Life Changing Quotes – जीवन बदलने वाले विचार

Life Changing Quotes – जीवन बदलने वाले विचार

नमस्ते दोस्तों, कैसे है आप सब, उम्मीद करती हूँ की सब अच्छे से होंगे और अपना अपना ध्यान अच्छे से रख रहे होंगे, आज कल तो जिंदगी भी ऐसी हो गयी है जैसे सब कुछ बदल गया होगा लेकिन एक चीज़ ऐसे चल रही है लाइफ में जो कभी नहीं बदलती और वो है हमारी सोच, आप सोच बदलने के कोशिश जितना मर्जी कर ले लेकिन कही ना कही हम सब वापिस एक जैसी सोच की तरफ मुड़ ही जाते है इस लिए आज आप सब के लिए Life Changing Quotes – जीवन बदलने वाले विचार लेकर आई हूँ 

Motivational Quotes In Hindi

1. जीवन में बदलाव के लिए समय का इंतजार मत करो,
बदलाव समय के हाथ में नहीं हमारे हाथों में होता है

 

2. अगर जीवन में अकेलापन है तो उसे एक वरदान समझो,
जो कि परमात्मा ने तुम्हें खुद में सुधार लाने का,
थोड़ा सा अधिक समय दे दिया है

 

3. बस दुःख वहाँ से ना मिले

जहाँ सुकून लुटाया हो 

 

4. हमारा दिमाग ही हमारी सबसे बड़ी समस्या है,
ये उन बातों को पकड़ – पकड़ कर लाता है जो बेवजह होती है

Life Changing Quotes

5. कठिन परिस्थितियों में समझदार आदमी,
रास्ता खोजता है,
और कमजोर आदमी बहाना

 

6. वक़्त सबको मिलता है जिंदगी बदलने के लिये।

पर जिंदगी दोबारा नहीं मिलती वक़्त बदलने के लिये

 

7. सफलता पाने के लिए सबसे पहले हमें

खुद पर विश्वाश करना होगा कि हम कर सकते है

Good thoughts in Hindi

8. जिंदगी आज में जियो कल में नहीं

क्योकि कल कभी आता नहीं और आज कभी जाता नहीं

 

9. अजीब सौदागर है ये वक्त भी दोस्तों,
जवानी का लालच देकर बचपन ले गया,
और अमीरी का लालच देकर जवानी।

 

10. अगर समय रहते बुरी आदतें ना बदली जाये तो एक दिन
बुरी आदतें आपका ही समय बदल देती हैं

 

11. ये मत पूछना कि जिंदगी, खुशी कब देती है;
क्योंकि शिकायतें तो वो भी करते हैं, जिन्हें जिंदगी सब कुछ देती है

 

12. बहुत बार हम धागे ही इतने कमजोर चुन लेते हैं,
की पूरी ज़िंदगी गाँठ बाँधने में गुजर जाती है

 

13. पक्के इरादे भी तक़दीर बदल देते है,
किस्मत मोहताज नहीं होती हाथों की लकीरों की

 

14. मुस्कुराना आदत है हमारी 

वर्ना जिदंगी तो हमसे भी नाराज है 

Inspiring Quotes in Hindi

 

15. शब्दों पर कभी भरोसा मत करे 

क्यूंकि कुछ लोगो के होठो पर चीनी होती है 

और कुछ के दिलों में ज़हर होता है 

 

16. इंसान कितना भी आमिर क्यों ना हो जाए 

तकलीफ कभी बेच नहीं सकता 

और सुकून खरीद नहीं सकता 

 

17. मनुष्य का सच्चा साथी स्वास्थ्य है 

जिस दिन स्वास्थय ने साथ छोड़ दिया 

उस दिन मनुष्य हर रिश्ते पर बोझ बन जाता है 

 

18. रिस्क हमेशा बड़ा लो 

जीत गए तो कप्तान बनोगे 

हार गए तो सलाहाकार 

 

19. जिदंगी की लड़ाई खुद ही लड़नी होगी 

लोग ज्ञान देने आयेंगे, साथ नहीं 

 

20. हमेशा याद रखना एक बात 

अच्छे दिनों के लिए बुरे दिनों से 

लड़ना पड़ता है 

 

तो दोस्तों ये है 20 शानदार कोट्स जो आपका जीवन बदलने के लिए काफी है, बस एक बात याद रखना की लाइफ में हमेशा अच्छा सोचो, अच्छा सोचना सेहत के लिए और खुद के लिए अच्छा है 

Read this : Navratri 2023 Date: जानिए किस दिन करे किस देवी की पूजा

Dussehra Date 2023: दशहरा कब है 2023 में