Interview Tips in Hindi & Interview Questions के बारे में

Interview Tips in Hindi & Interview Questions के बारे में

नमस्कार, कैसे है आप सब, आज फिर से आपका एक बार फिर स्वागत करती हूँ अपने इस ब्लॉग में, आज के इस ब्लॉग में आज बात होगी नौकरी के लिए इंटरव्यू टिप्स की, अधिकतर ये देखा गया है की इंटरव्यू के समय बहुत से कैंडिडेट नर्वस हो जाते है, कारण साफ है की उनके अन्दर का कॉन्फिडेंस जो की ज्यादा मजबूत नहीं रह पाता जिसकी वजह से एक अच्छी जॉब उनके हाथ से निकल जाती है 

तो आज बात करेंगे interview tips for freshers और interview tips for students कैसे आप जॉब इंटरव्यू को आसानी से क्रैक कर सकते है, आज के इस ब्लॉग में बात करेगे basic interview questions and answers के बारे में जिन्हें आप कॉन्फिडेंस में जवाब दे पायेगे 

Interview Tips & Tricks in Hindi

हमेशा से किसी भी इंटरव्यू के समय खास कर जॉब इंटरव्यू के समय एक बार तो घबराहट जरुर होती हो तो बस इस नर्वस होने की वजह से आप गलतियां कर बैठते है, इसलिए अपने कॉन्फिडेंस यानी की आत्मविश्वास को मजबूत बनाये, किसी भी इंटरव्यू को फेस करने से पहले आपके पास अच्छा खासा समय होता है की आप उस कंपनी के बारे में रिसर्च कर सके, ये चीज़ आपको इंटरव्यू में काफी मदद करती है क्यूंकि जो interviewer है वो आपसे एक बार तो ये सवाल करेगे ही की क्या आप हमारी कम्पनी का बार में कुछ जानते है 

इसके इलावा अपनी कम्युनिकेशन स्किल पर काम जरुर कीजिये, ज्यादतर इंटरव्यू में ये देखा गया है की जॉब के लिए आये candidates इंटरव्यू में पूछे गए questions को ध्यान से नहीं सुनते जिसकी वजह से वो जवाब भी ठीक ढंग से नहीं दे पाते, मतलब साफ़ है की अगर इंटरव्यू में आप attentive नहीं होंगे तो आपके चांस ख़तम हो जायेंगे

इंटरव्यू के दिन खासकर अपनी ड्रेस का ख्याल जरुर रखे, जितना हो सके अपने आप को फॉर्मल ड्रेस में ढाल ले क्यूंकि देखा गया है की ज्यादातर candidates तो casual ड्रेस में ही इंटरव्यू देने पहुँच जाते है 

किसी भी इंटरव्यू के कैंडिडेट को समय का सम्मान जरुर करना चाहिए, इंटरव्यू से पहले अपनी पूरी तैयारी कर के रखे ताकि इंटरव्यू के दिन आपको किसी तरह की परेशानी का सामना न करना पड़े और ठीक समय से पहले इंटरव्यू के लिए पहुँच जाए 

इंटरव्यू में पूछे जाने वाले बेसिक questions, General knowledge questions या फिर आपकी फील्ड से संबंधित questions की अच्छे से तैयारी जरुर करे

 

Top Interview questions

Interview की स्टार्ट होती है ग्रीटिंग्स से, तो हमेशा से समय को देखकर विश करना मत भूले, देख लीजिये की सुबह है या दोपहर या फिर शाम का समय, तो इंटरव्यू में आप Good Morning, Good Afternoon या Good Evening का प्रयोग कर सकते है 

इसके बाद शुरुआत होती है आपकी Introduction से, जिसमे एक बेसिक सा सवाल होता है की आप अपने बारे में बताएं Tell Me About Yourself ?

अगर आप Fresher है तो सवाल होता है की Why You Want To Join ?

लेकिन अगर आप पहले कही जॉब कर रहे है तो ये सवाल बदल भी जाता है की where are your working now and why you want to leave that job, please tell the clear reason

इसके बाद का सवाल होता है की Why should we hire you,

या फिर Why do you want to join our company,

इसके इलावा सवालों में बेसिक सवाल होता है की what are your strength and weakness 

what are your goals ये भी सवाल कोई ना कोई आपसे बीच में पूछ सकता है 

और अंत में आपको कंफ्यूज करते है आपकी salary expectation को लेकर की what is your salary expectation तो यहाँ आपको जवाब पुरे कॉन्फिडेंस से देना होता की क्यूंकि HR यही चाहेगा की आपको कम से कम सैलरी में रखा जाएगा तो यहाँ जो आपने सैलरी बोली है उसपर डटे रहे, यहाँ वो आपके कॉन्फिडेंस को पूरा टेस्ट करते ही की आप ने जो सैलरी बोली है आप उससे भी कम में काम करने को तैयार हो जाए  

Interview Tips in Hindi & Interview Questions के बारे में

 

India’s Number 1 Job Site Portal Naukri.com

2 thoughts on “Interview Tips in Hindi & Interview Questions के बारे में”

Comments are closed.