Karwa Chauth 2020 शुभ मुहूर्त और चंद्रोदय, करवाचौथ पर ऐसे करे पूजा की थाली की तैयारी
Karwa Chauth 2020 kab hai
जैसा की आप सब जानते है की हर साल करवा चौथ का व्रत कार्तिक मास के कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि को सुहागिनों द्वारा रखा जाता है, करवा चौथ व्रत रखा जाता है पति की लम्बी उम्र और खुशियों के लिए, इस बार साल 2020 में करवा चौथ का व्रत की तारीख 4 नवम्बर 2020 दिन बुधवार यानी की Karaka Chaturthi को पड़ रहा है
करवा चौथ शुभ मुहूर्त और चंद्रोदय, चाँद निकलने का समय
करवा चौथ इस साल 4 नवंबर को मनाया जा रहा है ऐसे में आप सब जानना चाहते है की करवा चौथ के शुभ मुहूर्त का समय क्या है और करवा चौथ के दिन चाँद निकलने का समय क्या है, इस साल 4 नवम्बर 2020 को करवा चौथ के दिन चाँद निकलने का समय है रात 7.57 का और अगर बात करे करवा चौथ पूजा के शुभ मुहूर्त की तो 4 नवंबर को शाम 05 : 34 से लेकर शाम 06 : 52 मिनट तक करवा चौथ की पूजा का शुभ मुहूर्त है।
करवा चौथ सरगी
करवा चौथ के दिन सरगी को सूर्य उदय से पहले खा लेना चाहिए, सास के हाथ से सरगी लेने और खाने की रीत काफी पुरानी चली आ रही है
Karva Chauth fasting करवा चौथ व्रत पर क्या करे क्या न करे
करवा चौथ सुहागिनों के लिए एक खास त्यौहार माना जाता है, इस दिन सुहागिने सूर्य उदय से लेकर चंद्रोदय तक निर्जला व्रत रखती है, ऐसे में करवा चौथ व्रत रखने के कुछ नियम भी है जैसे की सरगी को सूर्य उदय से पहले ही खा लेना चाहिए, बात करे वस्त्रो की इस दिन काले और सफ़ेद कपडे नहीं पहनने चाहिए, इस दिन लाल और पीले रंग के वस्त्र पहने जैसे की मान्यता चली आ रही है
करवा चौथ की कथा का भी इस दिन महत्व है क्यूंकि इसके बिना ये व्रत भी पूरा नहीं माना जाता है, करवा चौथ की कथा के समय अपने पास साबुत अनाज और कुछ मीठी चीज़ अपने पास अवश्य रखे,
शाम को चन्द्र उदय के बाद ही उन्हें अर्घ्य दें और पति देव का चेहरा देखने के बाद ही व्रत को समाप्त करे, ऐसे में पति के आशीर्वाद के साथ साथ बड़े बुजुर्गो के पैर छुकर आशीर्वाद जरुर ले
करवा चौथ पूजा की थाली की तैयारी
करवा चौथ पूजा की थाली में में जो जरुरी वस्तुए होनी चाहिए वो है सिंदूर, सूखे मेवे, दिया, रोली और जल का होना बहुत जरुरी है, इसके साथ मिट्टी के दिये और मिठाई भी जरुर रखे, आप चाहे तो पूजा की थाली को फूल लेकर भी सजा सकती है या फिर सिंदूर और हल्दी से भी रंगोली का डिजाईन बना सकती है
Home Made Facials के समय रखे ये ख़ास सावधानियां
Karwa Chauth 2020 शुभ मुहूर्त और चंद्रोदय, करवाचौथ पर ऐसे करे पूजा की थाली की तैयारी