Home Hacks 5 Tips कैसे बनाये घर को इको फ्रेंडली

Home Hacks 5 Tips कैसे बनाये घर को इको फ्रेंडली

 

कोरोना महामारी घर में रहते हमें प्रकृति ने बहुत कुछ सिखाया है हमें प्रकृति का सम्मान करना पड़ेगा और अगर हम नहीं किया तो प्रकृति अपना रौद्र रूप दिखाने से नहीं हटेगी हम प्रकृति से कर छेड़छाड़ करेंगे तो प्रकृति कुछ देर तक हमें बर्दाश्त करेगी उसके बाद वह अपना अपना रूप दिखाएगी, Home Hacks टिप्स अपनाकर हम अपने घर को Eco Friendly बना सकते हैं

 

 

1) गाड़ी को पाइप की बजाए बाल्टी में पानी लेकर साफ करें

 

पाइप के जरिए गाड़ी को लोग साफ करना पसंद करते हैं क्योंकि वह जल्दी साफ हो जाती है परंतु इससे पानी की बर्बादी बहुत अधिक होती है पानी की बर्बादी को रोकने के लिए बाल्टी में पानी भरे और पूरी बाल्टी गाड़ी पर डाल दें और स्पोंज से गाड़ी को साफ करें इससे कम पानी में भी गाड़ी चमचमा उठेगी

 

 

2) बिजली की बचत करें इस easy life hacks से 

 

गर्मियों के मौसम में अगर हम कपड़ों को मशीन में स्पेन ना करके सीधा सूखने डाल देंगे तो जल्दी भी सुखगे और स्पिन करने पर जो बिजली खर्च होती है और कपड़ों का नुकसान होता है वह नहीं होगा और प्रेस करने में भी आसानी रहेगी उसमें भी बिजली कम खर्च होगी

 

 

3) RO Waste Water और अन्य वेस्ट वाटर का प्रयोग

 

जब भी हमारो से पानी की बोतल भरते हैं तो उसमें से बहुत सा बेस्ट पानी निकलता है जो हम ऐसे ही पहचाने देते हैं तो आरोप के पाइप से जहां से वेस्ट वाटर निकलता है उसके साथ एक पाइप लगा लीजिए और बाल्टी भरना लगा दीजिए और उस पानी का प्रयोग आप कहीं पर भी कर सकते हैं, इसी तरह से जब हम किचन में आलू  या पास्ता उबलते हैं या तो जो गर्म पानी है वह हम ऐसे ही फेंक देते हैं तो उस पानी को ठंडा करके हम अपने बगीचे में इस्तेमाल कर सकते हैं इससे बगीचे में जो हम पानी का प्रयोग करते हैं उसके बचत होगी

 

 

4) सूती कपड़े का सफाई में प्रयोग home life hacks

 

अक्सर अब हम लोग यूज एंड थ्रो वाली चीजों का प्रयोग करने लगते हैं ऐसे ही घर की साफ सफाई में भी हम लोग सूती कपड़े की जगह टिशू पेपर का इस्तेमाल करने लगते हैं तो हम टिशू पेपर के इस्तेमाल को छोड़कर सूती कपड़े का प्रयोग कर सकते हैं और पेड़ों को बचा सकते हैं क्योंकि सूती कपड़ा आसानी से धुल जाता है

 

 

5) केमिकल का प्रयोग कम से कम करें 

 

घर की साफ सफाई करने के लिए बेकिंग सोडा विनेगर नींबू का रस गरम पानी का अधिक से अधिक प्रयोग करें क्योंकि गर्म पानी से तुरंत सफाई भी हो जाती है बजाय इसके कि हम साफ सफाई के लिए केमिकल द्रव्यों का प्रयोग करें

 

इसी तरह से हम और भी कई easy home hacks हैं जिनको प्रयोग करके घर को इको फ्रेंडली बना सकते हैं जैसे मच्छरों को मारने के लिए शाम को घर में गूगल चला सकते हैं ऐसी का तापमान सामान्य पर सेट कर ले बहुत ज्यादा चीजें फ्रिज में ना जमा करें तो ऐसी छोटी छोटी बातें अपनाकर हम पर्यावरण को भी सुरक्षित रख सकते हैं और अपने आपको भी सुरक्षित रख सकते हैं

Visit My Youtube : Dr Renu Arora

10 Home Decoration Tips कैसे बनाये अपने आशियाने को खूबसूरत