How to become rich and successful – कैसे बने अमीर और सफल इंसान
नमस्ते दोस्तों, आप सब का स्वगात है मेरे इस ब्लॉग में, दोस्तों दिसम्बर का ये महिना आ चुका है और ये दस्तक दे रहा है नये साल की, यानी की अब हम 2022 से सीधा 2023 की और कदम रखने वाले है, दोस्तों हर साल हम ये कसम खाते है की इस साल में कुछ अच्छा करेंगे कुछ नया करेंगे, जीवन में कामयाब होंगे, जीवन की एक उम्मीद रख कर बैठ जाते है की सफलता अपने आप आएगी और हम आसानी से अपने आप अमीर बन जायेंगे और वो भी बिना कोई मेहनत किये, लेकिन ऐसा अगर होता तो शायद आज हर एक इंसान सफल होता और अमीर होता, पूरा दिन घर में फ्री बैठ कर आप इतना कुछ हासिल नहीं कर सकते , इसलिए आज के इस ब्लॉग में मै आपके लिए कुछ खास लेकर आई हूँ, जिसमे हम जानेगे की How to become rich and successful – कैसे बने अमीर और सफल इंसान
अगर आपको भी लाइफ में अमीर बनना है और लाइफ में सक्सेस पानी है तो इसके लिए कुछ टिप्स है आप सब के लिए, जो आपकी लाइफ में बुरी सोच को दूर करेगा और आपको आगे बढ़ने की प्रेरणा देगा ताकि आप मेहनत करे इसके सफलता और बहुत सारा पैसा आप आसानी से कमा पाए तो फिर देर किस बात की चलिए शुरू करते है इस ब्लॉग में कुछ शानदार टिप्स के साथ ताकि आप भी सफलता को टच कर सके और आगे बढ़ सके
1. लाइफ में hobbies जरुर रखे
देखिये हम से बहुत सारे लोग ऐसे है जो अपनी लाइफ को बोरिंग बना कर रखते है, उनकी लाइफ में किसी तरह की एनर्जी नहीं होती क्यूंकि लाइफ के फ्री टाइम में उनके पास करने को कुछ नहीं होता, और वो इस कारण से की उन्होने कोई हॉबी नहीं बना रखी लाइफ में, पर अगर आपको कामयाब और सफलता पानी है तो इसके लिए लाइफ में हॉबी जरुर रखे अपने पास, चाहे वो लिखने की हो, कुछ सीखने की हो
2. पूरा दिन टीवी और मोबाइल में बिजी रहना
जीवन में सफलता पानी है और कामयाब होना है पैसे कमाने में तो एक बाद याद रखना की आपको जो टाइम मिला है उसका सही इस्तेमाल करना सीख लो, अगर आप पूरा दिन बस टीवी देखते रहते है और बस मोबाइल में घुसे रहते है तो ये चीज़ आपको गरीबी की तरफ ले जायेगी और ये मत समझना की आप इससे बैठे बैठ अमीर हो जाओगे
3. दुसरो को हर बात में दोष देना बंद करे
अक्सर यही देखा गया है की जब आप आलसी हो जाते है और कोई काम करना पसंद नहीं करते है तो आप इन सब का दोष दुसरो को देना शुरू कर देते है, और हैरान बात करने है की कई तो अपनी कमी को छुपाने के लिए अपने परिवार पर दोष लगा देते है की ये सब उनकी वजह से हुआ है, तो ऐसा मत करे अगर आपको कामयाब और सफल बनना है
4. कम्फर्ट जोन से बाहर निकले
जीवन में अगर आप को माता पिता सपोर्ट कर रहे तो इसका मतलब ये नहीं की आपको अब पूरी लाइफ कुछ करने की जरुरत नहीं, जीवन में अगर आपने सोचा है की कामयाब होना है और और बहुत सारा पैसा कमाना है तो अपने कम्फर्ट जोन से बाहर निकलिए और बाहर की रियल लाइफ में कदम रखे, मेहनत करे और कामयाब बने
5. नेगेटिव सोच को दूर करे और पॉजिटिव सोच रखे
एक चीज़ तो है की हम इंसान लाइफ में बुरी सोच को जल्दी धारण कर लेते है, अच्छे होते हुए भी आप सब नेगेटिव सोच में चले जाते है, देखिये ये सब होता क्यों है क्यूंकि हम लोग हर चीज़ शार्टकट में पाना चाहते है फिर वो चाहे सफलता हो या फिर रिच बनना हो, लेकिन अगर आप नेगेटिव सोच और नेगेटिव लोगो से दूर रहेंगे तो आप जल्दी ही सफलता के मुकाम को हासिल कर सकते है
Cyber Safety Tips -ऑनलाइन लेन देन करते समय बरते ये सावधानिया
Parenting Tips – जानिये कैसे बनाये बच्चो को कॉन्फिडेंट