Diwali Rangoli Designs- दिवाली रंगोली डिजाईन से बनाये घर को खूबसूरत
नमस्ते दोस्तों, दिवाली आने वाली है ऐसे में सब लोग जुट जाते है घर की बढ़िया साज सजावट के लिए, घर की डेकोरेशन कैसे करे, इस टाइम में ये सवाल लोगो के मन में रहता है, कोई पेंट करवा रहा है तो कुछ लोग होममेड तरीके अपनाकर घर की साज सजावट करके घर को खूबसूरत बनाने में जुटे हुए है, ऐसे में दिवाली की डेकोरेशन का अपना एक खास महत्व होता है, और दिवाली की डेकोरेशन में चार चाँद तब लगते है जब आप दिवाली के दिन घर को रंगोली से सजते सवारते है इसलिए आज के इस ब्लॉग में देखेंगे Diwali Rangoli Designs- दिवाली रंगोली डिजाईन से बनाये घर को खूबसूरत
दिवाली के लिए सबसे बेस्ट रंगोली डिजाईन ( Diwali Rangoli Designs )
दिवाली की डेकोरेशन अधूरी है दिवाली रंगोली डिजाईन के बिना, दिवाली के त्यौहार के दिन आप इसको और भी खुबसूरत बना सकते है दिवाली रंगोली डिजाईन के साथ
1. फूलों से बनाये घर पर रंगोली
दिवाली के त्योहार पर फूलों का अपना एक खास ही महत्व है, हमारी पाठ पूजा से लेकर घर की साज सजावट तक फूलों का उपयोग किया जाता है, ऐसे में आप भी दिवाली के दिन रंगोली डिजाईन बनाने के सोच रहे है तो इस दिन आप फूलों से घर पर ही रंगोली के डिजाईन बना सकते है, नेचुरल फूलों से घर तो महकेगा ही साथ ही साथ घर की खूबसूरती में चार चाँद लग जायेंगे, आप गेंदे के फूल, गुलाब के फूलों का इस्तेमाल कर सकते है
2. रसोई के सामान से बनाये बढ़िया दिवाली रंगोली डिजाईन
भारतीय घरों की शान होती है हमारी रसोई, घर के साथ साथ हम भारतीय लोग अपनी रसोई का खास ध्यान रखते है, ऐसे में रसोई के इस्तेमाल होने वाली चीजों से भी आप बढ़िया रंगोली डिजाईन तैयार कर सकते है, आप घर में कलर के साथ आटे और हल्दी का इस्तेमाल करके बढ़िया रंगोली डिजाईन बना सकते है
3. खूबसूरत शुभ दिवाली रंगोली डिजाईन
दीपवाली का दिन है और ऐसे में घर के अन्दर और घर के आँगन या फिर घर के दरवाजे पर दिवाली रंगोली डिजाईन ना हो तो दिवाली डेकोरेशन इसके बिना अधूरी लगती है, इसलिए इन खूबसूरत रंगोली डिजाईन से अपने घर की शोभा जरुर बढ़ाये
4. दीयों से बनाये दिवाली रंगोली डिजाईन
दिवाली का त्यौहार कहा डेकोरेशन के बिना अधुरा है वही पर दिवाली के दिन दीयों का अपना खास महत्व है, ऐसे में आप दिवाली एक दिन दीयों का उपयोग भी करते हुए रंगोली का डिजाईन बना सकते है और उस पर दीयों को सजा सकते है इससे आप पूरा घर जगमगा उठेगा
5. सिंपल रंगोली डिजाईन ( Easy Rangoli Design )
दिवाली के दिन आप सिंपल रंगोली डिजाईन भी बना सकते है, रंगोली डिजाईन की बात करे तो कुछ लोग क्रिएटिव रंगोली के डिजाईन बनाते है तो कुछ लोग आसान रंगों से आसान रंगोली डिजाईन बनाना पसंद करते है, लेकिन जो भी हो दिवाली के दिन अपने घर पर रंगोली डिजाईन जरुर बनाये
ये भी पढ़े :
अंत में, दिवाली विशेष रंगोली डिज़ाइन रचनात्मकता, प्रेम और उत्सव की एक सुंदर अभिव्यक्ति हैं। वे लोगों को एक साथ लाते हैं, रोशनी का अद्भुत प्रदर्शन करते हैं और त्योहार की भावना फैलाते हैं। तो, आगे बढ़ें और अपने अंदर के कलाकार को बाहर निकालें और इस दिवाली पर अपनी मनमोहक रंगोली डिज़ाइन बनाएं
Pics Credits : Pixabay.com