JEE (Main) 2021 Registration की आखिरी डेट है 16 जनवरी
नमस्कार, आप सभी का स्वागत है एक बार फिर से, आज के इस ब्लॉग में बहुत जरुरी बात है हमारे युवाओं के लिए जो JEE Main 2021 की तैयारिओं में जुटे है, कामयाबी के लिए मेहनत जरुरी है और ये सब स्टूडेंट्स अच्छी तरह से जानते है, तो क्या आप अच्छे से तैयार कर रहे है अपने आपको jee main exam के लिए
उम्मीद है की आपके पास JEE Main 2021 syllabus उपलब्ध होगा ही क्यूंकि इस बार भी आपको मेहनत खूब जम कर करनी होगी, आप सब से हर किसी को बड़ी उम्मीदे है, तो इस बार कामयाब होकर दिखाना ही है आप सब को, आप सब के बेहतर भविष्य के लिए ये जरुरी भी है
लेकिन इस सब से पहले क्या आपने JEE Main 2021 की रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरी कर ली है या नहीं क्यूंकि अब बस 2 दिन बाकि रह गए है, जी हाँ 16 जनवरी 2021 JEE Main फॉर्म भरने की आखिरी तारीख है इसके लिए पूरी जानकारी नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की ऑफिसियल वेबसाइट पर भी उपलब्ध है, साथ ही साथ आपको ये भी बता दे की इसके बाद फीस भरने की तारीख के लिए भी आपको एक दिन का समय दिया गया है यानी की आप 17 जनवरी 2021 तक अपनी JEE Main 2021 की फीस भर सकते है
इस बार स्टूडेंट्स की मेहनत पर ख़ास ध्यान दिया जा रहा है तभी तो JEE (Main)-2021 Exam के लिए चार सेशन बनाये गए है यानि की इस बार JEE Mains 2021 की चार बार होगी जिसके लिए फरवरी 2021, मार्च 2021, अप्रैल 2021 और मई 2021 का चयन किया गया है
Advantages JEE (Main)-2021 Multiple sessions
इस बार चार एग्जाम सेशन से स्टूडेंट्स को काफी फायदा मिलने वाला है उनके पास मौका रहेगा की अगर पहले सेशन में कुछ अच्छा नहीं गया, या फिर कोई गलती हुई है तो वो इसे अगले एग्जाम सेशन के लिए पॉजिटिव माइंड से इसमें सुधार कर सकते है, लेकिन सभी मल्टीप्ल सेशन के लिए यहाँ आपको एक ही एप्लीकेशन फॉर्म सबमिट करना होगा, इसका एक और फायदा है की आपको अब अगले साल के एग्जाम का इंतज़ार नहीं करना पड़ेगा क्यूंकि यहाँ 4 एग्जाम सेशन है आपके पास एक ही साल में
इसके साथ स्टूडेंट्स के पास आप्शन रहेगा की वो चाहते तो एक एग्जाम के लिए निवदेन भर सकते है या फिर चार सेशन के लिए भी, इसी के अनुसार उन्हें फीस भरनी होगी, इसके इलावा अगर आप फरवरी का फॉर्म नहीं भर पाए तो आप बाकी के सेशन का फॉर्म बाद में भर सकते है इसके लिए ब्रीफिंग का इंतज़ार कर सकते है नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की तरफ से
इस बात का ध्यान रखे की Multiple Application Forms submitted by a candidate for the same Session(s) will not be
accepted at any cost
JEE Mains 2021 Exam Dates
इस बार चारो सेशन की तारीख कुछ इस तरह से होगी
Session 1 : 23, 24, 25 & 26 February 2021
Session 2 : 15, 16, 17 & 18 March 2021
Session 3 : 27, 28, 29 & 30 April 2021
Session 4 : 24, 25, 26, 27 & 28 May 2021
JEE Mains 2021 Exam
जेईई मेंस एग्जाम मोड की बात करे तो ये “Computer Based Test” (CBT) पर ही होगा इसके साथ साथ पेन पेंसिल के द्वारा B.Arch वाले एग्जाम दे सकते है
एक बार JEE Mains 2021 Exam Frequently Asked Questions लिए आधिकारिक वेबसाइट National Testing Agency पर जरुर जाये जहां पर आपके सारे doubt क्लियर हो जायेंगे