Friendship day 2020 जिंदगी में एक सच्चा दोस्त है जरुरी

Friendship day 2020 जिंदगी में एक सच्चा दोस्त है जरुरी

 

आजकल सभी रिश्तो के लिए दिन मुकर्रर कर दिए गए हैं आज फ्रेंडशिप डे है आज फादर डे है आज मदर डे है आज डॉटर डे है इसी तरह से Friendship day  के लिए भी 5 अगस्त का दिन रखा गया है पर मेरा यह मानना है कि फ्रेंडशिप 1 दिन का त्यौहार नहीं पूरी उम्र लग जाती है इस रिश्तो को संजोने में क्योंकि दोस्ती से बड़ा जिंदगी में कोई उपहार नहीं जिसको अच्छी दोस्ती मिल जाए उससे बड़ा खुशनसीब नहीं कोई कई बार पति-पत्नी आपस में बात ना कर पाए तो दोस्ती के रिश्ते में जाकर हर बात दिल खुलकर की जा सकती है भाई बहन आपस में बात ना कर पाए तो भी दोस्त से जाकर हर बात की जा सकती है दोस्ती आपके सिर पर सजा वह सेहरा है जिससे आपकी दोस्तों की खुशबू नजर आती है

हम क्यों कहा जाता है कि जिंदगी में एक दोस्त ऐसा जरूर होना चाहिए जिससे आप अपने मन की बात खुल कर कर सको अपनी गलतियां उसके सामने मान सको अपने मन के भाव उसके सामने व्यक्त कर सको अगर जिंदगी में आपके पास कोई भी ऐसा अच्छा दोस्त है तो उसको छोटी सी गलती की वजह से कभी मत छोड़ना
जो रिश्ते भगवान खून के रिश्तो में बांधना भूल जाता है उन्हें वह दोस्ती के रिश्ते में बांधकर हमारे सामने खड़ा कर देता है क्योंकि दोस्ती का रिश्ता ही ऐसा है जो ना जन्म से मिलता है ना ही इसमें परिवार की रजामंदी  खोजी जाती है हम खुद अपने ज्ञान से और विवेक से बनाते हैं और वह रिश्ता है दोस्ती का रिश्ता यह सब रिश्तो से बड़ा रिश्ता है दोस्ती 
दोस्ती किस्मत से बनती हैं बड़ी मेहनत से कायम रहती हैं यह वह रिश्ता नहीं जिस की अवहेलना की जाए कुछ दोस्ती ना बचपन से बुढ़ापे तक चलती है कुछ कॉलेज या दफ्तर में बनती है कुछ शादी के बाद बनती हैं हर दोस्त जिंदगी में खास होता है इस बार फ्रेंडशिप डे पर अपनी दोस्ती पर  निगाह डालिए और अगर हालातों की वजह से मिलना संभव ना हो तो भी कम्युनिकेशन मत बंद कीजिए दोस्ती की जड़ों को संवाद से खींचकर हरा भरा रखिए
दोस्ती में कई बार बड़े से बड़े राज भी एक दूसरे से शेयर हो जाते हैं तो अगर आपके भी किसी दोस्त ने आपके साथ अपने कोई ऐसे राज शेयर कीजिए तो उसे भूल कर भी पब्लिक में कभी उजागर ना कीजिए आपके रिश्ते उसी समय खत्म हो जाएंगे भले ही आप उसकी मदद कर पा रहे हैं या नहीं कर पा रहे पर उसका विश्वास जरूर जमा कर रखे क्योंकि दोस्ती सिर्फ और सिर्फ भरोसे और विश्वास पर चलती है
दोस्ती ऐसी होनी चाहिए कि आप एक दूसरे की गलतियों को सुधार सके और उस आलोचना को आपका दोस्त सह सके सुन सके क्योंकि आपकी प्रशंसा करने वाले लोग आपको बहुत मिलेंगे पर वाक्य में ही जो आपको सर्वगुण संपन्न देखना चाहता है वह आपका एक अच्छा दोस्त ही होगा जो आपको हर हाल में दुनिया के सामने अच्छा देखना चाहता है तो अगर वह कोई आपकी आलोचना कर रहा है या आपकी गलती बता रहा है तो इसे अन्यथा ना लें
कभी भी दोस्ती में एक दूसरे पर टोनट ना करें हंसी मजाक में एक दूसरे की टांग खींच रहे हैं चलेगा पर इस समय जैसे कोरोना महामारी के समय में आपके किसी दोस्त का फोन आता है कि इस समय बहुत डिप्रेशन हो रहा है या मुझे चिंता सता रही है तो उस समय उसका मजाक ना बनाई बलिक निरंतर उसके फोन पर जुड़े रहें और उसका उत्साहवर्धन करते रहे
दोस्त से मिलने नहीं जा रहे तो वीडियो कॉल आजकल सब जगह अवेलेबल है कम्युनिकेशन और संवाद के रास्ते से रिश्तो को सीचते रहिए और दोस्त को यह तसल्ली भी दीजिए कोई बात नहीं हम दूर हैं तो क्या हुआ पर परिवार के रूप में एक दस्ते आपका आपके साथ जुड़ा है जो आपके परिवार से दूर है हालात जब मुश्किल होते हैं तभी हर रिश्ते को परखा जाता है
अच्छी दोस्ती को अपने दामन से सजाए रखिएगा और खुद भी अच्छे दोस्त बनकर लोगों की जिंदगी में खुशियां बिखेरते रहिएगा जिंदगी चार दिन की है जो जी ली बस वही आपकी है और दोस्तों के साथ जिंदगी हमेशा सदाबहार गुजरती है हमेशा आप जवान बने रहते हैं बचपन के दोस्तों के साथ हमेशा आप अपना बचपन जीते हैं दोस्तों के साथ मिलकर खूब शरारते करिए और उन पलों को फिर से जिंदा करिए
Friendship day 2020 जिंदगी में एक सच्चा दोस्त है जरुरी, आपको कैसा लगा अपना फीडबैक जरुर दे

1 thought on “Friendship day 2020 जिंदगी में एक सच्चा दोस्त है जरुरी”

Comments are closed.