Jan Samarth Portal Registration पर मिल रही है शानदार सरकारी योजना

Jan Samarth Portal Registration पर मिल रही है शानदार सरकारी योजना

नमस्कार दोस्तों, आज आपको इस ब्लॉग में बताने जा रही हूँ जन समर्थ पोर्टल के बारे में, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के कुशल नेत्रत्व में जन समर्थ पोर्टल को शुरू कर दिया है, प्रधानमंत्री मोदी जी समय समय पर भारत की जनता के लिए नयी नयी सरकारी योजना लेकर आते रहते ताकि भारतवासियों को इसका सीधा फायदा मिल सकते, इसकी कड़ी में जन समर्थ पोर्टल की शुरुआत की गयी है जिसका मुख्य उद्देश्य है सरकारी योजनाओ को एक साथ जोड़ने वाला पोर्टल, ताकि आपको अलग अलग साईट पर जाने की जरूरत ना पड़े 

बात करे जन समर्थ पोर्टल की तो इसमें कुल 5 ऋण की श्रेणिया है और कुल सरकारी 13 योजनाओ को इसमें जोड़ा गया है, खासकर स्टूडेंट्स के लोन की भी इसमें व्यवस्था की गयी है, इसमें आपको बस ऑनलाइन रजिस्टर करना है और अपनी पात्रता जांच करनी है इसके बाद आप जन समर्थ पोर्टल पर लोन के लिए अप्लाई कर सकते है, इस पोर्टल की एक ख़ास बात ये है की इसमें 200 से भी ज्यादा ऋणदाता आपको मिल जायेगे 

 

Jan Samarth Portal Yojna 

 

1. शिक्षा ऋण 

बात करे अगर शिक्षा ऋण की इस तो इसमें स्टूडेंट्स के लिए 2 योजनाये मिल जाएगी, जिसमे स्टूडेंट्स की देश के अन्दर और देश से बाहर पढाई के लिए ऋण व्यवस्था मिल जाएगी, आर्थिक रूप से कमजोर स्टूडेट्स के लिए इसमें फायदा मिलेगा, इसके लिए आप अपनी पात्रता जांच करके आवदेन कर सकते है 

 

1. केंद्रीय क्षेत्र की ब्याज सब्सिडी योजना ( CSIS )

2. डॉ अम्बेडकर केंद्रीय क्षेत्र योजना 

 

 

2. कृषि ऋण किसान क्रेडिट कार्ड योजना 

कृषि ऋण किसान क्रेडिट कार्ड योजना का मुख्य उद्देश्य है किसानो को समय अनुसार और जरुरत अनुसार उन्हें ऋण की उपलब्धता रहे और उन्हें किसी समस्या का सामना ना करना पड़े, इसलिए आप अपनी पात्रता जांच करके इसको आवदेन कर सकते है 

 

3. कृषि आधारिक सरचना ऋण 

इस सरकारी योजना के तहत आपको कुल 3 स्कीम सरकार द्वारा प्रदान की जायेगी 

  1. कृषि क्लिनिक और कृषि व्यवसाय केंद्र योजना 
  2. कृषि विपणन अवसरचना
  3. कृषि अवसरचना कोष

 

4. व्यावसायिक गतिविधि ऋण 

इस श्रेणी में आपको कुल 6 योजनाये मिल जाएगी जिसका लाभ उठा सकते है अगर आप कोई व्यवसाय को बढ़ाने के लिए या फिर नया बिज़नस स्टार्ट करने के लिए ऋण लेना चाहते है 

  1. प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम 
  2. बुनकर मुद्रा योजना 
  3. प्रधानमंत्री मुद्रा योजना 
  4. प्रधानमंत्री स्ट्रीट वेंडर आत्मनिर्भर निधि योजना 
  5. मैन्युअल सफाई कर्मियों के पुर्नवास के लिए सवरोजगार योजना 
  6. स्टैंड अप इंडिया योजना 

 

5. आजीवका ऋण 

सरकार द्वारा आजीवका को बढ़ाने के लिए लगातार प्रयास किये जा रहे है इसलिए आजीविका ऋण शहर और गावं में रहने वाले गरीबो को आजीविका का अवसर प्रदान करती है 

 

अगर आप भी आईएनएस अभी योजनाओ और भी बेहतर रूप से जानना चाहते है तो जन समर्थ पोर्टल पर जाकर जरुर चेक करे, इसी वेबसाइट पर जाकर आप इन सभी सरकारी योजनाओ का लाभ उठा सकते है

 

10 Home Decoration Ideas घर की डेकोरेशन कैसे करे

 

10 Benefits Of Reading Books In Hindi किताबें पढ़ने के फायदे