Khush Rehne Ke Tarike latest whatsapp status
नमस्कार, कैसे है आप सब, सर्दियों की शुरुआत हो चुकी है, आप खुद का और अपने परिवार का ख्याल जरुर रखे, आज के इस ब्लॉग में आपके लिए लायी हूँ जिंदगी में कैसे खुश रहा जाए, खुश रहने के तरीके क्या है, आप सब के लिए ये प्रेरणादायक विचार जो आपको आपके स्ट्रेस से दूर रखेगे और लाइफ में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करेंगे, उम्मीद है ये कोट्स आपको पसंद आयेंगे
देखिये अब समय ऐसा आ गया है की किसी के पास किसी के लिए टाइम नहीं है, हर कोई अपनी लाइफ में इतना बिजी हो गया है की बस फ्यूचर के लिए खुद की प्लानिंग हो रही है, लेकिन Present में वो खुशियों का साथ छोड़ चुका है, यहाँ एक बात बता दू की जितना आप खुश रहेगे उतनी ही आपको हेल्थ भी अच्छी रहेगी
Latest whatsapp status in Hindi
परिस्थितियां ज़िंदगी में कैसी भी हो
अगर अपने मन को साधना आ गया
तो परिणाम सदैव सार्थक होंगे
Hindi Whatsapp Status 2020
किसी भी व्यवसाय की सफलता आंकने का पैमाना
किसी भी व्यवसाय का छोटा या बड़ा होने से नहीं रखना चाहिए
जो व्यक्ति व्यवसाय को चला रहा है वो कितना संतुष्ट उससे होना चाहिए
Motivational whatsapp status in hindi
अगर हम ज़िंदगी में चाहते हैं
कि हमारी संताने संस्कारवान बने
तो परिवार के बड़े और ज़िम्मेदार
सदस्य के रूप में अपना जीवन
केवल आनंद मे न व्यतीत करें
अपितु परिवार में समय दें
और आपसी संवाद को बनाएँ
Inspirational Whatsapp status
सेवा की गई कभी व्यर्थ नहीं जाती
उसका फल कभी न कभी ज़रूर मिलता है
किसी को शीघ्र मिल जाता है
किसी को थोड़ी देर लगती है
कर्म करके ही भाग्य को मज़बूत बनाया जा सकता है
इसलिए सेवा में सदैव तत्पर रहना चाहिए
Hindi Whatsapp status for life
जब हम दुनिया में सफलता के लिए प्रयास कर रहे होते हैं
तो कोई न कोई गुरु अपने साथ अवश्य रखें
और कोई न होगा तो किसी प्रभु मूरत को ही गुरु बना लीजिए फिर देखिए कैसे मंज़िल मिलती है