Diwali 2021 इन चेहरों पर भी दिखी ख़ुशी की झलक

Diwali 2021 इन चेहरों पर भी दिखी ख़ुशी की झलक

 

नमस्कार दोस्तों, सबसे पहले आप सब को दिवाली की शुभकामनाये, आपके जीवन में खुशियाँ आकर बसी रहे और आप धन धान्य से भरपूर रहे, दिवाली कब है ये तो आपको पता ही होगा, चलिए आपको बता देते है की इस बार दिवाली 4 नवम्बर 2021 दिन गुरूवार को आ रही है, दिवाली से पहले उम्मीद है की आप सब ने दिवाली के त्यौहार के लिए बाज़ार से जरुरी सामान ले लिया होगा Diwali 2021 इन चेहरों पर भी दिखी ख़ुशी की झलक 

दीपावली पर्व भारत का सबसे बड़ा त्यौहार माना जाता है। पिछले कुछ सालों में स्वदेशी सामान की डिमांड काफी बढ़ी है। जिसके चलते मिट्टी के बने सामान लोगों को काफी पसंद आ रहे हैं। अब लोग दीवाली के मौके मिट्टी के दीयों का इस्तेमाल खूब करते हैं।जिसके लिए कुम्हार काफी समय पहले से ही तैयारी करनी शुरू कर देते है। कोरोना काल के बाद इस बार कुम्हारो के काम में तेज़ी देखने को मिल रही है जिससे कुम्हार काफी खुश नज़र आ रहे है लेकिन महंगाई का असर उन पर भी साफ़ नज़र आ रहा है।

दीपावली पर्व पर धन लक्ष्मी को प्रसन्न करने के लिए मिट्टी के दीपक जलाए जाते हैं। मिट्टी की छोटी मटकियों में धान की खीलें भरकर उनकी पूजा होती है। दीपावली पर धन लक्ष्मी को प्रसन्न करने के लिए मिट्टी के दीपक बनाने वाले कुम्हारों का काम अब तेजी से चलने लगा है। कुम्हारों का पूरा परिवार मिट्टी के दीये बनाने में लगा है। उन्हें इस बार अच्छी बिक्री की उम्मीद है। इन कुम्हारों के घरों में मिट्टी के दीपक,मटकी आदि बनाने में माता-पिता के साथ उनके बच्चे भी हाथ बंटा रहे हैं। कोई मिट्टी गूंथने में लगा है, तो किसी के हाथ चाक पर बर्तनों को आकार दे रहे हैं। कुम्हारो ने बताया कि इस बार काम तो अच्छा है, परंतु महंगाई इतनी ज्यादा है कि मिट्टी बालन रंग के पैसे पूरे नहीं हो पाते। उन्होंने बताया कि हमारी दाल रोटी का खर्चा ही मुश्किल से चल पाता है। कोरोना में काम धंधा बिल्कुल खत्म हो गया था । अब 2 साल के बाद कुछ उम्मीद जगी है

तो आपसे उम्मीद है की आप सब भी एक बार जाकर इस दिवाली पर इन सब के चेहरे पर की चमक को बड़ा कर देंगे और इनसे सामान जरुर खरीदेंगे

बनाकर दिये मिट्टी के, जरा से आस पाली है, मेरी मेहनत खरीदो लोगो, मेरे घर भी दिवाली है

Diwali 2021 Kab Hai और जाने दीवाली शुभ मुहूर्त के बारे में

Women’s Health-Natural Diet अब पूरी करे मल्टीविटामिन की कमी