How to motivate yourself – खुद को मोटीवेट कैसे करे

How to motivate yourself – खुद को मोटीवेट कैसे करे

नमस्ते दोस्तों, आप सब का स्वागत करती हूँ अपने इस ब्लॉग में, एक बार फिर आपके साथ हाज़िर हूँ एक नए फ्रेश टॉपिक के साथ और आज का टॉपिक बेहद खास है, आज हम बात करेंगे की How to motivate yourself – खुद को मोटीवेट कैसे करे, जीवन में बहुत सारे उतार चढ़ाव आते है, हमारी लाइफ कई बार ऐसे मुकाम पर होती है जहां पहुँच कर हमारा मनोबल जवाब दे जाता है, हमारी सोच में ऐसी नकरात्मक विचारो का समावेश हो जाता है की हम ये निर्णय लेने में असमर्थ हो जाते है की आगे बढ़े या यही रुक जाए, मतलब हार मानकर अब आगे बढ़ने का क्या फायदा 

इसलिए तो कहते है की खुद को मोटीवेट करने की कला आपको आ गयी तो आपको जिंदगी में सफलता पाने से कोई नहीं रोक सकता है, आपकी लाइफ पर आपका अधिकार है और इसे आप अपने ढंग से जीना जान गए तो आपकी लाइफ में बस खुशियाँ ही खुशियाँ रहने वाली है तो यहाँ आपके लिए कुछ शानदार टिप्स लेकर आई हूँ जिससे आपको मदद मिलेगी खुद को मोटीवेट करने में, खुद को प्रेरित करने में 

1. खुद पर विश्वास करना सीखे 

लाइफ में अगर आप खुद पर विश्वास करना सीख गए तो समझ ले की आपकी लाइफ पूरी तरह से मोटीवेट रहेगी, हमने कई बार देखा है की हम सब कई बार कोई मुश्किल कम करते है तो खुद पर विश्वास नहीं रख पाते जिससे हमारा हौंसला नीचे ही रहता है और इस कारण की वजह से हम अपने काम को पूरा नहीं कर पाते है 

2. अपने जीवन का लक्ष्य बना कर रखे 

जीवन में बहुत बार होता है की हम हर बार, हर साल अपने लक्ष्य को बदलते रहते है जिसकी वजह से सफलता को आने में समय लग जाता है इससे पहले है की आप अपना एक लक्ष्य बना कर रखे, ताकि आप उस काम कर सके, जीवन में एक लक्ष्य होगा तो आप उसपर सही ढंग से फोकस कर पाओगे 

3. नकरात्मक लोगों से दूर रहे 

आपके जीवन में बहुत से दोस्त होंगे, साथी होंगे और रिश्तेदार होंगे, इनमे से कुछ आपको सकरात्मक सलाह देंगे तो कुछ आपको नकरात्मक सलाह देंगे, बस आपको इन नकरात्मक लोगो से दूर रहना है ये वही लोग है जो आपके मुह पर तो मीठे बन कर रहेंगे लेकिन पीठ पीछे आपको हर हद तक नीचे गिराने की फ़िराक में लगे रहेगे, खुद को मोटीवेट रखना है तो इनसे दूर रहे 

4. जो काम मिले उसे जरुर पूरा करे 

एक बात याद रखना की लाइफ में कोई भी काम बड़ा या छोटा नहीं होता बस वो गलत नहीं होना चाहिए, ऐसे में अगर आपको कोई काम दे या आपका अपना कोई काम हो तो उसे पूरा समाप्त करे, ऐसा नहीं की उसे आधा अधुरा छोड़ दे, एक सकरात्मक व्यक्ति की यही पहचान होती है वो हर कम को पूरा करता है 

5. हार कभी ना माने 

कई बार हमारे जीवन में ऐसे पल आते है की हम जल्दी हार मान जाते है, फिर वो चाहे कोई भी कारण हो ऐसे में हम अगर खुद को मोटीवेट रखे तो कोई भी हमें हरा नहीं सकता, कभी भी अपने जीवन में हार मत माने, सोच जो सकरात्मक रखे 

 

Parenting Tips – बच्चो को ठण्ड सर्दी से कैसे बचाए

 

Health Tips-दूध और शहद पीने के फायदे

 

 

1 thought on “How to motivate yourself – खुद को मोटीवेट कैसे करे”

Comments are closed.