Diwali के दिन मत करे ये गलत काम- वर्ना रूठ जाएगी किस्मत

Diwali के दिन मत करे ये गलत काम- वर्ना रूठ जाएगी किस्मत

Diwali के दिन मत करे ये गलत काम- वर्ना रूठ जाएगी किस्मत

नमस्ते दोस्तों, आप सब को और आपके परिवार को मेरी तरफ से दीपवाली की हार्दिक शुभकामनये, आज दिवाली से एक दिन पहले नरक चतुर्दशी और छोटी दिवाली भी है, हम सब को इंतज़ार रहता है दिवाली का हर साल, क्यूंकि ये दिन खास होता है जब हर कोई एक साथ मिलकर एक छत के नीचे दिवाली का ये पावन त्यौहार मनाता है, लेकिन कुछ लोग ऐसे होते है जो इस दिन गलत काम करने में विश्वास भी रखते है तो आज इस पोस्ट में Diwali के दिन मत करे ये गलत काम- वर्ना रूठ जाएगी किस्मत

दिवाली कब है 

सबसे पहले आपको बता दूँ की दिवाली 2023 डेट के बारे तो इस बार दिवाली 12 नवम्बर 2023 दिन रविवार को मनाई जायेगी, तो फिर देर किस बात की आप भी इस दिवाली के त्यौहार को पुरे धूम धाम से मनाये

दिवाली के दिन मत करे ये गलत काम 

दिवाली जैसे आती है हर तरफ बस उत्साह का माहौल होता है, हर कोई बस दिवाली के रंगों में रंगा नजर आता है जैसे होली के समय में होता है, दिवाली के दिन हम मिलकर ये त्यौहार मानते है, सच्चाई और अच्छाई की जीत का ये त्यौहार वाकई में बहुत मायने रखता है हम सब के जीवन में

लेकिन दिवाली आते ही फिर भी कुछ लोग गलत कामो की तरफ अग्रसर हो जाते है, और फिर दिवाली के पुरे मूड का मजा किरकिरा कर देते है, यही नहीं अपने परिवार की खुशियाँ भी छीन लेते है

शराब और नशे से दूर रहे 

दिवाली के दिन आप सब से निवेदन है की शराब और नशे से दूर है, क्यूंकि इस दिन शराब और नशे की वजह से आप अपने परिवार को भी परेशान करके रखते है, लड़ाई झगड़ा करने से मानसिक परेशानी अलग होती है, और सब परेशान रहते है वो अलग परेशानी होती है

जुए सट्टे से दूर रहे 

दिवाली के दिन अगर माँ लक्ष्मी को खुश करना है तो उनकी पूजा आराधना करे, लेकिन कुछ लोग इस दिन जुआ सट्टा आदि खेलने लग जाते है जिसकी वजह से जो थोड़ा बहुत पैसा पड़ा होता है वो भी समाप्त हो जाता है, यहाँ तक की कुछ लोग उधार ले लेते है, लोन ले लेते है और फिर बाद में हो जाते है परेशान, तो ये गलत काम मत करे दिवाली के दिन

किसी के साथ मजाक मत करे 

दिवाली त्यौहार है खुशियों का,  तो इस दिन खुशियों को स्वागत करे, लेकिन किसी को परेशान मत करे,खासकर शरारती बच्चे या शरारती तत्व इस दिन दिवाली के पटाखों को लोगो के ऊपर गिराने का प्रयास करते है, जो की गलत बात है, आपका तो ये मजाक हो जाएगा लेकिन दुसरे की जान भी जा सकती है

तो दिवाली के दिन को अच्छे से सेलिब्रेट करे, किसी तरह के गलत काम करने से बचे, अपने आप को स्वस्थ रखे और दुसरो की खुशियों में भंग मत डाले, और अंत में आप सब को मेरी तरफ से दिवाली की हार्दिक शुभकामनाये

ये भी पढ़े :

Spread the love

Similar Posts