Dussehra 2020 Date : Dussehra Kab hai क्यों मनाया जाता है दशहरा

Dussehra 2020 Date : Dussehra Kab hai क्यों मनाया जाता है दशहरा

 

नमस्कार आप सभी को, जैसा की आप जानते है की हर बार नवरात्री का त्यौहार भारतवर्ष में श्राद्ध खत्म होने के बाद शुरू हो जाता है और ठीक दसवे दिन दशहरा यानि विजयदशमी का त्यौहार मनाया जाता है  लेकिन इस बार श्राद्ध खत्म होने के बाद पुरे एक महीने के बाद नवरात्रि आये है, जिसका कारण था की इस बार बीच में मलमास आ गए थे, इस बार अष्टमी नवमी और विजयदशमी को लेकर सभी काफी असमंजस में है, अष्टमी कब है, नवमी कब है और दशहरा कब है 

 

Dusshera Kab hai, Dusshera 2020 date and time 

 

तो आपको बता दे की हर बार विजयदशमी यानी की दशहरा हिन्दी कैलेन्डर के अनुसार आश्विन मास के शुक्ल पक्ष की दशमी तिथि को हर साल ये त्योहार मनाया जाता है। बात करे इस साल की तो आश्विन शुक्ल दशमी तारीख का प्रारंभ 25 अक्टूबर की सुबह 07 बजकर 41 मिनट पर हो रहा है, जो की अगले दिन सुबह 9 बजे तक है (26 अक्टूबर 09 बजे तक) है। तो इस साल दशहरा या विजयादशमी  25 अक्टूबर,रविवार को मनाया जाएगा। जानकारी के लिए शारदीय नवरात्रि की दशमी तिथि और दिवाली से ठीक 20 दिन पहले दशहरा पड़ता है।

 

दशहरा का महत्व और दशहरा क्यों मनाया जाता है 

 

असत्य पर सत्य की जीत का प्रतीक है दशहरा का त्यौहार , इस दिन भगवान् राम ने लंकापति रावण को युद्ध में हराकर उनका वध किया था, रावण ने सीता माता का अपहरण करके उनके लंका ले गए थे, जिसके बाद भगवान् राम ने नौ दिन नवरात्री के बाद दसवे दिन लंकापति रावण को उसके कर्मो की सजा दी थी, जिसके वजह से हर्षौल्लास से भारतवर्ष में दशहरा मनाया जाता है, दशहरा का पर्व हमें दस प्रकार के पापों-  जैसे की काम, क्रोध, लोभ, मोह मद, मत्सर, अहंकार, आलस्य, हिंसा और चोरी जैसे अवगुणों को खुद से दूर की प्रेरणा हमें देता है।

इस साल कोरोना को ध्यान में रखते हुए आप सब से विनती है की बाज़ार में ज्यादा भीड़ न करे, मास्क का इस्तेमाल करना न भूले और दो गज की दुरी बना कर रखे, अपने और अपने परिवार का ध्यान रखे, sanitizer का इस्तेमाल जरुर करे 

 

Dussehra 2020 Date : Dussehra Kab hai क्यों मनाया जाता है दशहरा

 

Useful Tips Face Mask पहन कर भी लोगों पर कैसे अपना प्रभाव छोड़ें

 

DR Renu Arora Youtube Channel