International Friendship day दोस्तों के नाम सन्देश

International Friendship day दोस्तों के नाम सन्देश

नमस्कार दोस्तों, आज है खास दिन क्यूंकि आज है International Friendship day 2022, दोस्तों के नाम ये दिन पूरी तरह से समर्पित है, हम लोग भले ही कितना भी व्यस्त हो जाए लेकिन कभी भी अपने दोस्तों का साथ नहीं भूलते है, दोस्त वो चीज़ है जिसके बिना ये दुनिया ये लाइफ अधूरी होती है, जैसे की आप सब लोग जो मेरे दोस्त है और हमेशा मेरा साथ देते है, मेरी बातों की सुनते है, मेरी बातों को, मेरी टिप्स को ध्यान से अपनाते है, शायद इसलिए आपकी और मेरी दोस्ती सबसे अनमोल है, आप जैसे दोस्त अगर हर किसी को मिल जाये तो उनकी लाइफ तो सफल हो जाये इसलिए आज International Friendship day दोस्तों के नाम सन्देश लेकर आई हूँ उम्मीद करती हूँ की आप सब को ये पसंद आयेगे और आप हमेशा मेरा साथ देंगे 

आप बता दूँ की हर साल अगस्त के पहले रविवार को हम सब ये International Friendship day मनाते है, हालंकि काफी जगह 30 जुलाई को International Friendship day मनाया जाता है लेकिन इसका असली दिन तो अगस्त का पहला सन्डे ही है, इस दिन को आपको काफी खास बनाना चाहिए, क्यूंकि सन्डे है तो आप कही घुमने जा सकते है, एक साथ सब दोस्त मिलकर कही लंच या डिनर का प्रोग्राम कर सकते है और तो और किसी मूवी का प्लान या फिर किसी सोशल कार्य में भाग ले सकते है 

वैसी दोस्ती अगर कोई मैंने देखी है जिसके मायने बहुत है लाइफ में तो वो है सुदामा और श्री कृषण की, ऐसे दोस्ती की मिसाल जिसे हर कोई दोस्त अपनी जिदंगी में लेना चाहता है,कैसे श्री कृषण ने गरीबी और अमीरी को दरकिनार करते हुए अपने बचपनके दोस्त सुदामा को पूरी इज्जत दी जब वो उनके राजमहल आये, तो ऐसी दोस्ती, ऐसे दोस्त हर किसी को मिलने चाहिए

International Friendship day 2022 Status

1. असली दोस्ती की पहचान तब होती है 

जब दोस्त बुरे समय में साथ खड़े होते है 

 

2. हमारी दोस्ती अमीरी से नहीं 

हम तो दोस्तों की वजह से अमीर है 

 

3. दोस्ती चीज़ ही ऐसी है 

इसमें जितना भी वक़्त गुजार लो 

कम ही लगता है 

 

4. दोस्ती वो जो अँधेरे में उजाला कर दे 

दोस्तों वो जो कड़ी धुप में छाँव दे 

दोस्ती वो जो जन्मो जन्मो तक साथ रहे 

 

5. कहते है की दिल की बात किसी को बताई नहीं जाती 

लेकिन एक दोस्ती ही ऐसी है जिसमे कोई बात छुपाई नहीं जाती 

 

Khud Ko Kaise Badle-अपने आप को कैसे बदले

 

Raksha bandhan status in hindi – रक्षाबंधन स्पेशल

1 thought on “International Friendship day दोस्तों के नाम सन्देश”

  1. दोस्ती जन्मो जन्मो तक रहती हैं एक दूसरे का दर्द महसूस करते है ।

Comments are closed.