How to Welcome The Guest – मेहमानों का स्वागत कैसे करे

How to Welcome The Guest – मेहमानों का स्वागत कैसे करे

नमस्कार मैं डॉ रेनू अरोड़ा, आज फिर आई हूँ कुछ नए विचार लेकर, कुछ नयी भावना लेकर, उम्मीद करती हूँ की आप सब अच्छे से होंगे, आप और आपके परिवार में खुशियों का आगमन होता होता रहे और तरक्की के नए नए रास्ते आपकी जिंदगी में हमेशा खुलते रहे, वैसे दोस्तों आपको मेरे ब्लॉग कैसे लगते है, आप अपना फीडबैक जरुर दे, ये जरुरी नहीं की फीडबैक अच्छा ही हो, अगर आप को लगता है की कही कुछ कमी है तो भी हमे बताये ताकि हम उन चीजों पर सुधार कर के इस ब्लॉग को और बेहतर बना दे 

आज के इस ब्लॉग में बात होगी की कैसे मेहमानों का स्वागत किया जाए, कैसे एक अच्छे मेजबान बने, अपने गेस्ट का स्वागत कैसे करे बढ़िया से, मेहमाननवाजी बढिया तरीके से कैसे करे, इन सब पर आज खास बात करे और आपको टिप्स बतायंगे की how to welcome the Guests, तो देर किस बात की चलिए शुरू करते है 

How to be a good guest

देखिये मेहमान भगवान का रुप होते है, तो ऐसे में घर में आने वाले भगवान यानी मेहमान का कैसे स्वागत करते है, गर्मजोशी से मेहमानों का स्वागत करना एक मूल मंत्र है, मेहमान बन कर जाना आसान है लेकिन तारिफ की बात होगी जब आप एक अच्छे मेजबान बन जायेंगे और हर कोई बस आपकी hospitality की तारीफ़ करेगा

How to be a good host

वैसे तो हर कोई अपनी लाइफ में बिजी होता है लेकिन पुरे हफ्ते काम करने के बाद, थकान के बाद एक रविवार ही ऐसा होता है जिसका इंतजार होता है की हम अब आराम करेंगे रेस्ट करेंगे,लेकिन अचानक से मेहमान आ जाए तो लगता है की आज तो छुट्टी ख़राब हो जाएगी ऐसे में उत्साह तो खत्म हो जाता है और परेशानी ज्यादा लगती है, लेकिन ऐसा नहीं करना है 

कुछ ऐसे करे मेहमानों का स्वागत

मेहमानों का स्वागत हमेशा मुस्कान से करिए ताकि उन्हें भी अच्छा लगे, यूँ मुह लटका कर स्वागत करेंगे तो आपके मेहमान आपके चेहरे को देखकर ही समझ जायंगे की इन्हें हमारा आना अच्छा नहीं लगा, इसलिए पूरे परिवार को चाहिए की ख़ुशी ख़ुशी से मेहमानों का स्वागत करे 

अगर आप एक मेहमान है तो हमेशा मेजबान को पहले बता कर जाए ताकि वो मेहमान नवाजी के लिए पहले से तैयारी कर सके, साफ सफाई से लेकर खाने पीने तक हर चीज़ की तैयारी करनी पड़ती है, अगर आप बिना बताये जायेंगे तो आपको भी परेशानी होगी लेकिन आपके मेजबान को दुगनी परेशानी बढ़ जायेगी 

अच्छे मेजबान कैसे बने 

कुछ मेहमान आते है और उसी दिन या कुछ घंटो में चले जाते है वही कुछ मेहमान आते है लम्बे समय के लिए तो ऐसे में क्या करे, यहाँ आपको पहले से पता होता की आपके मेहमान कुछ दिन रहेंगे तो आप सब से पहले प्लानिंग कर ले, उनके पसंद नापसंद के बारे में जाने, उनके रूम की साफ़ सफाई , खाने में उन्हें क्या पसंद है ये सब पहले से प्लानिंग कर ले

अच्छे मेहमान कैसे बने 

अब अगर मेहमान आया है तो उनके साथ समय भी बिताना जरुरी है ताकि उन्हें यहाँ आकर अकेला अकेला सा महसूस न हो, ऐसे में लेडीज को चाहिए को वो अगर घर में है तो किचन में रहकर ही टाइम जाया न करे बल्कि मेहमानों के साथ भी बैठे,अगर मेहमानों के साथ बच्चे है तो आपको और भी ज्यादा उनका ध्यान रखना होगा, मेहमान के रूम में अलग से बास्केट रख दे ताकि बच्चो के जो कपडे गंदे हो जाए वो उसमे डाल दे और आसानी से बाद में छांट के धो सके 

मेहमानों के आने बाद आपको अपने पहनावे पर भी ध्यान देना होगा, उनके सामने डिसेंट और गरिमामय कपड़े पहने तो ठीक रहेगा और आपको खुद भी अच्छा लगेगा

मेहमाननवाजी का करे सम्मान

वही अगर आप खुद मेहमान है तो मेजबान के काम-काज में जरुर साथ दे, कई बात ऐसा होता है की मेजबान आपकी सेवा के लिए पूरा दिन व्यस्त रहता है,कभी रसोईं में, कभी साफ सफाई में, और मेहमान लोग ऐसे रहते है जैसे की वो उस घर के मालिक हो, ऐसे  में अच्छे मेहमान बने, और उनकी हेल्प करे, अगर आप के साथ बच्चे है तो उनका ध्यान भी आप खुद रखे ताकि मेजबान पर ज्यादा बोझ न पड़े 

आज आप अगर मेहमान है तो कल आपको भी मेजबान बनना पड़ेगा तो ऐसे में अच्छे मेहमानों के गुण अपनाये और अच्छे मेजबान भी बने, और मेजबान के घर को अपना घर समझ कर वहा आराम से रहे लेकिन उनकी हेल्प करे, अपने रूम को खुद साफ करे,अपने कपड़ो को खुद धो ले, घर के काम काज में साथ निभाए और मेजबानो के काम काज में, उनके खाने में ज्यादा नुक्स मत निकाले

Happy Married Life शादीशुदा जिंदगी को बेहतर बनाने के टिप्स

 

How to Welcome The Guest – मेहमानों का स्वागत कैसे करे