Happy independence day 2020 Quotes hindi deshbhakti status
Essay on Independance day इस वर्ष हम अपना 74 वां स्वतंत्रता दिवस मना रहे हैं मंगल पांडे भगत सिंह जैसे महान स्वतंत्रता सेनानी की वजह से भारत को आजादी मिली 15 अगस्त 1947 भारत की आजादी का एक महत्वपूर्ण दिन और हर भारतीय के दिल में एक जुनून जगाने का दिन है पूरा भारत वर्ष 15 अगस्त को देशभक्ति की भावना से ओतप्रोत होकर स्वतंत्रता दिवस मनाता है
पंडित जवाहरलाल नेहरू भारत के पहले प्रधानमंत्री के रूप में चुने गए थे तत्पश्चात उन्होंने राजधानी नई दिल्ली से लाल किले पर पहली बार तिरंगा झंडा फहराया था तब से हर साल भारत के प्रधानमंत्री द्वारा लाल किले पर तिरंगा फहराया जाता है और प्रधानमंत्री स्वतंत्रता दिवस पर भाषण भी देते हैं
हमारे देश के युवा राष्ट्र को बदलने की शक्ति रखते हैं क्योंकि किसी भी देश का भविष्य युवा पीढ़ी पर टिका होता है इसलिए युवा पीढ़ी का यह कर्तव्य बनता है कि वो राष्ट्र की सेवा करें और यह दिन मनाने का उद्देश्य भी है कि लोगों को हमारे स्वतंत्रता सेनानियों द्वारा दिए गए बलिदानों से अवगत कराया जाए
मोहम्मद इकबाल ने नारा दिया सारे जहां से अच्छा हिंदुस्तान हमारा लाल बहादुर शास्त्री जी ने नारा दिया जय जवान जय किसान रविंद्र नाथ टैगोर जी ने नारा दिया जन गण मन अधिनायक जया हे महात्मा गांधी जी ने नारा दिया भारत माता की जय भगत सिंह ने नारा दिया इंकलाब जिंदाबाद सुभाष चंद्र बोस ने आजादी के लिए नारा दिया तुम मुझे खून दो मैं तुम्हें आजादी दूंगा लाला लाजपत राय ने नारा दिया मेरे शरीर पर एक-एक पड़ी लाठी ब्रिटिश साम्राज्य के कफन में कील सिद्ध होगी यह कुछ ऐसे जोश भरते वाक्य थे जिन्होंने हमारे स्वतंत्रता सेनानियों के दिलों में जोश भरा और भारत को आजादी मिली
स्वतंत्रता दिवस के लिए कुछ Quotes से जिन्हें पढ़कर आपके अंदर भी एक जोश आएगा
चैन अमन से बसता देश है मेरा
इस देश को आबाद रहने दो
रंगों में इसे मत बांटो
इसे शान ए तिरंगा रहने दो
जब जब जिक्र सैनिकों का होगा
तब तब नाम हिंदुस्तान के
जांबाजो का होगा
ये मुल्क हमारी जान है
इसकी हिफाजत के लिए
दिल और जान कुर्बान है
पहचान अपनी यही बताओ
मत उलझो जात पात के चक्कर में
फख्र से बोलो हम हिंदुस्तानी
हवाओं को यह पैगाम दे कर रखना
चिरागों को जलाकर रखना
खून देकर हिफाजत की है हमने
इस तिरंगे का मान सदा बनाए रखना
सैनिक हमारे देश की शान है
इनसे ही देश का मान है
हम सब उस बगिया के फूल है
जिस देश का नाम हिंदुस्तान है
है दिल में बस यही अरमान
लहराए तिरंगा पूरे आसमान पर
सैनिकों के जज्बे को सलाम
उनके पीछे खड़ी सारी आवाम
दुश्मन के छक्के छुड़ाते हैं
जब वतन पर बादल मंडराते हैं
सैनिकों के हौसले का कोई जवाब नहीं
उनकी कुर्बानी के कर्ज का कोई जवाब नहीं
हम बैठे अपने घरों में शांति से
क्योंकि उनके बलिदान का कोई जवाब नहीं
आन बान शान
सब देश पर कुर्बान
तीन रंगों से बना तिरंगा
हमारी यह पहचान
हिमालय की चोटियों पर ठंड में ठिठुर कर देख लेना
राजस्थान की तपती भूमि पर जरा चल के देख लेना
कैसे करते हैं हिफाजत देश की
कभी सरहद पर चल के देख लेना
देशभक्ति गर सीने में भरी है
तो जताया भी करो
हो भारतीय तो नारा भी लगाया करो
हम हिंदुस्तानी हैं
हिंदुस्तान हमारा है बताया भी करो
उन विधवाओं की आंसुओं पे
सातों समंदर हारे हैं
जिनके पतियों ने देश की रक्षा
पर अपने प्राण वारे है
चढ़ गए जो फांसी पर
खाई जिन्होंने गोलियां
ऐसे अमर शहीदों को
बारंबार प्रणाम है
बारंबार प्रणाम है
जाति धर्म भाषा से बढ़कर
देश प्रेम की धारा है
सबसे प्यारा देश हमारा है
आप सभी को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं यह स्वतंत्रता दिवस हम सबकी जिंदगी में खुशियों भरा समय लाए