Exam Tips For Students: स्टूडेंट्स के लिए एग्जाम में सफलता के लिए टिप्स
नमस्ते दोस्तों, नया साल शुरू होने वाला है ऐसे में सबसे पहले स्टूडेंट्स के लिए एक नयी शुरुआत होती है क्यूंकि साल के शुरू होते ही चिता सताती है की अब एग्जाम आने वाले है,और ऐसे में स्टूडेंट्स जुट जाते है एग्जाम में अपनी सफलता के लिए, देखिये स्टूडेंट्स भले ही कोई हो, चाहे वो कितना भी टैलेंटेड क्यों ना हो, एग्जाम की चिंता हर किसी को परेशान करती है इसलिए आज के इस ब्लॉग में आपको बताने वाली हूँ Exam Tips For Students: स्टूडेंट्स के लिए एग्जाम में सफलता के लिए टिप्स
Exam Tips For Students
स्टूडेंट्स के लिए एग्जाम में सफल होने के लिए निम्नलिखित 10 टिप्स हैं:
1. नियमित रूप से पढ़ें
एग्जाम से पहले पूरे सत्र में नियमित रूप से पढ़ना बहुत ज़रूरी है। इससे विषयों की अच्छी समझ बनती है। इससे एग्जाम के समय पेपर को हल करने में आपको काफी आसानी रहेगी
2. नोट्स बनाएं
क्लास में पढ़ाई गई हर चीज के नोट्स बनाना ज़रूरी है। एग्जाम से पहले इन्हें दोबारा पढ़ने से फ़ायदा होगा। हर स्टूडेंट्स के लिए ये बहुत जरुरी भी है क्यूंकि लिखे हुए नोट्स आपकी स्टडी को और आसान बना देते है
3. पिछले पेपर्स हल करें
पिछले सालों के एग्जाम के पेपर्स हल करके देखने से एग्जाम पैटर्न की समझ बनती है। और इससे आपको नॉलेज तो मिलती ही है और साथ ही साथ आपको आईडिया हो जाते है पेपर में आने वाले प्रश्न का
4. महत्वपूर्ण टॉपिक्स पर फोकस करें
सभी टॉपिक याद नहीं हो पाते। महत्वपूर्ण विषयों और अध्यायों पर अधिक फोकस करें। एग्जाम से पहले आपको काफी मदद मिलती है
5. मॉक टेस्ट दें
एग्जाम से पहले घर पर ही मॉक टेस्ट देने से परीक्षा के लिए तैयारी का अनुमान लगा सकते हैं। मॉक टेस्ट से आपको अंदाज़ा हो जाता ही की आपकी weakness और strength क्या क्या है
ये भी पढ़े :
10 Valuable Life Lessons: सीखने के लिए 10 बेहतरीन जीवन के सबक
6. आहार और नींद पर ख़ास ध्यान दें
एग्जाम के दौरान सही आहार और पूरी नींद लेना बहुत ज़रूरी है। देखिये एग्जाम के समय कुछ ना कुछ स्ट्रेस रहता ही रहता ही है, ऐसे में आपको अपनी सेहत का ध्यान रखना जरुरी है
7. दिनचर्या बनाएं और उसका पालन करें
एक सही दिनचर्या बनाकर पढ़ाई को व्यवस्थित करें। जितना आप अपनी रूटीन को बैलेंस करके रखेगे, आपके लिए उतना ही अच्छा होगा
8. अपने स्वयं के नोट्स बनाएँ –
किसी की नकल न करते हुए अपने स्वयं के शब्दों में नोट्स बनाने से बेहतर समझ आती है। यही चीज़ आपको एग्जाम देने के समय भी बहुत काम आएगी
9. सहपाठियों के साथ चर्चा करें
एक-दूसरे से पढ़ाई सम्बन्धी बातचीत करने से फायदा होता है। अगर आप एक दुसरे से बात करते है अपने एग्जाम को लेकर, स्टडी सिलेबस को लेकर, तो इससे आपको अपनी कमियाँ तो पता चलती ही है साथ ही साथ आपको नयी चीजों का भी पता चलता है
10. तनाव-मुक्त रहें
एग्जाम के दौरान न तो बहुत घबराना चाहिए और न ही बहुत संजीदा। शांतचित्त रहकर एग्जाम दें। तनाव में रहेंगे तो एग्जाम में सब कुछ भूल जायेंगे, तनाव से दूर रहे और अच्छे से स्टडी करे
तो दोस्तों ये थे एग्जाम टिप्स स्टूडेंट्स के लिए, जिन्हें अपनाकर आप एग्जाम देने के बाद सफलता पा सकते है, एग्जाम के समय बस अपना 100% दे, मेहनत करे और किसी तरह की चीटिंग करने से बचे