Hug Day Wishes – आज है जादू की झप्पी का दिन

Hello तो आज है खास Happy Hug Day का दिन, वैसे देखा जाए तो फरवरी के इस  महीने में हमारी नयी जनरेशन के युवाओं को इन्तजार रहता है इस Valentine Week या फिर कहे वैलेंटाइन डे का, इसकी एक ख़ास बात ये है की ये वैलेंटाइन डे मनाने का जो सिलसिला है वो 7 फरवरी से ही शुरू हो जाता है, हर एक दिन को वैलेंटाइन डे तक अलग अलग ख़ास तरीके से मनाया जाता है,इसलिए तो हमारे युवा इस फरवरी के महीने वैलेंटाइन कैलेंडर का इंतज़ार करते है जो की कुछ इस तरह से है

Valentine Calendar 2022 की शुरुआत होती होती है  7 फरवरी 2022 को जिसमे Rose Day मनाया जाता है और आज है 12 फरवरी 2022 यानी की Today is Happy Hug Day, और फिर इसके बाद  13 फरवरी 2022 को है Kiss Day और आखिर में हम सब का  इंतजार ख़तम क्यूंकि 14 फरवरी 2022 को है Valentine Day

 

वैलेंटाइन वीक का छठा दिन हग डे होता है। इस दिन लोग अपनों को गले लगाकर उन्हें दिलासा देते हैं। कभी-कभी जब शब्द किसी भावना या जटिल स्थिति की व्याख्या नहीं कर सकते हैं, तो गले लगाने से समस्या का समाधान हो सकता है। आखिरकार, एक बड़े गर्मजोशी से गले मिलने से बेहतर भविष्य के बारे में भावनात्मक दरार, संदेह या चिंता को भी ठीक करता है

Happy Hug Day Wallpaper : Click here 

 

Hug Day Wishes

1. A Hug might be a simple gesture,

But It feels amazing, when Its you hugging me

Happy Hug day to you

 

2. Feel the presence of love

wrapped up within a hug 

wishing you a special jaadu ki jhappi 

 

Hug Day Shayari

 

3. Hugging is a silent way of saying

You Matter to me

 

4. A hug  is handshake from the heart

So always remain close to my heart

 

Hug Day Status

 

5. Before valentine’s day, 

I want to put my arm around you

and share a hug because of that

what bring us closer

 

Happy Hug Day Quotes

 

6. Hey, No matter where you are

I will always find my way to hug you tight 

and shower you to my kisses

I Love only you

Happy hug day

 

Hug Day Quotes in Hindi 

 

7. तेरी बाहों में मेरी जिंदगी 

मेरी जन्नत हो गयी 

सारी की सारी दुनिया 

जैसे खुबसूरत हो गयी 

 

8. कैसे कहूँ की अपना बना लो मुझसे 

बाहों में अपनी समा लो मुझे

बिन तुम्हारे एक पल भी कटता नहीं 

आकर मुझसे मुझी को चुरा लो 

 

9. जब तू अपनी बाहों में ले लेती है मुझे 

ये जमी भी चाँद से बेहतर नजर आती है मुझे 

 

10. कोई कहे इसे जादू की झप्पी 

तो कोई कहे इसे प्यार 

मौका है खुबसूरत 

आ गले लग जा मेरे यार 

 

11. एक ही तमन्ना अब एक ही आरजू 

बाहों की पनाह में तेरी, सारी जिंदगी गुजर दूँ 

 

12. दूर थे तुमसे तो लगती थी हर ख्वाहिश अधूरी 

अब तो तमन्ना है बाहों में कट जाए जिंदगी पूरी 

 

Gyaan Ki Baatain In Hindi – ज्ञान की बातें

 

Promise Day Quotes for love – Promise day 2022