How to be smart & attractive-खुद को attractive कैसे बनाये

How to be smart & attractive-खुद को attractive कैसे बनाये

नमस्कार दोस्तों, कैसे है आप सब, दोस्तों आप सब के लिए एक खास ब्लॉग लेकर आई हूँ जिसमे आप जानेगे की How to be smart & attractive-खुद को attractive कैसे बनाये, देखिये लाइफ हमारी अब ऐसी हो चुकी की सब कुछ मॉडर्न हो चुका है, हमारा वर्ल्ड वैसे तो अब डिजिटल हो चुका है लेकिन फिर भी हर कोई डिजिटल नहीं बन पाया, अभी इसमें टाइम लगेगा, दोस्तों वैसे तो हम सब अपनी लाइफ में यही चाहते की हर कोई तारीफ़ करे आपकी, आपकी personality की, आपके के smart होने की, आपकी एजुकेशन की या फिर कहे ओवरआल बस आपकी तारीफ़ हो 

लेकिन सवाल ये है की आज कल इस इस भागदौड़ की लाइफ में हम अपने आप को कैसे smart बनाये, कैसे हम attractive लगे की हर कोई बस देखता रह जाए, तो इसके लिए अब ये काम बैठे बैठे तो होगा नहीं, इस सब के लिए आपको मेहनत तो करनी पड़ेगी, लेकिन घबराए मत, इस ब्लॉग में आपके लिए कुछ टिप्स लेकर आई हूँ जिससे आपको काफी फायदा होगा तो देर किस बात की चलिए शुरू करते है इस ब्लॉग को और जानते है की कैसे smart बने और attractive बने 

 

1. खुद को रखे फिट और सेहतमंद 

देखिये अगर आप भी सबसे तारीफ़ पाना चाहते है और ये भी चाहते की आपकी personality सबके सामने निखर कर आये तो इसके लिए सबसे पहले खुद को फिट रखना बहुत जरुरी है, आप जितना खुद को फिट और सेहतमंद रखेगे, आपकी लाइफ इससे और भी अच्छी हो जायेगी क्यूंकि जो व्यक्ति फिट उअर सेहतमंद रहता है उसके चेहरे का निखार अलग ही दिखता है, तो फिर देर किस बात की खुद को फिट रखे और स्वस्थ रहे 

 

2. लोगो से बेहतर तालमेल बना कर रखे 

लाइफ में हमेशा एक चीज़ हमेशा से बताई जाती है बड़े बुजुर्गो द्वारा की कभी भी अकेले समय व्यतीत मत करे, इससे बेहतर है की लोगो के बीच में जाए, उनके साथ बैठे, उनसे बात करे, खास कर बड़े बुजुर्गो से मिले तो उनसे आपको लाइफ के अनुभवों का पता चलता है, और ये चीज़ आपको ज्ञान भी देती है, इससे भी आपकी personality में चार चाँद लग सकते है,और लोगों के साथ जितना रहेगे, आपके ज्ञान को देख कर वो आपको भी smart और attractive मानेगे 

 

3. अहंकार और गुस्से से दूर रहे 

अगर आप चाहते है की आपकी personality में चार चाँद लग जाए और हर कोई बस आपकी तारीफ़ करता रह जाए तो इसके लिए आपको एक खास क्वालिटी अपने अन्दर लानी होगी और वो ये है की आप अपने अहंकार और गुस्से से दूर रहे, आपका अहंकार और गुस्सा आपको कभी भी आगे नहीं बढ़ने देगा और इसकी वजह से सोसाइटी में आपकी एक अलग और गलत छवि बनेगी,इसलिए आपके लिए ये बेहतर होगा की अंहकार और गुस्से से दूर रहे 

 

4. विनम्र और शांत रहे 

लाइफ में आप जितना विनम्र और शांत रहेगे, आपको उतना अच्छा फल मिलेगा, आपकी लाइफ में सब आपके अच्छा व्यव्हार का ही गुणगान करेंगे और ये सब तब होगा जब आप शांत रहेगे और सबके साथ विनम्र रहेगे, ऐसा करने के लिए आपको दिल और दिमाग के बीच में संतुलन रखना होगा, जीवन के यही सबसे बड़ी सीख है की आप की personality तभी बनेगी जब आपका व्यवहार सबके साथ सौहार्दपूर्ण रहेगा तो इसे जीवन में जरुर अपनाये 

 

5. ज्ञान होना है बहुत जरुरी 

ज्ञान बिना जीवन में सब अधुरा है, ज्ञान होगा तो आप चार लोगों के बीच में बैठ कर उनके समक्ष अपनी बात रख सकते है, और इसी वजह से लोग जान जायेगे की आपको ज्ञान बहुत है और बस फिर आपकी personality अपने आप बन जाएगी और लोग फिर हर पल आपसे बात करने के लिए आयेंगे, लोग आपकी तारीफ़ तो करेंगे ही और आपको हमेशा याद भी रखेगे जब भी कही आपकी बात होगी सोसाइटी में, तो फिर देर किस बात की, अपने ज्ञान को बढ़ाये 

 

Cyber Fraud हो जाये तो तुरंत करे ये नंबर डायल -बच जाएगी आपकी कमाई

 

Jeevan Ke Vichar In Hindi – जीवन के विचार हिंदी में