Health ID Card बनाये आसानी से और जाने इसके फायदे

Health ID Card बनाये आसानी से और जाने इसके फायदे

नमस्कार दोस्तों, आप सब का स्वागत है इस ब्लॉग में, आज का ये ब्लॉग काफी खास होने वाला है क्यूंकि ये है आपके हेल्थ के काफी फायदेमंद साबित हो सकता है, आज हम बात करने वाले है डिजिटल हेल्थ कार्ड के बारे में, ये हेल्थ कार्ड कैसे बनता है, हेल्थ कार्ड या हेल्थ आईडी के क्या फायदे है, हेल्थ कार्ड ऑनलाइन कैसे बनाये, हेल्थ कार्ड बनाना काफी आसान है और इसे आप आसानी से अपने मोबाइल पर भी बना सकते है 

अभी हाल में ही प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी द्वारा डिजिटल मिशन का शुभारम्भ किया गया था जिसमे हेल्थ सेक्टर को भी पूरी तरह से डिजिटल करने का प्रयास किया गया जिसमे आयुषमान डिजिटल भारत मिशन Ayushman Bharat Digital Mission के अंतर्गत आपको हेल्थ कार्ड बनाकर दिया जाएगा जिसमे आपके स्वस्थ का पूरा डाटा ऑनलाइन रहेगा, कोई भी भारतीय अगर ये हेल्थ कार्ड बनवाता है तो उसका एक डाटाबेस तैयार किया जायेगा, आपके इलाज की हिस्ट्री, आपकी सारी हेल्थ रिपोर्ट्स इसमें अपडेट रहेगी.

हेल्थ कार्ड क्या है, Health ID Card कैसे बनाये 

सबसे पहले बात करते है की Health ID Card कैसे बनाये, Health ID Card को ऑनलाइन कैसे बनाये, तो इसके लिए आप के पास दो तरीके है जिसमे पहले आपको नेशनल डिजिटल हेल्थ मिशन की वेबसाइट https://healthid.ndhm.gov.in/   पर जाना है, वही पर आपको आप्शन आएगा Generate your Health ID, आपको इस पर जाकर क्लिक करना होगा, Health Card apply online

Generate your Health ID पर आप जाकर या तो आधार कार्ड से इसको अप्लाई कर सकते है या फिर आप चाहे तो अपने मोबाइल से भी इसे क्लिक कर सकते है, इसके बाद आपको अपना PHR (Personal Health Records) Address भी बनाना होगा, मतलब आप कोई अपना यूजरनेम बना सकते है जिससे फिर आप इस PHR ID से ही अपना लॉग इन कर सकते है 

Health ID अगर आप  Mobile Number से बना रहे है तो आपको Name, Year of Birth, Gender, Address, Mobile Number देना होगा लेकिन अगर आप Health ID creation कर रहे है आधार कार्ड द्वारा तो आपको  Name, Year of Birth, Gender, Address, Mobile Number, Aadhaar Number का सही डाटा देना होगा 

यही नहीं आप इसे मोबाइल में गूगल प्ले स्टोर पर आधिकारिक मोबाइल एप्प NDHM Health Records पर जाकर भी बना सकते है 

 

Health ID Card बनवाने के फायदे 

डिजिटल हेल्थ आईडी कार्ड की अगर बात करे तो इसमें 4 जरूरी जानकारी रहेगी जिसमे शामिल है  यूनिक डिजिटल हेल्थ आईडी, प्रोफेशनल रजिस्ट्री, हेल्थ फैसिलिटी रजिस्ट्री और इलेक्ट्रॉनिक हेल्थ रिकॉर्ड, जिसका फायदा सीधा जनता को ही मिलेगा, Health ID कार्ड का फायदा ये रहेगा की आपका मेडिकल डाटा, आपकी बीमारी का ब्यौरा या फिर इस समय बनायीं गयी सारी मेडिकल रिपोर्ट्स एक जगह इकट्ठी रहेगी ऑनलाइन, इससे डॉक्टर के लिए आपका इलाज़ करना आसान रहेगा क्यूंकि इस Health ID Card द्वारा डॉक्टर के पास आपकी पुरानी मेडिकल हिस्ट्री भी सामने आ जाएगी 

 

Dussehra 2021 date- जानिये दशहरा कब है 2021 में

शारदीय नवरात्री 2021 शुरू होंगे 7 अक्टूबर से – जय माता दी