Inspirational Quotes In Hindi आज के शुभ विचार

Inspirational Quotes In Hindi आज के शुभ विचार

 

नमस्कार, आप सब का स्वागत करती हूँ अपने इस ब्लॉग में, आप सब कैसे है, अपना ख्याल रखिये अपने परिवार का ख्याल रखिये और हमेशा स्वस्थ रहिये क्यूंकि स्वस्थ रहेगे तो इससे बड़ा खज़ाना आप के पास नहीं हो सकता, वैसे भी अगर आप खुश और स्वस्थ रहेंगे तो आपको देखकर और भी लोग प्रेरित रहेंगे, इसलिए आज के ब्लॉग में आप सब के लिए आज शुभ विचार और Inspirational thoughts लेकर आये है जो आप सब को काफी फायदा देंगे 

 

Inspirational quotes short

ज़िंदगी में परेशानी का मुख्य कारण रिश्तों से उम्मीद रखना
जो हो रहा है उसी तरह से उसको स्वीकार कर ले
तो परेशानी रहेगी नहीं
ये करना मुश्किल है असंभव नहीं


Inspirational quotes on life

ज़िंदगी में यह महत्वपूर्ण नहीं है कि लोग आपके बारे में क्या सोचते हैं महत्वपूर्ण ये है की है कि आपकी अपने बारे में क्या सोच है कहाँ आप अपने आप को देखते हैं स्वयं के प्रति एक क्षण भी नकारात्मक न सोचें और न ही निराशा को अपने ऊपर हावी होने दे


2021 inspirational quotes

खुशियों के लिए कयों किसी का इंतजार
आप ही तो है अपने जीवन के कलाकार
चलो आज मुश्किलों को हराते है
और दिन भर मुसकुराते है


How to be successful

कभी भी अपने बारे में ग़लत ना सोचें
कभी भी अपने बारे में ग़लत ना बोले
इन सब चीज़ों के लिए तो दुनिया ही बहुत है अपनी सोच अपने लिए बहुत अच्छी रखिए
देखे फिर कैसे आप में परिवर्तन आता है


Inspirational quotes about life and happiness

बच्चों का पालना पोसना बड़ा करना ज़िंदगी की एक बहुत बड़ा परीक्षा है
कौन सी परीक्षा कठिन आ जाए कौन सी सरल
हो सकता है किसी का उत्तर भी ना मिले
उसी का नाम है ‘माता पिता की परवरिश की कला’
आप दुनिया में कितने ही काम कर रहे हो अपने बच्चों के प्रति हर पल सजग रहिए


Best inspirational quotes

अगर आप अपनी ज़िंदगी में सफल व अच्छे दिल वाला इंसान बनना चाहते हैं तो अपनी उच्च शिक्षा के साथ साथ ज़िंदगी से मिली शिक्षाओं को भी साथ में इकट्ठा करना होगा क्योंकि ये दोनों हमें एक जैसे पाठ पढ़ाती है 


Quote of the day

जब भी आप कोई अच्छा या बुरा कार्य करने जाते हैं
तो अपने अंतर्मन की आवाज़ ज़रूर सुने
उस आवाज़ को दबाये नहीं
निश्चय ही ज़िंदगी में फिर हर परिस्थिति को अच्छे से झेल पाएंगे 


Thought of the day

यादें जो दिमाग़ में है वो ख़ुशबूदार हो तो ही अच्छी
यदि यादे ही अच्छी नहीं तो दिमाग़ में कचरा भर जाएगा
और आप डिप्रेशन में डूब जाएंगे या चिड़चिड़े हो जाएंगे
इसलिए अच्छी यादों को संजोकर रखे


Daily inspiration quotes

जब आप किसी के लिए कुछ करते हैं तो उस पर एहसान मत जताइए
न ही उस किए गए काम के लिए किसी सम्मान की आशा रखे
क्यूँ की आपको उसका काम करने के लिए उस परम पिता परमात्मा ने ज़रिया बनाया है धन्यवाद कीजिए उस प्रभु का कि उसने अपने काम के लिए आपको चुना है 


Words of encouragement

जब भी आपके मन में अहंकार उत्पन्न हो तो प्रभु को याद करें और विनम्र हो जाए कि जब हम माँग उससे रहे हैं तो अहंकार किस चीज़ का 


Inspirational Quotes In Hindi आज के शुभ विचार

Youtube : Dr.Renu Arora