानी के भक्तो को, माता रानी के ये नवरात्रे आपके जीवन में सुख और समृधि लाये, आपके हर बिगड़े काम बने, माता रानी की कृपा से आप की सेहत अच्छी बनी रहे, बस यही मनोकामना करती हूँ आप सब के लिए, माता रानी के इन पावन नवरात्र के दिनों में आप सब पर कृपा बरसती रहे, वैसे आप सब में से काफी लोगों से नवरात्र व्रत रखे होंगे, ये नौ दिन माँ रानी की पूजा भक्ति में पूरी तरह से समर्पित है, बहुत सारे लोग अब ये जानने को उत्साहित है की इस बार दुर्गा अष्टमी 2022 date के बार में जानने के लिए, वैसे भी नवरात्रों में महा अष्टमी के दिन का इंतज़ार सब को रहता है क्यूंकि इस दिन को कन्या पूजन के रूप में मनाया जाता है और उत्तर भारत में इसके कंजक के रूप में पूजा जाता है Maa Durga Maha Ashtami 2022- अष्टमी में करे ये काम

 

महाअष्टमी 2022 date and time

 

बात करे अगर की इस बार दुर्गा महाअष्टमी किस तारीख और और किस समय से शुरू होगी तो आपको बता दे की इस माँ दुर्गा महा अष्टमी 3 अक्टूबर  2022  दिन सोमवार को मनाई जा रही है, वैसे शुकल पक्ष अष्टमी तिथि 2 अक्टूबर 2022 शाम को 6 बजकर 47 मिनट से शुरू होगी और अगले दिन 3 अक्टूबर दिन सोमवार को शाम 4 बजकर 38 मिनट तक रहेगी,  इस दिन माँ दुर्गा के सभी नौ रूपों की पूजा की जाती है, इस दिन को दुर्गा अष्टमी के तूप में भी मनाया जाता है वही बंगाल में दुर्गा पूजा का के लिए खास दिन माना जाता है 

 

महाअष्टमी का महत्व 

माँ दुर्गा अष्टमी का खास महत्व है इस नवरात्रों में, ये इस लिए भी खास है क्यूंकि इस दिन माँ दुर्गा ने राक्षस महिषासुर पर जीत दर्ज कर बुराई का अंत किया था इसलिए तो माँ दुर्गा को महिषासुर मर्दिनी भी कहा जाता है, हिन्दू पौराणिक कथाओ के अनुसार इस दिन देवी माँ दुर्गा अपने भक्तो को आशीर्वाद देने के लिए धरती पर जरुर आती है, तभी तो इस दिन कन्या  पूजन भी किया जाता है और इसे हम कंजक भी कहता है, इसलिए आप सब को दुर्गा पूजा की हार्दिक शुभकामनाये

 

महाअष्टमी के दिन करे ये शुभ काम 

माँ दुर्गा के नौ रूप माँ शैलपुत्री, माँ ब्रह्मचारिणी, माँ चंद्रघंटा, माँ कुष्मांडा, माँ स्कन्दमाता. माँ कात्यानी, माँ कालरात्रि और माँ दुर्गा का पूजन पुरे धूमधाम से किया जाता है, अगर आप भी दुर्गा महा अष्टमी के दिन माँ के नौ रूपों का पूजन करते है और माँ दुर्गा के नौ रूपों में आई कन्याओ यानी कंजको का पूजन करते है तो आपके सब बिगड़े काम बनते है, आपका व्यापार, आपकी नौकरी सब अच्छे से चलते है, आपके घर में सुख और समृधि का हमेशा वास रहता है

 

Gandhi Jayanti 2022- Gandhi Jayanti Quotes and Speech

 

Health Tips बदलते मौसम में सर्दी खांसी जुकाम से बचने के कारगर उपाय