Ind vs Aus 4th Test Playing 11- Team India 4 बड़े बदलाव
Ind vs Aus 4th Test जो कि Brisbane के The Gabba क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है, इसमें आज ऑस्ट्रेलियाई कप्तान टीम पेन ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया गया है
Brisbane Test : India vs Australia 4th Test
4 टेस्ट मैचों की इस सीरीज में फिलहाल दोनों टीम ind vs aus 1-1 मैच जीतकर बराबरी पर है। जिसमे सीरीज का पहला मैच ऑस्ट्रेलियाई टीम ने जीता था तो दूसरा टेस्ट मैच भारत के पक्ष में रहा था। वही तीसरा टेस्ट मैच काफी रोमांच से भरपूर रहा जिसमे टीम इंडिया बढ़िया संघर्ष करते हुए हारे हुए मैच को ड्रा करवा दिया।
बात करते है ind vs aus 4th test playing 11 के बारे में तो आज टीम इंडिया ने 4 बड़े बदलाव किए है, जिसमे टीम में आये है बल्लेबाज मयंक अग्रवाल, तेज गेंदबाज शार्दुल ठाकुर नटराजन और स्पिन का डिपार्टमेंट है वाशिंगटन सुन्दर के पास, 4th टेस्ट से बाहर होने वाले भारतीय प्लेयर है रवि आश्विन, रविंदर जडेजा, हनुमा विहारी और जसप्रीत बुमराह
अब देखना ये भी है की क्या टीम इंडिया अनुभवी प्लेयर्स के बाहर होने से इस मैच में अपना जीत का परचम लहरा पाएगी क्यूंकि India Team for 4th Test में दो नए प्लेयर्स भारत के लिए डेब्यू कर रहे है जिसमे वाशिंगटन सुन्दर और t natarajan का नाम शामिल है,यहाँ बात ये भी हो रही है की kuldeep yadav को टीम में जगह क्यों नहीं दी गई है,हालांकि की वो सुन्दर से ज्यादा अनुभव रखते है, लेकिन शायद यहाँ टीम इंडिया ने सुन्दर को टीम इंडिया में गेंदबाजी ही नहीं बल्कि उनकी बल्लेबाजी को भी ध्यान में रखकर ही उन्हें टीम में लिया होगा
फिलहाल अगर बात करे Ind vs Aus 4th Test लाइव स्कोर की तो यहाँ ऑस्ट्रेलिया टीम के दोनों ओपनर आउट हो चुके है, डेविड वार्नर सिर्फ 1 रन बनाकर मोहम्मद सिराज का शिकार बने, वही हेरिस को शार्दुल ठाकुर ने आउट किया, ऑस्ट्रेलिया ने फ़िलहाल 63 रन बना लिए है 2 विकेट के नुक्सान पर
India vs Australia 4th Live Match Score के लिए आप Cric Buzz Live Score पर जाकर चेक कर सकते है
India Playing 11 For 4th Test : Rohit Sharma, Shubman Gill, Cheteshwar Pujara, Ajinkya Rahane (c), Mayank Agarwal, Rishabh Pant (wk), Washington Sundar, Shardul Thakur, Navdeep Saini, Mohammed Siraj, T Natarajan #AUSvIND
Australia Playing 11 for 4th Test: David Warner, Marcus Harris, Marnus Labuschagne, Steve Smith, Matthew Wade, Cameron Green, Tim Paine (c & wk), Pat Cummins, Mitch Starc, Nathan Lyon, Josh Hazlewood #AUSvIND