Gyaan Ki Baatain In Hindi – ज्ञान की बातें

Gyaan Ki Baatain In Hindi – ज्ञान की बाते

नमस्ते दोस्तों, कैसे है आप सब, उम्मीद है की आप सब अच्छे से अपनी सेहत का ध्यान रख रहे होंगे, कोरोना के केस फिर से एक दम बढ़ने शुरू हो गए है ऐसे में सरकार द्वारा दी जा रही कोरोना गाइडलाइन्स का पालन जरुर करे, ज्यादा जरुरी हो तभी बाहर जाए और मास्क जरुर पहने, सोशल दुरी बना कर रखे तो आप सब फायदे में रहेगे और कोरोना को फिर कोई मौका नहीं मिलेगा की वो हम पर हावी हो सके, चलिए बात करते है आज के ब्लॉग में जिसमे हम बात करेगे Gyaan Ki Baatain In Hindi – ज्ञान की बातें के बारे में जिससे आपको लाइफ में प्रोत्साहन भी मिलेगा, आप चाहे तो मुझे मेरे यूट्यूब चैनल डॉ रेनू अरोरा पर भी सब्सक्राइब कर सकते है 

1. इज़्ज़त, मोहब्बत, तारीफ़ और दुआ
माँगी नहीं जाती, कमाई जाती है
2. ज़िन्दगी की किताब का हर पन्ना बेमिसाल है,

कुछ में उसकी आरजू है, कुछ में उसका ख्याल है
3. कहने को तो ज़माने में मेरे अपने बहुत है,

गिरता मुझे देखने के लिए मेरे अपने ही तलबगार बहुत है
4. जीवन में आप कितने खुश हैं ये महत्वपूर्ण नही है,

बल्कि आपकी वजह से कितने लोग खुश हैं
ये अधिक महत्वपूर्ण है.
5. पहचान हमारी बड़े बड़ो से है,

लेकिन भरोसा सिर्फ खुद पर है
6. लोग साल को बदलते देख रहे है,
हमने साल भर लोगों को बदलते देखा है
7. जो नही लड़ते वो ही हार जाते है

हौसलें वाले अक्सर जीत की बाजी मार जाते है
8. कुछ ऐसा भी हमने आलम देखा इस ज़माने में,
बहुत जल्दी थक जाते है लोग रिश्ते निभाने में
9. यूँही कोई आपसे इतनी बड़ी दुनिया मे आपसे नही मिलता,

आपको कब, कहाँ, किससे मिलना है, ये ऊपरवाला तय करता है
10. अनजान राहों पे बेसहारा भटक रहे थे हम,

जिन्हें हम अपना समझ रहे थे, उन्ही की आंखों में खटक रहे थे हम
11. यूँ ना सोचिये की मेरे बिना किसी का काम नही होगा,

ये दुनिया है साहिब,
यहां ताश का पता गुम होने पर लोग जोकर को बादशाह बना देते है
12. एक उम्र बाकी है, एक ख्व़ाब बाकी है,

कुछ हो गई है पूरी, कुछ बात बाकी है
13.सभी की यही कशमकश है, जिंदगी कैसे बसर करें,

चादर बड़ी करें या पैरों को मोड़े
14. इंसान सब कुछ कॉपी कर सकता है, 
लेकिन नसीब और किस्मत नहीं 
15. प्रेम सब्र है, सौदा नही

तभी तो ये हर किसी से होता नही
16. उम्र जाया कर दी लोगों ने

औरों के वजूद में नुक्स निकालते निकालते.
इतना ही खुद को तराशा होता तो
फ़रिश्ते बन जाते।
17. सारे साथी काम के,सबका अपना मोल

जो संकट में साथ दें,वह सबसे अनमोल
18. लोग सोचते है मजबूत व्यक्ति टूटता क्यों नहीं,

लेकिन सच ये है टूट टूट कर ही वो मजबूत बने है
19. किसी के मीठे बोल है, किसी की नीयत में झोल है,
साहब ये दुनिया गोल है यहां सबके डबल रोल है
20. पागल औरत है, ये सुनकर भी

औरतों ने घर को घर ही बनाया
पागलखाना नही
Spread the love

2 thoughts on “Gyaan Ki Baatain In Hindi – ज्ञान की बातें”

Comments are closed.