How To Express Your Feelings – कैसे करे प्यार का इजहार

How To Express Your Feelings – कैसे करे प्यार का इजहार

नमस्कार दोस्तों, आप सब का स्वागत करती हूँ एक बार फिर से अपने इस ब्लॉग में, जहाँ रोजाना आपके लिए लाती हूँ नयी नयी इनफार्मेशन, नए नए टिप्स आपकी लाइफ के लिए फिर वो चाहे आपके हेल्थ से रिलेटेड हो, एजुकेशन से रिलेटेड हो, परिवार से रिलेटेड हो, आपकी जॉब से  या फिर ब्यूटी से, यहाँ इस ब्लॉग में आकर आपको हर तरह के आर्टिकल मिल जायेंगे जिससे आपको ज्ञान तो मिलता ही है साथ ही साथ उस ज्ञान का सदुपयोग भी आपको करना बताया जाता है 

वैलेंटाइन डे आने वाला है, फिलहाल तो वैलेंटाइन वीक चल ही रहा है, आप भी तैयार होंगे पार्टनर के लिए कुछ स्पेशल करने के लिए तो बस आज इसी बात पर कुछ स्पेशल टिप्स आपके लिए लायी हूँ की आप कैसे प्यार का इजहार कर सकते है अपने किसी ख़ास के लिए, जिससे आप प्यार तो बहुत ज्यादा करते है लेकिन कई बार ऐसा होता है की आप अपने दिल की बात बयाँ नहीं कर पाते और बस अन्दर ही अन्दर उस प्यार को दबा लेते है, तो इस वैलेंटाइन आपके पास मौका है अपनी फीलिंग्स को एक्सप्रेस करने का, और वैसे ये जरुरी नहीं की सिर्फ वैलेंटाइन डे के दिन को ही आपको propose करना है या प्यार का इजहार करना है इसके लिए आप कोई भी बढ़िया दिन चुन सकते है 

प्यार का इज़हार करने के टिप्स

देखिये प्यार एक ऐसी फीलिंग है जिसका सीधा कांटेक्ट दिल से होता है, ऐसे में अगर आप अपने पार्टनर को दिल से अच्छा महसूस करवायंगे तो आपके प्यार में एक सुकून दिखेगा, लेकिन ये सब होगा कैसे, देखिये कोई भी हो फिर चाहे गर्ल या बॉय, हर कोई सबसे पहले आपसे यही उम्मीद करता है की आप उसकी केयर करे, उसकी हर बात का ध्यान रखे जो उसे अच्छी लगती हो, उसे क्या पसंद है क्या पसंद नहीं है ये सब, केयर करोगे तो आपके पार्टनर को अपना अपना सा लगेगा तो बस एक दिन आपका पार्टनर खुद ही प्यार का इजहार कर बैठेगा आपसे,लेकिन केयर को ज्यादा ओवर केयर मत कर बैठना,क्यूंकि ये आपके लिए और आपके प्यार के लिए सही नहीं होगा

जब दो दिल मिलते है तभी प्यार होता है, ऐसे में कभी भी किसी की साथ जबरदस्ती मत करे, एक तरफ़ा प्यार करना तो ठीक है लेकिन उस चक्कर में दुसरे को हर्ट करना बिलकुल भी ठीक नहीं है,प्यार फीलिंग से बंधा होता है और याद रखे कोई दिल से प्यार करेगा तो ही उस प्यार को नाम मिलेगा 

प्यार में स्पेशल फील करवाए 

प्यार का इज़हार करने के लिए अपने पार्टनर को स्पेशल फील करवाए, इसके लिए आपको अपना समय देना होगा उसे, देखिये समय की बात करे तो आज कल सबसे ज्यादा, ब्रेकअप झगड़ें प्यार में इसी वजह से होते है, तो अगर आप जितना अच्छा समय व्यतीत करेंगे अपने पार्टनर के साथ तो आपका प्यार का इजहार तो आटोमेटिक ही हो जायेगा 

एक दुसरे के मूड को समझे ( Understanding In Love )

देखिये अगर प्यार में understanding नहीं होगी तो आपका प्यार एक दिन बिखर जायेगा, प्यार का इजहार करने से पहले अगर आप पार्टनर के साथ टाइम स्पेंड कर रहे है तो दोनों की understanding मजबूत जरूर कर ले, कई बार ऐसा होता है की आप या आपका पार्टनर अन्दर से परेशान हो या फिर उस समय मूड ऑफ तो ऐसे में उन्हें समझे,  ना की अपनी हर बात, हर काम उन पर थोपे, प्यार का मतलब ये नहीं है की बस 24 घंटे प्यार ही प्यार करना है, एक दुसरे के फीलिंग्स को समझे, सुख से ज्यादा दुःख के साथी बने, एक दुसरे के मूड को समझे तो यकीं माने आपका प्यार कभी कोई तोड़ नहीं पायेगा 

पार्टनर की पसंद और नापसंद का रखे ख्याल ( love tips in hindi )

आज कल ये बहुत हो गया की प्यार में प्यार को ही  जबरदस्ती थोपा जाता है, एक दुसरे की पसंद और नापसंद का तो ख्याल ही नहीं रखा जाता है, अगर आपके पार्टनर को कोई खास चीज़ पसंद ही नहीं और आप उससे जबरदस्ती करेंगे पसंद करने की तो यहाँ प्यार ख़तम होने की कगार पर है, जैसे की कोई गिफ्ट ले लीजिये या फिर कोई खाने की आइटम, कभी मूवी पसंद की नहीं लगी लेकिन मन को मार कर देखने जा रहे है, इसलिए अगर आपके पार्टनर को लगेगा की आपको उसकी फिक्र है, ख्याल है, पसंद नापसंद का पता है तो आपके लिए प्यार का इजहार करने में देर नहीं लगेगी क्यूंकि दिल का कनेक्शन सीधा दिल से होगा 

 

Valentine’s Day Special Shayari Video

 

Best Quotes in Hindi – Motivational Hindi Quotes