Love Status In Hindi-करे प्यार का इज़हार

Love Status In Hindi-करे प्यार का इज़हार

नमस्कार, आप सब का स्वागत करती हूँ एक बार फिर से अपने इस ब्लॉग में, आज की ख़ुशी की बात ये है की कोरोना वैक्सीन भी आ चुकी है, लेकिन इसका मतलब ये नहीं की आप लापरवाही बरते और भूल जाए की अब तो वैक्सीन आ चुकी है और इसके चक्कर में मास्क ही ना लगाये, देखिये खुद के स्वस्थ की सुरक्षा सबसे पहले करे क्यूंकि आप को देखकर ही तो बाकी लोग प्रेरित होंगे, क्यूंकि आप स्वस्थ, तो आपका परिवार स्वस्थ

चलिए तो आज आप सब के लिए कुछ प्रेम में पिरोये, रोमांटिक स्टेटस या फिर कहे रोमांटिक शायरी जो आपको अच्छी लगेगी, प्यार में अगर रूठना मनाना ना हो तो प्यार करने का भी क्या फायदा, आज कल तो वैसे ही लोग whatsapp status लगाकर ही एक दुसरे को पहले तो चिड़ाते है वो फिर बाद में कोई बढ़िया सा रोमांटिक whatsapp स्टेटस लगाकर उन्हें मानते भी है 

कुछ ऐसे ही आप सब के लिए प्यार वाले रोमांटिक स्टेटस, लव स्टेटस  आपके लिए लायी हूँ जो आपको काफी पसंद आयेगे


Romantic New Whatsapp Status

मुझसे वो मोहब्बत बेपनाह करते थे फिर, फिर दूरी उन्होंने एकाएक बना ली

हमने भी उनसे दूरियां इस लिए बढ़ा ली,

की अगर उनको सुकून आ जाये तो मेरी मोहब्बत सफल हो जाए 


Emotional Love Status

किसी के आने जाने से जिंदगी कहा रूकती है

बस जीने के अंदाज़ यूँही बदल जाते है 


Romantic शेरो शायरी 

अब ऐसी तबियत वाले लोग कहा मिलते है 

जो चोट खाकर भी दुआ करते है 


प्यार वाले स्टेटस 

तेरी आदत होना मोहब्बत होने से भी
ज़्यादा ख़तरनाक है


True Love Status

साँस लेने की इजाज़त दो
अपने वादों की रस्सियाँ
मेरे वजूद से खोलो


दर्द भरे स्टेटस 

मुझे संभालने की कोशिश मत करना
दिल मेरा बेहिसाब टूटा है


Cute Love Status

रोज़ रोज़ की सर्जिकल स्ट्राइक अच्छी नहीं अपनी यादो को अपनी हद में रखो


Emotional whatsapp status

जैसे उसका और मेरा रिश्ता ख़त्म हुआ
काश यादें भी ख़त्म हो जाती


शेरो शायरी स्टेटस 

परेशानियाँ फ़ुरसत में बहुत है आजकल
मेरे पास भी कम नहीं
तेरे पास भी कम नहीं

 

Love Status In Hindi-करे प्यार का इज़हार

 

Follow Me On Youtube : Dr Renu Arora