Inspirational Thoughts चिंता छोड़कर ज़िन्दगी का हर पल जिंदादिली से जिए
कहते हैं जब मानव जीवन अनिश्चित है और समय का पहिया लगातार घूमता जा रहा है समस्याएं रुक नहीं रही है तो फिर जीवन कैसे जिया जाए उसको जीने की उचित कला क्या है क्यों इतनी चिंता में हैं क्या इन समस्याओं से निकलने का कोई मार्ग है क्या कोई मानसिक शान्ति हमें किसी तरीक़े से मिल सकती है जीवन जीने की उचित राह क्या है
हर कोई इसी तरह के विचारों के भँवर में फँसा हुआ है तो इसको हम ऐसे समझेंगे कभी हमने पानी का बहाव देखा है हमारे बड़े बुजुर्ग भी कहते हैं कि पानी जब अपना रास्ता बनाता है उसको कोई नहीं रोक सकता और उसे बहने के लिए किसी की दिशा की ज़रूरत नहीं होती वो अपनी दिशा ख़ुद तय करता है
ऐसे ही हमारी ज़िंदगी में भी समस्याओं की प्रकृति ऐसी ही होती है एक आती है चली जाती है फिर दूसरी आती है फिर चली जाती है हम परेशान तब होती है जब हम जो समस्याएं अभी नहीं आयी है उनका उनके लिए भी सोच सोचकर परेशान हो जाते हैं
आने वाले कल की चिंता में हम अपना आज भी ख़राब कर लेते हैं अगर हम ये नहीं करेंगे और जो हमारा आज चल रहा है उसी पल को अच्छी तरह से तरीक़े से जिए तो बड़ी सारी समस्याओं से हम निजात पा सकते हैं इसका मतलब है कि हमें वर्तमान में जीना है जो हो चुका उसे हम बदल नहीं सकते आने वाले कल की हमें पता नहीं क्या होगा तो कल की चिंता क्यों करनी
इसलिए सिर्फ़ वही व्यक्ति अपनी ज़िंदगी को तरीक़े से जी सकता है जो भूतकाल के पश्चाताप में ना पड़ा हो और आने वाले कल की फिक्र में अपना आज न ख़राब किया हो जीवन में समस्याओं पर जीतने का एक ही मूलमंत्र है आज और अभी को जियो आने वाल में आने वाले पल में क्या होना है उसकी चिंता छोड़ दी जिस दिन आप अपने आज में जीना सीख जाएंगे उस दिन ज़िंदगी की सारी शिकायतें सारी समस्याएं ख़त्म हो जाएंगी इसलिए आज को जीए कल की चिंता छोड़ें अगर आज आपको अभी कोई ख़ुशी मिल रही है उस में पूरी तरह डूब जाए
कल क्या होगा कल की कल देखेंगे जब कोई समस्या आती है तो उसका निदान भी साथ साथ हमारे पास आता है चाहे वो जल्दी मिले चाहे वो देर से आए हल ज़रूर मिलेगा इसलिए ज़िंदगी तो हर पल जिए.
Inspirational Thoughts चिंता छोड़कर ज़िन्दगी का हर पल जिंदादिली से जिए, आपको कैसा लगा अपना फीडबैक जरुर दे