Heart touching Status – दिल को छू लेने वाले विचार
नमस्कार आप सभी को, आप सब का बहुत बहुत धन्यवाद मेरे इस ब्लॉग को इतना प्यार देने के लिए, आज के इस ब्लॉग में भी Heart touching Status – दिल को छू लेने वाले विचार लेकर आई हूँ जो आपको बहुत पसंद आयेगे, देखिये जीवन चलने का नाम है और जीवन की गाड़ी हमेशा चलती रहनी चाहिए, जीवन में सुख दुःख का आना तो चलता रहेगा लेकिन आपको किसी भी सिचुएशन में भी खुद को सकरात्मक रहना चाहिए, जीवन के अच्छे विचारो को हमेशा पास रखिये और नकरात्मक चीजों से दूर रहे
तो चलिए जिदंगी को अच्छे तरीके से जीने के रहस्य को जानते है और आगे बढ़ते है लाइफ के नए नए रूट पर , आपके लिए शानदार स्टेटस लेकर आये है जिससे आपको एक नयी एनर्जी मिलेगी और आपको खुद ही अपने अंदर परिवर्तन महसूस होगा, तो देर किस बात की नीचे दिए गए इन दिल को छू लेने वाली बातों को जरुर पढ़े और अगर पसंद आये तो शेयर भी जरुर करे
जिदंगी की अच्छी बातें
1. पानी की बूंद जब समुन्दर में होती है तब उसका कोई अस्तित्व नहीं होता
लेकिन जब वो बूँद पत्ते पर होती है तो मोती की तरह चमकती है
आपको भी जीवन में ऐसा मुकाम हासिल करना है जहाँ मोती की तरह चमको
क्योंकि भीड़ में पहचान दब जाती है
2. धन को बर्बाद करने पर तो आप सिर्फ निर्धन होते हैं,
लेकिन समय को बर्बाद करने पर आप जीवन का एक हिस्सा गवा देते हैं
3. जब थक जाओ तो आराम कर लेना,
लेकिन हार मत मान लेना
4. बीज बिना आवाज के बढ़ता है
लेकिन एक पेड़ भारी शोर के साथ गिरता है
विनाश शोर करता है
लेकिन बढ़ने वाला मौन रहता है
यह मौन की शक्ति है
5. समझ ज्ञान से गहरी होती है
बहुत से लोग आपको जानते होंगें
परन्तु कुछ ही लोग आपको समझते होंगे
6. एक खाली दिमाग को खुले दिमाग में परिवर्तित करना,
शिक्षा का मकसद है
7. अपनी मंजिल का रास्ता दूसरों से पूछोगे
तो भटक जाओगे
क्यूंकि आपकी मंजिल की अहमियत
जितनी आप जानते हो उतनी
और कोई नहीं जानता
8. संस्कारों से बड़ी कोई वसीयत नहीं होती
और ईमानदारी से बड़ी कोई विरासत नहीं होती
9. अगर इंसान को अपने सपनो को सच करना है,
तो पहले उन सपनो को उसे देखना होगा
10. पेड़ की शाखा पर बैठा पंछी
कभी भी डाल हिलने से नहीं घबराता
क्योंकि पंछी डाली पर नही
अपने पंखों पर भरोसा करता है
11. आगे बढ़ने का नाम ज़िंदगी है,
खाने और सोने का नाम ज़िंदगी नहीं
12. आपकी आखिरी गलती ही
आपकी सबसे बड़ी शिक्षक है
13. जिसको जो कहना है कहने दो अपना क्या जाता है..
ये वक्त-वक्त कि बात है, सबका वक्त आता है
14. केवल ज्ञान ही एक ऐसा अक्षर तत्त्व है, जो कहीं भी,
किसी अवस्था और किसी काल में भी मनुष्य का साथ नहीं छोड़ता
15. मौत से बचने का सबसे शानदार तरीका है,
दूसरे के दिलों में जिंदा रहना सीख लो
उम्मीद करती हूँ आपको ये दिल को छू लेने वाले विचार जरुर पसंद आयेंगे तो अपना कीमती फीडबैक देना मत भूले और आप मुझे Youtube Channel Dr.Renu Arora पर भी सब्सक्राइब कर सकते है