Kisi Ko Ignore Kaise Kare – इग्नोर करने के 10 सबसे बेस्ट तरीके
हेल्लो दोस्तों, आज का ये ब्लॉग होगा खास क्यूंकि आज हम जानेगे की किसी को इग्नोर कैसे करे, कई बार लाइफ में हमारे साथ ऐसी चीज़े घट जाती है की हमे किसी को इग्नोर करने के नौबत आ जाती है लेकिन फिर भी चाह कर हम उनको इग्नोर नहीं कर पाते है क्यूंकि कही ना कही किसी ना किसी रास्ते पर वो हमे टक्कर जाते है और इस वजह से हम इग्नोर नहीं कर पाते है, तो आज चलिए जानते है Kisi Ko Ignore Kaise Kare – इग्नोर करने के 10 सबसे बेस्ट तरीके
किसी को नजरअंदाज या इग्नोर क्यों करे
अब सवाल सबसे बड़ा यही सबके सामने आता है की हम किसी को नजरअंदाज या इग्नोर क्यों करे, देखिये हमारी लाइफ में कभी कभी ऐसे पल आ जाते है जब कोई अपना खास कहे या फिर कोई दोस्त, जो हमें किसी ना किसी बात को लाकर दुःख पहुंचाता है, हमारी भावनाओ के साथ खिलवाड़ करता है या फिर कहे की मुह पर मीठा बना होता है लेकिन पीठ पीछे आपके बुराई कर रहा होता है, जब ये आपको पता चलता है तो ये काफी हर्ट करता है, दुखी करता है, तब आप सबसे उनसे दुरी बनाने की सोचते है या फिर उसके सामने नहीं आते है, देखा जाए तो ये सही भी है की जिसने आपको हर्ट किया उससे तो दुरी बनानी ही बेहतर है
How To Ignore Someone
अब आपको बताते है की किसी को इग्नोर करने के सबसे बेस्ट तरीके, किसी को नजरअंदाज कैसे किया जाता है. कई बात हमे खुद को ऐसे दिखाना भी होता है की हम उन्हें इग्नोर नहीं कर रहे लेकिन फिर भी उन्हें अंदाजा करवाना होता है की आप इग्नोर हो रहे हो, इग्नोर करके आप ऐसे लोगो को सबक सीखा सकते हो
1. सोशल मीडिया पर ब्लाक करे
आज कल इन्टरनेट का जमाना है, तो ऐसे में अगर आप किसी को इग्नोर करना चाहते है, किसी को नजरअंदाज करना चाहते है तो सबसे पहले उन व्यक्ति को अपने सोशल मीडिया अकाउंट अनफ्रेंड करके उसे ब्लाक कर दे, ताकि वो आपको सोशल मीडिया के माध्यम से परेशान ना कर सके, आप अपने फेसबुक, WhatsApp, Instagram या फिर Snapchat से ऐसे व्यक्ति को हटा दे
2. कम बात करने की कोशिश करे
देखिये अगर आप किसी को इग्नोर करना चाहते है तो सबसे पहले ये आदत डाल की उसे कम से कम बात करनी है, जितना ज्यादा आप बात करेंगे तो सामने वाले को और भी ज्यादा मौका मिल जाता है, कई बार वो आदमी हमे मिल जाता है कई ना किसी रास्ते पर तो बस उसे इग्नोर करने का प्रयास करे
3. अपने रास्ते को ही बदल ले
अब देखिये कई बार अपने पड़ोसी या फिर दोस्त कह ले, उससे बातचीत नहीं करना चाहते और बस इग्नोर करना चाहते है उन्हें तो ऐसे में आप एक काम कर सकते है की उस रास्ते को ही बदल ले जिसपर आपको लगता है की आपका उनसे डेली टकराव हो सकता है, रास्ता बदला तो समझ ले की आसानी से इग्नोर भी हो जाएगा
4. फ़ोन कॉल का जवाब देना कम कर दे
अब फ़ोन तो हर किसी के पास होता है, ऐसे में आज के ज़माने में कम्युनिकेशन करने का सबसे बेस्ट तरीका है फ़ोन, आप भी अगर किसी को इग्नोर करना चाहते है तो फ़ोन कॉल का जवाब देना कम कर दे, धीरे धीरे सामने वाला खुद ब खुद ही समझ जायेगा ये सारी बात की कुछ तो उसने गलत किया है
5. उचित दुरी बना कर रखे
अब ऐसा कई बात होता है की जिसे आप इग्नोर करना चाहते है वो बार बार आपको मिल रहा है उदाहरण के तौर पर अगर वो आपके साथ ऑफिस में काम करता है और आप एक साथ जाते हो ऑफिस में तो ऐसे में आप अपना समय को आगे पीछे कर ले,जैसे आप 5 मिनट पहले या बाद में निकले
6. अपने आप को बिजी रखे
इग्नोर करना है किसी को तो सबसे बेस्ट तरीका ये है की खुद को बिजी रखो, बिजी रहोगे तो किसी से फालतू में ना बात होगी और ना ही किसी बात को लेकर झगड़ा, तो बिजी रखे खुद को, तो इग्नोर भी अपने आप होना शुरू हो जाएगा, और सामने वाले को फील भी नहीं होगा
7. किसी भी तरह के टॉपिक से बचे
अब कई बार ऐसा हो जाता है की आप एक ही सोसाइटी में रहते है और ऐसे में कई बार मीटिंग्स में भी जाना पड़ता है तो ऐसे में बहुत सारे टॉपिक पर बहस हो ही जाती है,ऐसे में आप कोशिश करे ऐसे टॉपिक से दूर रहने के की जिसमे वो व्यक्ति भी शामिल है जिसे आप इग्नोर करना चाहते है
8. किसी के सामने बुराई मत करे
देखिये अगर आप किसी को इग्नोर करना चाहते है तो ये आपका निर्णय है लेकिन ऐसे में सामने वाले व्यक्ति की बुराई किसी के सामने ना करे, क्यूंकि अगर आप किसी के सामने उसकी बुराई करेंगे और वो उसको जा कर बता देगे तो फालतू में लड़ाई हो जाएगी और फिर इग्नोर किस चीज़ का रह जायेगा
9. किसी और से बात करना शुरू कर दे
अगर आप किसी को अच्छे से इग्नोर करना चाहते है लेकिन आप दोनों के फ्रेंड्स भी सेम’ है तो ऐसे में जिसे आप इग्नोर करना चाहते है और वो अचानक से सामने आ जाए तो आप अपने किसी और दोस्त के साथ बातचीत करना शुरू कर दे, सामने वाले को भी लगेगा की वो किसी और से बात कर है ऐसे में आप आसानी से इग्नोर कर सकते है
10. मोबाइल कर करे इस्तेमाल
कई बार हमे जिसे इग्नोर करना चाहते है वो हमे शादी, किसी पार्टी या फिर किसी फंक्शन में मिल ही जाता है तो ऐसे में आप उसे इग्नोर करने के लिए अपने मोबाइल फ़ोन का सहारा ले सकते है, उसे इग्नोर करना भी आसान हो जायेगा और उसे ये भी लगेगा की ये तो फोन में बिजी है
ये भी पढ़े :
- Safalta Pane Ke liye 4 Achi Aadat-सफलता के लिए 4 अच्छी बातें
- Handsome Kaise Bane: हैंडसम दिखने के लिए अपनाये ये 15 टिप्स
- 5 Good Thoughts – जीवन के 5 अच्छे विचार