Happy independence day 2020 Celebrate करे इन शानदार कोट्स से
इस बार भारत का 74 वां स्वतंत्रता दिवस है देश को आजादी मिले इतने साल हो गए पर क्या हम अपनी मानसिक गुलामी की बेड़ियों से आजाद हो पाए हर साल लाल किले से तिरंगा फहराया जाता है, हर साल प्रधानमंत्री जी का संदेश जनजीवन तक पहुंचाया जाता है आजादी का त्यौहार एक ऐसा त्यौहार है जो हर भारतीय के मन में देशभक्ति का जज्बा भर देता है और हर तरफ से एक ही आवाज आती है जय भारत जय हिंदुस्तानी भारत के वीरों की जय हो बड़ी मुश्किल से यह आजादी हमारे स्वतंत्रता सेनानियों ने हमें दिलाई बस अब हमारा कर्तव्य यही है कि इस स्वतंत्रता को सहेज कर रखें और दिनोंदिन भारत की उन्नति में अपना सहयोग दें वह सहयोग किसी भी रूप में हो सकता है
Independence day 2020 status in Hindi
मैं देशभक्ति हूं साल में दो बार आती हूं
सब लोगों से जय हिंद जय भारत कहलवाती हूं
तिरंगे वाली डीपी लगा कर देशभक्ति का प्रमाण हम देते हैं
जब देश पर आंच आए तो वीरों को आगे करते हैं
देश का रांझा बनना या इश्क में रांझा बनना
अंजाम जब एक है तो क्यों ना सैनिक बन जाए
देश से मोहब्बत करने की इजाजत ली नहीं जाती
ये मोहब्बत किसी से पूछ कर नहीं की जाती
देश से खूबसूरत कोई आशिक नहीं होता
तिरंगे से खूबसूरत सैनिकों का कोई कफ़न नहीं होता
ना मेरा रौब चलता है
ना बड़ा सा नाम चलता है
बस मैं हिंदुस्तानी हूं
इस बात का अभिमान चलता है
ना मंदिर जाने ना मस्जिद जाने
ना गुरद्वारा जाने ना चर्च जाने
ये सैनिक है
बस राष्ट्रधर्म को जाने
आज सब को मुबारकबाद देते हैं
वीरों की कुर्बानी को चलो
आज प्रणाम करते हैं
आज फिर से आजादी के
लम्हों को याद करते हैं
सलाम है उन मांओं को
सलाम है उन पत्नियों को
जिनकी वजह से आज
हम आजादी का जश्न मना रहे हैं
सलामी देते हैं इस तिरंगे को बड़ी शान से,
तिरंगा ऊंचा रहे हमारा जब तक दिल में जान है
मुझसे पूछो ना मेरी कहानी
यह भारत पर आकर ठहरी
क्योंकि मैं हूं एक हिंदुस्तानी
गंगा यमुना सरस्वती नर्मदा
देती यह संदेश हैं
मेरा भारत रहे महान
हर हिंदुस्तानी को देनी यह आवाज है
देश के लिए तुमने किया क्या काम है
स्वदेशी का करो प्रयोग
हिंदुस्तान रहे निरोग
आजादी जहां मिलती है
वो हिंदुस्तान हमारा है
तिरंगा लहराने से सिर्फ देश भक्ति नहीं होती
देश की प्रगति में साथ देने से देशभक्ति होती है
उठो देशवासियों स्वतंत्रता मनाने का दिन आया है देशभक्ति दिखाने का दिन आया है साल में दो बार देशभक्ति क्यों दिखानी हर रोज देशभक्ति दिखाओ देशभक्ति मनाओ स्वतंत्रता दिवस अपनी रगों में बसाओ
Happy independence day 2020 Celebrate करे इन शानदार कोट्स से