Gandhi Jayanti – राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी जी के शानदार विचार

Gandhi Jayanti – राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी जी के शानदार विचार

नमस्कार, आप सब को,दोस्तों आज का दिन काफी खास है हम सब भारतवासियों के लिए, क्यूंकि आज पूरा देश मन रहा राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी जयंती, ( Gandhi Jayanti – राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी जी के शानदार विचार ) महात्मा गाँधी जिन्होंने देश की आज़ादी में एक बहुत बड़ी भूमिका निभाई थी, मोहनदास करमचंद गांधी जी का जन्म 2 अक्टूबर 1869 को गुजरात राज्य के पोरबंदर शहर में हुआ था, बात करे इनके माता पिता की तो गाँधी जी के पिता का नाम करमचंद गाँधी था और माता का नाम पुतली बाई था, गांधी जी की 13 साल की उम्र में शादी हो गयी थी इनकी धर्मपत्नी का नाम था कस्तूरबा बाई था 

महात्मा गाँधी जो कोई साबरमती मत का संत कहता है तो कोई प्यार से बापू, गाँधी जी हर दिल में बसते है, बात करे गाँधी जी की पढाई के तो इन्होने इंग्लैंड जाकर वकालत की पढाई की और तो और तो और दक्षिण अफ्रीका में भारतीय के साथ हो रहे भेदभाव को देखते हुए गाँधी जी वहा भी समान नागरिक अधिकार आन्दोलन में भाग लिया क्यूंकि गांधी जी को भी ट्रेन का प्रथम श्रेणी का टिकट होते हुए भी उन्हें डिब्बे से बाहर फेंक दिया गया था 

भारतीय राष्ट्रीय आंदोलन में गाँधी जी की बढ़ी भूमिका रही थी, महात्मा गाँधी की एक खास बात थी की उन्होंने कभी सत्य और अहिसां का साथ नहीं छोड़ा, गाँधी जी के खास आन्दोलन थे अंग्रेजो भारत छोड़ो, इसके इलावा चंपारण सत्याग्रह, खेढ़ा सत्याग्रह, असहयोग आन्दोलन, स्वराज और नमक सत्याग्रह आन्दोलंन से बापू ने अंग्रेजो को भारत छोड़ने पर विवश कर दिया था और फिर वो दिन भी आया जब 15 अगस्त 1947 को भारत एक आजाद देश बन गया 

 Mahatma Gandhi Quotes

1. The Best way to find yourself is to lose yourself in the service  of others

2. Be the change that you want to see in the world 

3. The world has enough for everyone’s needs, but not everyone greed

4, Always choose the right path and speak the truth 

5. Peace is its own reward

6. We believe in peace and peaceful development not only for ourselves but for people all over the world 

7. Non Violence is a weapon of strong 

8. If you don’t ask, you don’t get it 

9. The difference between what we do and what we are capable of doing would suffice to solve most of the world problems 

10. Whenever you are confronted with an opponent, conquer him with love 

Mahatma Gandhi Quotes in Hindi – महात्मा गाँधी जी के विचार 

1. खुद वो बदलाव बनिए जो आप दुनिया में देखना चाहते है 

2. हमारा स्वस्थ्य तो हमारा सबसे कीमती उपहार है, सोने चांदी की कीमत तो इसके सामने कुछ नहीं 

3. व्यक्ति जो सोचता है वही बन जाता है 

4. यदि व्यक्ति सीखना चाहे तो उसकी हर एक भूल उसे शिक्षा दे सकती है 

5. गुस्से को जीतने में मौन अति सहायक है 

6. विश्वास को हमेशा तर्क से तौलना चाहिए, जब विश्वास अँधा हो जाता है तो मर जाता है 

7. मेरा धर्म सत्य है और अहिंसा पर आधारित है, सत्य मेरा भगवान् है और सत्य उसे पाने का साधन 

8. अहिंसा ही एक धर्मं है और वही जिदंगी का एक रास्ता है 

9. व्यक्ति के पहचान उसके कपड़ो से नहीं अपितु चरित्र से आंकी जाती है 

10. एक विनम्र तरीके से आप दुनिया को हिला सकते है 

 

Dussehra 2021 date- जानिये दशहरा कब है 2021 में

शारदीय नवरात्री 2021 शुरू होंगे 7 अक्टूबर से – जय माता दी