Janmashtami 2020 quotes श्री कृष्ण जन्माष्टमी इस बार 12 अगस्त 2020
श्री कृष्ण जन्माष्टमी कब की है, लोगों में इस बार कुछ अस्मंस्ज चल रहा है कोई इसे 11 अगस्त को कह रहा है तो को इसे 12 अगस्त, लेकिन आप को बता दे की इस बार श्री कृष्ण जन्माष्टमी का त्यौहार 12 अगस्त 2020 को ही मनाया जायेगा
Janmashtami 2020 Quotes
वो गोकुल का कान्हा, वो नंद का दुलारा
वो राधा का मोहन, वो गोपियों का रसिया
वो माखन चुरिया, वो ब्रज का दुलारा
वो लड्डू गोपाला, वो यशोदा का लाला
वो बंसी बजैया, वो रास रचिया
वो काली कमली वाला, वो दुख हरने वाला
वो चित को चुराए, वो गाय चराए
वो सब को नचाए, वो पर्वत उठाए
वो प्यार सिखाएं, वो मित्रता सिखाएं
ऐसा है मेरा कृष्ण कन्हैया
सारी दुनिया मखन चोर नंद किशोर को अलग-अलग नामों से जानती है अलग-अलग नामों से पुकारती है भगवान श्री कृष्ण को देवकी ने जन्म दिया यशोदा मैया ने पाला कहना सबके प्यारे हैं सब के दुलारे हैं इसलिए जन्मदिन पूरे भारतवर्ष में धूमधाम से मनाया जाता है जन्माष्टमी हिंदुओं का खास पर्व है बहुत समय पहले से इसकी तैयारी शुरू कर दी जाती है कृष्ण की बाल लीलाएं हर मंदिर में इस तरह से जीवंत की जाती हैं कि मानव श्री कृष्ण धरती पर खुद उतर आए हैं
बहुत से लोग श्री कृष्ण जन्माष्टमी पर व्रत भी रखते हैं घर पर तरह-तरह की मिठाइयां बनती हैं रात के 12:00 बजे बालस्वरूप लड्डू गोपाल का जन्मदिन मनाया जाता है यशोदा मैया के लाल ने माखन के लिए पूरे बृज की गोपियों को तंग किया था श्री कृष्ण का जन्म भादो महीने के कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि को रोहिणी नक्षत्र में हुआ था
कहां जाता है भगवान श्री कृष्ण की आराधना करने से मनचाहे फल की प्राप्ति होती है भगवान श्री कृष्ण प्रेम स्वरूप अपने भक्तों को बंसी बजाकर मोहित करते हैं गोपियों को और गायों को अपनी बंसी की मधुर धुन सुना कर ऐसा मोहित करते हैं कि सब उसमें ही सम्मोहित चले जाते हैं
श्री कृष्ण की बाल लीलाएं पूरी दुनिया में प्रसिद्ध है छोटे होते पूतना का वध राक्षसों का वध और फिर मंद मंद अपनी ही खाट पर मुस्कुराना मैया को बोलना
मैया मोरी मैं नहीं माखन खायो
यह गोपियां मुझे यूं ही फसाययो
राधा के गोरी होने पर मां से बार-बार यह प्रश्न करना राधा इतनी गोरी क्यों है मैं इतना काला क्यों, जब कि उसकी लीलाधारी को सब कुछ पता था फिर भी अपने बाल रूप में मां के साथ उसी बच्चे के स्नेहिल रूप में अपनी लीलाएं करना यह तो सिर्फ भगवान ही कर सकते हैं
नंद के आनंद भयो,जय कन्हैया लाल की
हाथी घोड़ा पालकी
जय कन्हैया लाल की
माखन चोर नंद किशोर
मुख सुंदर मेरो श्याम रे
मैया गोपियोंन माखन मेरे मुंह चिपकाया
मोहे बांसुरी नहीं सुनाई इसलिए मुझे फसाए
मटकी फोड़े माखन चुराए
फिर भी मेरा कृष्ण कन्हैया
सबके मन को भाए
तर जाएंगे चारों धाम
ले ले बंदे कृष्ण का नाम
मैया मोरी मैं नहीं माखन खायो
यह गोपियां मुझे यूं ही फसाययो
तारा है सारा जमाना
श्याम हमको भी तारो
कृष्ण राधा के मीरा के रुकमणी के पता नहीं कितनी गोपियों के हर गोपी के हृदय में समाए थे हर एक को भिन्न-भिन्न रूपों में दर्शन कराए थे ऐसी है भगवान श्री कृष्ण की लीला बार-बार करें प्रणाम
राक्षसों को भी जब उन्होंने मारा तो मन में उनके उद्धार का विचार था क्योंकि जो भगवान के हाथों से मर गया उसका उद्धार तो भगवान ने खुद ही कर दिया और कितना सौभाग्यशाली है कि उसे भगवान के हाथों से मरने का अवसर मिला
गीता का उपदेश दिया महाभारत का युद्ध संपन्न कराया ऐसे थे वो लीलाधारी जिसने सारे जगत को बनाया
Janmashtami 2020 quotes श्री कृष्ण जन्माष्टमी