Inspirational Short Quotes – शानदार जीवन के विचार
नमस्कार दोस्तों, आप सब को जीवन के अच्छे दिन मुबारक हो, अब बस इसी तरह से खुश रहे और जिदंगी में कामयाब होते रहे, दोस्तों हम रोज़ किसी ना किसी समस्या से परेशान रहते है, लेकिन हम इससे पार पाने की बजाय हम इसे जिदंगी के सबसे बड़ी परेशानी बना लेते है, जीवन को हम इतने खतरनाक मोड़ पर ले जाते है जहां एक बार हम फस गए तो फिर वापस आने का चांस खत्म हो जाता है, इसलिए आज हम आपके लिए लाये है Inspirational Short Quotes – शानदार जीवन के विचार
1. यह सोचकर समय मत बर्बाद करें की ज़िन्दगी में आगे क्या होगा,
अगर कुछ भी नहीं मिला तो एक नया अनुभव तो मिलेगा।
2. हर रात के बाद एक सवेरा होता है, हर जलते दीपक तले अंधेरा होता है,
मुसीबत देख कर डर जाते है लोग, लेकिन हर मुसीबत के पीछे सच का सवेरा होता है।
3. हर गुनाह की सजा क़ुबूल है हमे ,
बस सजा देने वाला बेगुनाह हो
4. तोहफे में घड़ी चाहे किसी को दो या ना दो ,
मगर वक़्त ज़रूर दे दे ना
5. सुन जिंदगी आ बैठ 2 बाते करते है
थक गयी होगी तू भी मुझे भगाते भगाते
6. हाथो से फिसलती गई पल भर भी नही रुकी
महसूस अब जा के हुआ, रेत की तरह है जिंदगी
7. दुनिया जरूरत के हिसाब से चलती है
जैसे हम सर्दियों में सूरज के आने का इंतजार करते है और गर्मियों में जाने का
8. भाग्य के दरवाजे पर सर पीटने से
बेहतर है,
कर्मो का तूफ़ान पैदा करे,
दरवाजे अपने आप खुल जायेंगे
9. पानी को कितना भी गर्म कर लें
पर वह थोड़ी देर बाद अपने मूल स्वभाव में आकर शीतल हो जाता हैं।
इसी प्रकार हम कितने भी क्रोध में, भय में, अशांति में रह लें,
थोड़ी देर बाद बोध में, निर्भयता में और प्रसन्नता में हमें आना ही होगा
क्योंकि यही हमारा मूल स्वभाव है
10. समझ ज्ञान से गहरी होती है बहुत से लोग आपको जानते होंगें
परन्तु कुछ ही लोग आपको समझते होंगे
11. जब विचार, प्रार्थना और
इरादा सब पॉजिटिव हो तो
जिंदगी अपने आप
पॉजिटिव हो जाती है
12. पैसों से मिली खुशी कुछ
समय के लिए रहती है…
लेकिन अपनों से मिली खुशी
जीवन भर साथ रहती है
13. प्रतिदिन सुप्रभात करने का
यही एक आशय है कि…
मुलाकात चाहे जब भी हो,
अपनेपन का अहसास
प्रतिदिन महसूस होता रहे
14. ताकत और पैसा जिंदगी के
फल हैं, परिवार और मित्र
जिंदगी की जड़ हैं.
15. अगर आपको अपनी ज़िन्दगी का माइनस पॉइंट पता चल जाता है
तो वही ज़िन्दगी का सबसे बड़ा प्लस पॉइंट है..
16. मोहब्बत का यकीन दिलाने में ज़िन्दगी भी कम पड़ जाती है
नफरत को लोग पल भर में महसूस कर लेते हैं..
17. अगर आपकी ज़िन्दगी में कोई आपको रोकने टोकने वाला है तो एहसान मानिए
क्योंकि जिस बगिया में माली नहीं होता वो जल्द ही उजड़ जाती है
18. क्या संभव है और क्या असंभव है
इन दोनों का फर्क सिर्फ आपकी सोच और मेहनत पर निर्भर करता है.
19. ज़िन्दगी में कुछ गलत हुआ है तो घबराना मत
दूध के फटने पर वही वही घबराता है जिसे पनीर बनाना नहीं आता…
20. आपका सबसे सच्चा साथी आपकी सेहत है
अगर उसने साथ छोड़ दिया तो हर रिश्ते के लिए बोझ बन जाओगे