Face Primer Makeup को बना दे ख़ास-फेस प्राइमर के फायदे

Face Primer Makeup को बना दे ख़ास-फेस प्राइमर के फायदे

Hello दोस्तों, कैसे है आप सब, कैसे चल रही है आपकी लाइफ, उम्मीद यही करती हूँ की अब सब बेहतर होगा, लेकिन कोरोना से बचाव जारी रहेगा और कोरोना ही क्यूँ बाकी सभी सभी बिमारियों से भी बच कर रहना है, दोस्तों अगर आप इस ब्लॉग को पसंद करते है तो आप इसे शेयर जरुर करे ताकि बाकी अन्य लोग भी इसका फायदा उठा सके, यहाँ पर बच्चो से लेकर बुजुर्गो तक के लिए हर तरह की जानकारी दी जाती है फिर वो चाहे पेरेंटिंग टिप्स हो, हेल्थ टिप्स हो, जॉब के लिए टिप्स हो, स्टडी के लिए टिप्स हो, या फिर हेल्थ टिप्स और ब्यूटी टिप्स हो

आज के इस ब्लॉग में हम लेकर आये है ब्यूटी टिप्स के बारे में जिसमे बात होगी मेकअप टिप्स के बारे में, तो ये ब्लॉग महिलाओं और गर्ल्स के लिए स्पेशल होने वाला है, आज हम बात करेंगे मेकअप मे नए ट्रेंड के बारे में, यानी की फेस प्राइमर के बारे में, आज कल फेस प्राइमर का इस्तेमाल काफी होने लगा है ताकि आपका मेकअप टिका रहे काफी देर तक, यही नहीं फेस प्राइमर के फायदे भी बहुत है, तो चलिए जानते है मेकअप प्राइमर यानी की फेस प्राइमर के बारे में 

Face Primer Makeup Primer क्या है 

आज कल मार्किट में आपको बहुत सरे मेकअप के प्रोडक्ट्स मिल जायेंगे जिससे आप अपने फेस पर निखार ला सकते है, मेकअप के दौरान ये समय रहती है की अगर आप कही दूर किस पार्टी में जा रहे है या शादी में जा रहे है तो मेकअप कितनी देर टिका रहेगा और आपकी स्किन स्मूथ कितनी रहेगी, ऐसे में आज कल मेकअप से पहले फेस प्राइमर का इस्तेमाल किया जाता है ताकि आपकी त्वचा स्मूथ बनी रहे

फेस प्राइमर लगाने का तरीका 

फेस प्राइमर मेकअप प्राइमर लगाने का तरीका भी आपको ध्यान में रखना चाहिए,इसके लिए आपको सबसे पहले अपने मुह को अच्छे तरीके से धो ले, आप चाहे तो फेस वाश का इस्तेमाल कर सकते है, इसके बाद मुलायम तोलिये से चेहरे को सुखा ले, स्किन के लिए इसके बाद मॉइश्चराइज़र (moisturiser) या सनस्क्रीन जरुर लगाये, फिर इसके बाद आप फेस प्राइमर का इस्तेमाल करे सकते है, आप चाहे तो फाउंडेशन में मिक्स कर के भी लगा सकते है, आप इसके लिए अपने हाथ पर थोड़ी मात्रा में फेस प्राइमर ले ले और फेस पर अप्लाई कर, और फेस के उन भाग पर फोकस करे कहाँ मेकअप टिकता नहीं है जैसे ठोड़ी, नाक वाला हिस्सा और माथा 

फेस प्राइमर के फायदे 

फेस प्राइमर वैसे तो हर स्किन टाइप्स के लिए इस्तेमाल किया जाता है लेकिन खासकर ऑयली स्किन के लिए ये बहुत फायदेमंद है क्यूंकि ओइली स्किन पर मेकअप ज्यादातर तक टिक नहीं पाता है ऐसे में फेस प्राइमर का बेस मेकअप से पहले लगाने से आपकी ऑयली स्किन पर मेकअप टिका रहेगा, मेकअप प्राइमर फेस प्राइमर लगाने से रोम छिद्र बंद हो जाते है और त्वचा एक दम से स्मूथ हो जाती है जिसकी वजह से स्किन मखमली और चिकनी हो जाती है, यांनि की चेहरे पर अगर रिंकल्स है, या दाग धब्बे है तो ये फेस प्राइमर इसको पूरी तरह से छुपा देता है 

Youtube : Dr Renu Arora

 

Face Primer Makeup को बना दे ख़ास-फेस प्राइमर के फायदे