How to speak confidently-अच्छा बोलना कैसे सीखे

How to speak confidently-अच्छा बोलना कैसे सीखे

नमस्कार दोस्तों, कैसे है आप सब, गर्मी के मौसम उम्मीद करती हूँ की आप अपना और अपने परिवार का अच्छे से ध्यान रख रहे होंगे और ध्यान रखे की छोटे बच्चो का तो खास ध्यान रखना है क्यूंकि बच्चे हमेशा बाहर खेलने की जिद्द करते है, उन्हें प्यार से समझाया करे और शाम जब सूरज की गर्मी शांत हो तभी बच्चे को बाहर खेलने दे, वैसे आज के इस ब्लॉग में हम आज खास टॉपिक लेकर आये है जिसमे हम बात करेंगे की कैसे How to speak confidently-अच्छा बोलना कैसे सीखे 

देखिये अच्छा बोलने की कला सबके पास होना जरुरी है, इंसान के अच्छे होने और संस्कारी होने के लिए उसकी बोल वाणी में मिठास होना  बहुत जरुरी है, इसके लिए आप को बहुत मेहनत भी करनी जरुरी है, अब आज के ब्लॉग में हम इसी विषय पर आप बताएँगे कुछ शानदार टिप्स जो काफी हेल्प करेंगे की आप अच्छा बोलना सीख जाये 

अच्छा बोलने के लिए शानदार टिप्स

1. शब्दों का सही चुनाव 

अगर आप भी अच्छा बोलना सीखना चाहते है तो इसके लिए आपको सबसे पहले अपने शब्दों का सही चुनाव करना होगा, अगर आप सही चुनाव करेंगे तो आपके लिए अपने आप को, अपनी कही हुई बातों को कहना काफी आसान हो जायेगा, आप को सिर्फ अच्छे और पॉजिटिव शब्दों का चुनाव करना है और बुरे शब्दों को चुनाव नहीं करना है ताकि किसी का दिल ना दुखे 

 

2. सेल्फ कॉन्फिडेंस है बहुत जरुरी 

देखिये जब भी आप किसी से बात करे फिर वो चाहे सामने हो या फिर फ़ोन पर, हमेशा अपने ऊपर विश्वास रखे, देखिये स्पीकिंग में अक्सर ऐसा होता है की आप बोलते बोलते कही अटक जाते या रुक जाते है कारण है की आप का कॉन्फिडेंस लेवल उस समय ब्लड प्रेशर की तरह डाउन हो जाता है जिसकी वजह से आप एक दम से भूल जाते है 

 

3. किसी चीज का रट्टा मत लगाये 

अच्छा बोलने की कला आपके आत्मविश्वास के ऊपर है, कई बार अगर आपको किसी मचं पर बोलने जाना है तो उस समय जो आपके नोट्स होंगे उसे समझने की कोशिश करे ना की उस का रट्टा लगाना है, क्यूंकि इस रट्टे की वजह से आपको बोलने में दिक्कत आएगी और आप बोलते बोलते कोई लाइन भूल गए तो समझो सब कुछ भूल गए 

 

4. गुस्से से रहे दूर 

अच्छा बोलना आपका, आपको सोसाइटी में एक अलग पहचान दिलवाता है, अच्छा बोलना चाहते हो तो एक राज की बात है की आप गुस्सा करना छोड़ दे, क्यूंकि ये बात तो तय है की गुस्से में जुबान से फूल नहीं झड़ते बल्कि गुस्से से तो आपके कहे हुए शब्दों से दिल के साथ साथ रिश्ते भी टूट जाते है, और फिर ये पूरी उम्र आप को परेशान करते रहेगे, की काश उस दिन गुस्से में जुबान पर काबू रख लेता 

 

5. रोज़ नए नए शब्द सीखे 

अच्छा बोलना सीखना चाहते हो तो आपको रोज़ रोज़ नए शब्दों को सीखना जरुरी है इससे आपकी स्पीकिंग में चार चाँद लग जायेंगे, आप इसके लिए किताबों का सहारा ले सकते, आपके पास डिक्शनरी भी आपकी सहायता कर सकती है वरना इन्टरनेट तो आपके पास है गूगल सर्च करे और कॉन्फिडेंस के लिए आप आईने के सामने स्पीकिंग करे इससे आपको फायदा मिलेगा 

 

Zindagi Ke Upar Shayari-जिंदगी के ऊपर शायरी

 

Healthy Tips : Office में रखे अपनी सेहत का ख्याल