Jeevan Ke Vichar In Hindi – जीवन के विचार हिंदी में

Jeevan Ke Vichar In Hindi – जीवन के विचार हिंदी में

 

नमस्ते दोस्तों, कैसे है आप सब, सर्दियों के मौसम का आगमन उम्मीद करती हूँ की सबके जीवन में खुशहाली लाये और आप सब सेहतमंद रहे और अपनी सेहत के साथ साथ अपने परिवार की सेहत का भी ख्याल अच्छे से रखे, लाइफ में हम सब कही ना कही काफी बिजी हो चुके है, कुछ लोग अपने काम काज में बिजी है तो कुछ अपने घर के काम काज में, हमें हमेशा टेंशन रहती है की हम क्या करे अपनी लाइफ में, हमारा फ्यूचर काफी कुछ परेशानी वाला लगता है क्यूंकि शायद हमने अपनी सोच ही ऐसी बना ली है, लेकिन ऐसी नेगेटिव सोच को जीवन से दूर करे, इसलिए आप सब के लिए Jeevan Ke Vichar In Hindi – जीवन के विचार हिंदी में लेकर आई हूँ, जिन्हें अपनाकर आप अपने जीवन में आगे बढ़ सकते है, आपकी लाइफ हमेशा अच्छी रहेगी और आप टेंशन से भी दूर रहेगे 

 

जीवन के अनमोल विचार 

 

1. ये सुबह जितनी खूबसूरत है,

उतना ही खूबसूरत आपका हर पल हो,

जितनी भी खुशियाँ आज आपके पास हैं,

उससे भी ज्यादा कल हों,

इस प्यार भरी सुबह की प्यार भरी गुड मॉर्निंग

 

2. जिन्हें अपने आप पर भरोसा होता है

उन्हें पता होता है,

आज नहीं तो कल उनके सपने जरूर पूरे होंगे

 

3. सूर्य की किरण में जग समाया हुआ है,

चलो हम भी इसमे समा के देखते हैं

 

4. क्त और ईश्वर पर भरोसा रखो,

आपकी दुआ जरूर क़बूल होगी

 

5. ख़त्म होने जैसा ज़िंदगी में कुछ नहीं होता,

हमेशा एक नई सुबह आपका इंतजार करती है 

 

6. जब तक जिंदगी है प्रेम से रहो,

जिंदगी के बाद तो फ्रेम में ही रहना है

 

7. एक अच्छे और एक बुरे दिन में बस एक ही अंतर है !

आपका नज़रिया
Have a Great day

 

8. जिंदगी में सबसे बड़ा धनवान वो,

इंसान होता है जो दूसरों को अपनी,

मुस्कुराहट देकर उनका दिल जीत लेता है

 

9. हर सुबह एक वादा कीजिए,

अपना दिन हँसते हुए गुजारा कीजिए

 

10. जो लम्हा साथ है उसे जी भर के जी लेना,
ये कम्बख्त जिंदगी भरोसे के काबिल नहीं है

 

11. कमाओ, कमाते रहो और तब तक कमाओ !
जब तक महंगी वस्तुएँ सस्ती न लगने लगे

 

12. जब तक किसी काम को किया नहीं जाता !
तब तक वह असंभव ही लगता है

 

13. मंज़िल चाहे कितनी भी ऊँची क्यों न हो !
रास्ता हमेशा पैरो के नीचे होता है

 

14. जिनके इरादे मेहनत की स्याही से लिखें होते हैं !
उनकी क़िस्मत के पन्ने कभी खाली नहीं होते

 

15. हमें सिर्फ अपने संघर्ष करने की क्षमता बढ़ानी है !
फिर सफलता का मिलना तो तय है 

 

 

How to reduce cholesterol – कोलेस्ट्रोल को कण्ट्रोल कैसे करे

 

How to be a good neighbor अच्छे पड़ोसी कैसे बने

 

Instant Energy के लिए खाए ये चीज़े, थकान हो जाएगी छूमंत्र

1 thought on “Jeevan Ke Vichar In Hindi – जीवन के विचार हिंदी में”

Comments are closed.