Love Marriage vs Arranged Marriage दोनों में क्या है सही
नमस्कार, आप सब का स्वागत है आज के इस ब्लॉग में, जिसमे आज हम बात करेंगे love marriage vs Arranged Marriage, आख़िरकार क्या दोनों में फर्क है और आज के युवाओं में लव मैरिज का ज्यादा क्रेज है या फिर arranged मैरिज का, दोनों में से कौन से रिश्ते ज्यादा लम्बे समय तक चलते है या फिर कहे की कौन दोनों में से किस रिश्ते को लोग कितनी देर तक निभा सकते है
चलिए पहले यहाँ बात करते है की love marriage या arranged marriage में तलाक लेने की दर किसमे कितनी ज्यादा है तो आप ये जानकार हैरान होंगे की एक सर्वे की मुताबिक Arranged Marriage में जहाँ तलाक की दर सिर्फ 6% है वही इसके मुकाबले love marriage में इसकी संख्या कही बहुत ज्यादा है, वैसे भी ये देखा गया है की ज्यादातर युवा आज भी arranged marriage में विश्वास रखते है
क्यूंकि arranged मैरिज देखा जाए तो पुरे परिवार के साथ ही होती है, क्यूंकि दोनों तरफ से परिवारों के बारे में पूरी जानकारी ली जाती है, आर्थिक रूप से कितने मजबूत है, कितने रिश्तेदार है, रहन सहन खान पान ये सब देखा जाता है,यानी की हर पहलु पर पूरी तरह से ध्यान देकर ही इस नए रिश्ते को आगे बढाया जाता है
वही love marriage में शादी से पहले तो हर चीज़ जन्नत लगती है, जिंदगी भर साथ निभाने के बड़े बड़े वादे, घूमना फिरना काफी अच्छा लगता है लेकिन जैसे ही शादी हो जाती है तो फिर जिंदगी में सब कुछ ख़तम सा लगने लगता है, क्यूंकि जो रोमांच होता है वो शादी से पहले ही समाप्त हो चूका होता है ऐसे में love marriage के बाद वाली शादी फिर स्ट्रेस का कारण बनना शुरू हो जाती है, चिडचिडापन, लड़ाई झगडे रोज़ की दिनचर्या में शामिल हो जाते है और इसका अंत आखिरकर तलाक पर जाकर ही रुकता है
लेकिन ऐसा भी नहीं है की हर love marriage का अंत तलाक ही होता है कुछ शादियों में आपसी समझदारी से लोग सुखी जीवन भी जी रहे है लेकिन फिर भी ये तो सच है की आज कल के युवा लव मैरिज को arranged marriage में करने की कोशिश करते है और यही चाहते है की माता पिता और बाकी रिश्तेदार ख़ुशी ख़ुशी उनकी शादी में शामिल हो, वैसे आपकी नज़र में love marriage vs arranged marriage में सबसे कामयाब क्या है
What is Google Task Mate-How to get Referral Code for task mate