Dhanteras 2021 Kab Hai – जानिये धनतेरस की डेट और शुभ मुहूर्त

Dhanteras 2021 Kab Hai – जानिये धनतेरस की डेट और शुभ मुहूर्त

नमस्कार, आप का सबसे पहले तहे दिल से शुक्रिया और स्वागत है मेरे इस ब्लॉग में, शुक्रगुजार हूँ आपक सबके प्यार और सहयोग के जिस तरह से अपने मेरे इस ब्लॉग को दिया है, देखिये त्योहारों का मौसम शुरू हो चुका है, ,माँ के नवरात्रे और दशहरा का त्यौहार खत्म हो चुका है और अब सबको इंतज़ार है सबसे पहले करवा चौथ का और फिर इसके बाद धनतेरस और दिवाली का, Dhanteras 2021 Kab Hai – जानिये धनतेरस की डेट और शुभ मुहूर्त

 

बात कर लेते है धनतेरस के त्यौहार की, बहुत सारे लोग जाने के लिए उत्सुक है की इस बार धनतेरस 2021 कब है, Dhanteras 2021 Date की पूरी जानकारी आपको इस ब्लॉग में मिलेगी और साथ ही जानेगे धनतेरस के शुभ मुहूर्त और पूजन विधि के बारे में

धनतेरस 2021 की तारीख 

हर साल की इस बार भी धनतेरस का त्यौहार दिवाली से ठीक दो दिन पहले कार्तिक माह के कृष्ण पक्ष की त्रयोदशी को धनतेरस का त्यौहार मनाया जाता है तो इस बार धनतेरस त्यौहार की तारीख 2 नवम्बर 2021 दिन मंगलवार को है, आपको बता दे की  इसे धन्वन्तरी या धन त्रयोदशी के रूप में भी जाना जाता है, धनतेरस के दिन भगवन कुबेर, भगवान धन्वन्तरी और माँ लक्ष्मी की पूजा अर्चना की जाती है जिससे गहर में धन धान्य भरपूर बना रहता है 

धनतेरस शुभ मुहूर्त समय 

धनतेरस इस बार भी दिवाली से 2 दिन पहले यानी की 2 नवम्बर को पड़ रही है, तो ऐसे में अगर बात करे धनतेरस के शुभ मुहूर्त की तो ये शाम को 6 बजकर 18 मिनट से शुरू होकर 8 बजकर 11 मिनट तक है, तो ये आपके पास मौका है माँ लक्ष्मी, भगवान् कुबेर और भगवान धन्वन्तरी को खुश करने का

धनतेरस की पूजन विधि 

धनतेरस की पूजन विधि की बात करे तो इसके लिए सुबह उठकर स्नान करके साफ़ वस्त्र पहने, फिर शाम को अपने मंदिर वाली जगह पर भगवान धन्वन्तरी, भगवान कुबेर और माँ लक्ष्मी की स्थापना करे, मंदिर में आप दीपक जरुर जलाये, इसके बाद सफ़ेद मिठाई से भगवान कुबेर और पीली मिठाई से भगवान धन्वन्तरी की पूजा करे और पुष्प अर्पित करे, साथ ही भगवान धन्वन्तरी का पाठ करे और ॐ ह्रीं कुबेराय नमः मन्त्र का जाप जरुर करते रहे

धनतेरस के दिन क्या क्या खरीदना चाहिए

धनतेरस का दिन किसी भी नयी चीज़ को खरीदने के लिए काफी शुभ माना जाता है, इसके इलावा अगर आप कुछ नया शुरू कर रहे है तो ये भी काफी शुभ माना जाता है, धतेरस के दिन बर्तन खरीदने की परम्परा है इसके साथ साथ नयी गाड़ी, नया घर या घर का मुहूर्त भी इस दिन काफी शुभ माना जाता है

आप चाहे तो मुझे यूट्यूब चैनल Dr.Renu Arora पर भी फॉलो कर सकते है 

Khud Ko Kaise Badle-अपने आप को कैसे बदले