Important Life lessons महफिल में होने पर भी क्या आप तन्हा महसूस कर रहे हैं
जिंदगी कभी भी हमारे हिसाब से नहीं चलती उसकी जैसी मर्जी है जैसे उसकी मोड़ हैं वह उसके हिसाब से जाती है क्योंकि जिंदगी का कभी सिलेबस फिक्स नहीं होता कभी उसके पेपर फिक्स नहीं होते एक जिंदगी की परीक्षा ही ऐसी है जिसका पेपर कभी लीक नहीं होता जैसे जैसे हम जिंदगी में आगे बढ़ते चले जाते हैं हर रोज नए रास्ते दिखते हैं नई परेशानियां नए लोग नई मंजिलें मिलते हैं शायद लाइफ हमें Important Life lessons सिखाना चाहती है
जिंदगी के रास्ते अबूझ पहेली की तरह होते हैं और यह पहेली बड़े-बड़े संत महात्माओं की समझ से भी बाहर है कई बार हम अपनी ही योजनाओं में फेल हो जाते हैं तो एक बार अपनी ही मंजिल की तरफ हम खो जाते हैं कई बार हम रास्तों को नहीं समझते तो कई बार मंजिल तक पहुंचने की कोशिश ऐसी अच्छे तरीके से सफल होती है कि हमें खुद पर हैरानी होती है कि हमने जो मंजिल सोची उससे कहीं ज्यादा अच्छा पा लिया
inspirational life lessons
कभी-कभी हम जिंदगी में ऐसे मुकाम पर खड़े होते हैं कि हमें लगता है कि सब कुछ बिगड़ रहा है सब कुछ हमारे हाथ से छूटता चला जा रहा है ऐसा क्या कारण है कई बार हम यह सोच लेते हैं कि बस अब सब कुछ खत्म हो गया कुछ नहीं हो सकता जीवन कौनसी भूल भुलैया में फस गया तो उस समय हमें अपने दिल की आवाज को सुनना चाहिए
जब हम अपने भूतकाल से जुड़े होते हैं
भूतकाल की कुछ पुरानी और सुनहरी यादें चाहे वह अच्छी हो या बुरी हो कई बार इंसान के मन को उसको भूलना बड़ा मुश्किल होता है और अगर आप ही अपने भूतकाल से बंधे हुए हैं तो आप अपनी जिंदगी में आगे तरक्की नहीं कर सकते जो चला गया उसको वापस नहीं लाया जा सकता उसे भूलकर आगे बढ़ने में ही भलाई है
जब हम अपनी अंतरात्मा की बात नहीं सुनते
कई बार हमारा मन हमें आवाज दे रहा होता है कि आप जो यह कर रहे हैं वह सही नहीं है या गलत है हम अपने दिल की बात को सुनना नहीं चाहते या सिर्फ जो हमारे आसपास उड़ेलो हैं उन्हीं की बातों को ज्यादा सुन रहे हैं
जब हम किसी और के हिसाब से जिंदगी जी रहे होते हैं
कई बार ऐसा होता है कि हमारे ऊपर सामने वाला व्यक्ति मानसिक रूप से बहुत दबाव बनाता है और हम उस के दबाव में आ जाते हैं और जिंदगी उसके दिशानिर्देशों के हिसाब से चलाना शुरु कर देते हैं पर हमारा मन उसकी गवाही नहीं देता तो भी हम उधेड़बुन में लगे रहते हैं क्योंकि दिल कुछ और जाता है और दिमाग कुछ और चाहता है इस वजह से भी हम कई बार महफिल में जाकर भी गुम हो जाते हैं
महात्मा गाँधी के अद्भुत विचार Mahatma Gandhi famous quotes in hindi
जिंदगी में डर को अनावश्यक स्थान देना
कई बार हम अपनी जिंदगी में डर को इतना स्थान दे देते हैं कि हमारे पास अच्छे कामों के लिए जगह ही नहीं बनती जो काम करेगा गलती उससे ही होगी वही असफल होगा जो काम ही नहीं करेगा जो ट्राई ही नहीं करेगा उससे गलती कहां होगी उसको सफलता नहीं मिलेगी अगर हम डर की वजह से अपने आप को आगे नहीं बढ़ने दे रहे तो हम अपने साथ ठीक नहीं कर रहे हैं
life lessons to teach
दूसरों को आनंद लेते अपनी यादों में खो जाना
कई बार जिंदगी में हम ऐसे लम्हों से गुजरे होते हैं कि जब हम सामने वाले को उसकी जिंदगी का आनंद लेते देखते हैं तो हम अपनी यादों में कहीं गुम जाते हैं और यह सोच लेते हैं कि हम आज कहां से कहां पर आ गए तो यह भी एक वजह है कि हम महफिल में होते हुए भी महफिल का हिस्सा नहीं बनते
महफिल में जा रहे हैं तो महफिल का आनंद लेना सीखिए तन्हा मत रहिए मुश्किल है पर असंभव नहीं है दूसरों की खुशियों में शामिल होइए
Important Life lessons महफिल में होने पर भी क्या आप तन्हा महसूस कर रहे हैं, अगर आपको ये ब्लॉग बढ़िया लगा है तो अपना फीडबैक जरुर दे और मुझे Youtube चैनल Dr. Renu Arora पर जरुर सब्सक्राइब करे