Home care tips कपड़ो पर लगे जिद्दी दागों को हटाने के ये आसन उपाय

Home care tips कपड़ो पर लगे जिद्दी दागों को हटाने के ये आसन उपाय

 

कपड़ों पर लगे दाग निकालना अक्सर मुश्किल ही नहीं कई बार नामुमकिन भी हो जाता है क्योंकि कई बार खाते पीते कुछ लग जाता है कई बात कपड़े इकट्ठे रंगते धुल गए तो एक दूसरे का रंग चढ़ जाता है कई बार लिपस्टिक का दाग लग गया एवं मिट्टी के दाग लगते हैं तो कई बार चाय के दाग लग जाते हैं घर में बच्चे पढ़ने वाले हैं तो स्याही के दाग अक्सर बेडशीट पर या कपड़ों पर देखने को मिल जाते हैं

 

how to remove stain from colored clothes at home 

 

हल्दी के दाग चाय के दाग पसीने के दाग, जंग के दाग कीचड़ के दाग इस तरह के दाग हैं जो हमें समय-समय पर तंग करते रहते हैं और कई बार कपड़ों से उतरते भी नहीं है तो आज कुछ आसान उपाय मैं बता रही हूं जिनसे कुछ दागों से हम काफी हद तक निजात पा सकते हैं

 

हल्दी के दाग

 

रसोई में जब ग्रहणी या काम करती हैं तो अक्सर उनके कपड़ों पर हल्दी के दाग लग जाते हैं जो छूट ने कई बार मुश्किल हो जाते हैं तो अब आप के कपड़ो पर हल्दी का दाग लगे तो दाग पर बेसन का घोल बनाकर लगा दीजिए और थोड़ी देर कपड़े को धूप में रख दीजिए उसके बाद आप इसे साबुन या सर्फ से धो सकते हैं और अगर दाग गहरा है तो नेल पॉलिश रिमूवर का प्रयोग भी कर सकते हैं

 

कीचड़ और मिट्टी के दाग

 

बरसात में अक्सर कीचड़ या मिट्टी के दाग कपड़ों पर लग जाते हैं जो आसानी से नहीं निकलते अगर की छोरियां मिट्टी सूख चुकी है तो पानी और सड़क के घोल को मिलाकर गाढ़ा सा पेस्ट बना लें और दाग पर 5 से 10 मिनट के लिए लगाकर छोड़ दें दाग आराम से निकल जाएगा या फिर आलू उबालकर जो पानी बचता है उसमें दाग वाला हिस्सा छोड़ दीजिए और कुछ समय बाद धो लीजिए

 

लिपस्टिक के दाग

 

अक्सर ग्रहण यों के कपड़ों पर लिपस्टिक के दाग लग जाते हैं तो घर में स्प्रिट हमेशा रखिए या नेल पॉलिश रिमूवर हमेशा रखिए रूई को स्पिरिट या नेल पॉलिश रिमूवर में डिप कर लीजिए और जहां पर लिपस्टिक लगी है वहां पर रगड़ दीजिए और कुछ देर बाद गर्म पानी से सर्फ डालकर धो लीजिए एक बार में लिपस्टिक का दाग जाना मुश्किल है दो-तीन बार में आपका लिपस्टिक का दाग जाएगा

 

स्याही के दाग

 

जिन घरों में बच्चे पढ़ने वाले हैं वह अक्सर स्याही के दाग आपको  देखने को मिलेंगे  अगर स्याही का दाग कपड़े पर लग गया है तो डेटॉल लगा लीजिए और रुई पर लगाकर स्याही वाली जगह पर रगड़ दीजिए उसके बाद कपड़े को दो दीजिए इसके अलावा नींबू के ऊपर नमक लगाकर दाग वाली जगह पर रगड़ दीजिए और कम से कम आधा घंटा छोड़ दीजिए उसके बाद कपड़ों को धो लीजिए

 

चाय के दाग

 

चाय पीते हुए कई बार अक्सर चाय छलक जाती है और कपड़ों पर दाग लग जाते हैं तो कपड़े को गिला कर कर उसके ऊपर बेकिंग सोडा रगड़ दे और आधे घंटे के लिए ऐसे ही छोड़ दें उसके बाद साफ पानी से धो लें या टूथपेस्ट चाय वाली जगह पर कर दें और 15:20 मिनट बाद धो लें तो चाय के दाग निकल जाएंगे

 

पसीने के दाग

 

कई लोगों को पसीना बहुत ज्यादा आता है और उनका पसीना उनके कपड़ों पर दाग छोड़ जाता है खासकर सफेद कपड़ो पर तो पसीने के दाग निकालना मुश्किल हो जाता है तो सफेद कपड़ों से अगर पसीने के दाग निकालने हो तो बेकिंग सोडा और हाइड्रोजन पराक्साइड और पानी को मिक्स करके पेस्ट बना दीजिए और इसे दाग वाली जगह पर अच्छे से रख लें और उसके बाद आधा घंटा छोड़ दें फिर पानी से धो लें

 

जंग के दाग

 

अक्सर कपड़ों पर जंग के दाग भी लग जाते हैं अगर कोई लोहे वाली जगह गीली है तो उस पर जंग आया है और हमने लोहे की तार पर ही कपड़े सूखने डाल दिए हैं तो कपड़ों पर जंग आ जाता है तो ऐसे कपड़ों के लिए आप नींबू का रस दाग वाली जगह पर लगाकर 15 20 मिनट के लिए कपड़ों को धूप में ही छोड़ दें और फिर कपड़ों को सड़क से धो दें जंग के दाग आपके निकल जाएंगे

 

यह कुछ घरेलू उपाय थे जिनसे आप अपने कपड़ों को चमचमाते रख सकते हैं और घर पर ही दाग छुड़वा सकते हैं

Home care tips कपड़ो पर लगे जिद्दी दागों को हटाने के ये आसन उपाय 

Spread the love