Exam Tips In Hindi – स्टूडेंट्स की सफलता लिए खास टिप्स
नमस्कार, आप सब का एक फिर से दिल से शुक्रिया और स्वागत करती हूँ अपने इस ब्लॉग में, जहाँ आपके लिए रोजाना प्रयासरत रहती हूँ कुछ नयी जानकारियाँ लेकर, आपके लिए नए नए टिप्स जो आपको मोटीवेट करते हो लाइफ में आगे बढ़ने के लिए, स्ट्रेस और तनाव की दुनिया से दूर सफलता पाने के आसान उपाय फिर वो चाहे आपकी एजुकेशन से रिलेटेड हो या फिर ऑफिस और काम से संबंधित, ऐसे प्रेरणादायक विचार जो आपको अपने परिवार के साथ जोड़े रखे हमेशा ताकि आप हैप्पीनेस को हमेशा अपनाकर रखे
Study tips in hindi
फरवरी का महिना शुरू हो चुका है, अब यहाँ से स्टूडेंट्स के लिए हर दिन ख़ास होने वाला है, क्यूंकि एग्जाम शुरू होने वाले है, सीबीएसई ने क्लास X और क्लास XII की डेटशीट भी जारी कर दी है, मई और जून 2021 में होने वाले इस एग्जाम के लिए स्टूडेंट्स को अब से कड़ी तैयारी करनी पड़ेगी, क्यूंकि पिछले साल तो कोरोना की वजह स्टूडेंट्स की पढाई पर काफी असर पड़ा है, खासकर ऑनलाइन स्टडी से वो बात नहीं बन पायी जो स्टूडेंट स्कूल जाकर सीख पाते है, इसलिए आज कुछ exam tips for students के लायी हूँ जो आपके लिए काफी मददगार साबित होने वाले है
अपनी सेहत का रखे ध्यान
एग्जाम का स्ट्रेस देखा जाए तो स्टूडेंट्स को मानसिक रूप से तो थकाता ही है साथ ही साथ शारीरिक रूप से थकावट आनी शुरू हो जाती है ऐसे में स्टूडेंट्स को चाहिए की वो अपनी सेहत का सबसे पहले ख्याल रखे, सुबह उठकर एक बार तो सैर के लिए जरुर जाए जिससे आपके शरीर में ताजगी और स्फूर्ति रहेगी और पढाई करने में भी आपका मन लगेगा, लेकिन सैर करने की भी एक लिमिट होती है सैर उतनी ही करनी ताकि आपके शरीर में थकावट ना हो
खान पान का ध्यान
एग्जाम के समय में अपने खान पान का ख़ास ध्यान रखे, ज्यादा हैवी खाना या फिर जंक फूड्स आपको नुक्सान पंहुचा सकते है, या फिर कहे की पेट ख़राब होना, गला ख़राब होना, बुखार या अन्य कोई समस्या हुई तो आपका पढाई में ध्यान लग ही नहीं पायेगा और वैसे भी बीमार होने पर किसी का भी दिल नहीं करता कुछ भी करने के लिए, तो खान पान पर ध्यान जरुर दे
पढ़ाई करते समय ब्रेक जरुर ले
एक बात याद रखे की स्टडी करते समय बीच बीच में ब्रेक जरुर ले क्यूंकि लगातार पढ़ते समय जो याद किया हुआ होता वो भी दिमाग से निकल जाता है, छोटे छोटे ब्रेक जरुर ले ताकि दिमाग पर इतना जोर न पढ़े, लगातार स्टडी से आँखों पर तो दबाव पड़ता ही है साथ ही साथ नींद भी आने लगती है
जरुरी सामान अपने पास रखे
यहाँ ये बात काफी अहम है की स्टडी के समय अक्सर ये देखा जाता है की स्टूडेंट बार बार स्टडी को छोड़ कर उठ जाते है की क्यूंकि स्टडी के लिए आपके पास सामान जैसे की पानी की बोतल, आपकी स्टडी से संबंधित सामान आप अपने पास नहीं रखते है जिसकी वजह से बार बार उठ कर जाने से आपकी स्टडी पर इसका असर पड़ता है
मुश्किल सब्जेक्ट पहले पढ़े
स्टूडेंट्स के लिए कुछ न कुछ सब्जेक्ट ऐसे होते है जो उन्हें मुश्किल लगते है, तो ऐसे में आपको इन मुश्किल सब्जेक्ट की पहले ही तैयारी करे क्यूंकि आसान सब्जेक्ट तो आप आसानी से तैयार कर सकते है
एग्जाम के समय तनाव से रहे दूर
एग्जाम के समय जितना हो सकते तनाव और स्ट्रेस से दूर रहे, स्टडी के लिए टिप्स में ये जरुरी है की एग्जाम को प्रेशर न समझे, इसलिए कुछ संमय परिवार के साथ जरुर स्पेंड करे, हंसी ख़ुशी के वातावरण में स्टडी का प्रेशर छू मंत्र हो जायेगा
तो बस best of luck for exam, खूब तैयारी करे और एग्जाम में बढ़िया प्रदर्शन करके परिवार को प्राउड फील करवाए
Exam Tips In Hindi – स्टूडेंट्स की सफलता लिए खास टिप्स
1 thought on “Exam Tips In Hindi – स्टूडेंट्स की सफलता लिए खास टिप्स”
Comments are closed.