Home Made Facials के समय रखे ये ख़ास सावधानियां
नमस्कार, आप सब का एक बार फिर से स्वागत है मेरे इस ब्लॉग में, आज के इस ब्लॉग में आपको बताउंगी की आप कैसे home made facial kit या face massage के समय किस किस तरह से सावधानिया रखनी जरुरी है
आमतौर पर इस भागदौड़ की जिंदगी में हमारे पास इतना टाइम होता नहीं की हम अपने चेहरे की सुन्दरता बरक़रार रखने के लिए ब्यूटी पार्लर जा पाए, महिलाओ के लिए तो आज कल फेस्टिव सीजन में घर की साफ़ सफाई का बोझ पड़ चूका है, जिसकी वजह से उनके पास टाइम ही नहीं है की वो अपने फेस की सुन्दरता का सही तरीके से केयर कर सके
ऐसे में ज्यादातर महिलाये घर में ही Home-made Facials For Healthy And Glowing Skin के लिए प्रयास करती है जिसमे homemade facial scrub या फिर homemade facial mask का उपयोग किया जाता है पर natural facial at home के लिए आपको कुछ सावधानिया भी रखनी पड़ेगी
Home Made Face Massage
अधिकतर हम घर में फेस मसाज पर ज्यादा जोर देते है लेकिन इसके सही तरीके का इस्तेमाल नहीं करते, फेस मसाज हमें हल्के हाथो से धीरे धीरे करनी चाहिए और हमेशा मसाज ऊपर से नीचे की तरफ करनी चाहिए वो भी दस मिनट तक ही, और एक ख़ास बात सिर्फ चेहरे पर ही नहीं बल्कि गले की भी मसाज जरुर करे
Home Made Scrub
होम मेड स्क्रब का इस्तेमाल करते समय हमेशा ध्यान रखे की चेहरे की स्किन पर जोर जबरदस्ती ना करे मतलब स्किन को जोर से न रगने और घिसे, और कम से कम दस दिन या एक हफ्ते में एक बार ही स्क्रब का इस्तेमाल करे, oily skin के लिए या dry skin के लिए ये सावधानिया जरुरी है
Steam facial kaise kare
Face skin के लिए स्टीम भी बहुत जरुरी होती है लेकिन इसका सही इस्तेमाल कैसे करना है वो बहुत ही कम लोग जानते है, नार्मल स्किन पर स्टीम लेते समय उसमे गेंदे के फूल या गुलाब की पंखुड़िया डाल ले जिससे भाप की तेज तपिश चेहरे को न लगे, अगर ड्राई स्किन है तो स्टीम डायरेक्ट न ले, चेहरे पर गरम पानी में तौलिये को डीप करके फेस पर हल्के हल्के लगाये
तो ये थे कुछ beauty care home made tips, जो आपके लिए काफी फायदेमंद साबित होगे.Home Made Facials के समय रखे ये ख़ास सावधानियां
Natural Beauty Tips For Face चेहरे पर चमक के लिए उपाय