Dhanteras 2020 पर कीजिये ये काम और बन जाईये धनवान
Dhanteras 2020 kab hai, धनतेरस पूजा मुहूर्त
दिवाली त्यौहार का शुभारभ जो होता है वो धनतेरस के दिन से शुरू होता है, भारतीय त्योहारों में भी धनतेरस का एक ख़ास महत्त्व है क्यूंकि मान्यता के अनुसार इस दिन समुंदर मंथन के दिन धन्वंतरी देव जी अमृत कलश लेकर प्रगट हुए थे तभी से इस दिन धनतेरस के दिन बर्तन खरीदने के परम्परा चली आ रही है
इस साल धनतेरस कार्तिक मास के कृष्ण पक्ष की त्रयोदशी तिथि की शुरुआत 12 नवम्बर वीरवार के दिन रात्रि 9 बजकर 30 मिनट से शुरू होकर अगले दिन यानी की 13 नवम्बर 2020 को शाम के 5 बजकर 59 मिनट तक है, बात करते है धनतेरस की पूजा के समय के बारे में तो इस दिन आपको पुरे 30 मिनट मिल रहे है शुभ मुहूर्त के यानी की धनतेरस की पूजा का समय है शाम 5 बजकर 28 मिनट से शाम 5 बजकर 59 मिनट तक का है
धनतेरस के दिन आपको इस दिन माँ लक्ष्मी के साथ धन्वन्तरि और कुबेर जी की पूजा जरुर करनी चाहिए ताकि आपके घर में धन की सम्पनता बनी रही और खुशहाली आपके परिवार में हमेशा बनी रहे
धनतेरस के दिन सभी लोग चांदी, सोना व अन्य आभूषण जरुर खरीदते है इसके साथ बर्तन खरीदने के भी ख़ास परम्परा है, इसमें ऐसा नहीं है की आपको महंगी चीज़े लेनी है आप अपने सामर्थ्य के अनुसार भी चीज़े खरीद सकते है
धनतेरस 2020 के दिन कीजिये ये उपाय, बन जाये धनवान
कहा जाता है की इस कार्तिक महीने के इन ख़ास दिन में माता लक्ष्मी, भगवान् विष्णु के साथ धरती पर रहने को आते है ऐसे में आपको सबसे पहले अपने घर की साफ़ सफाई जरुर करे ख़ास कर घर में जैसे की आपकी रसोई और पूजा स्थान के आस पास लगने वाले जालो को जरुर साफ़ करे
धनतेरस के दिन क्या ख़रीदे और धनतेरस के दिन क्या ना ख़रीदे
इस दिन आप भी पीतल का एक कलश तो जरुर ख़रीदे, और गोमती चक्र जरुर ख़रीदे, और साथ ही साथ 5 गोमती पर चन्दन का टीका लगाकर माँ लक्ष्मी की पूजा करे और माँ लक्ष्मी के मंत्र ॐ श्रीं ह्रीं क्लीं श्री सिद्ध लक्ष्म्यै नम: का जाप जरुर करे
इसके साथ साथ भगवान् कुबेर के मंत्र ॐ श्रीं, ॐ ह्रीं श्रीं, ॐ ह्रीं श्रीं क्लीं वित्तेश्वराय: नम: का जाप भी कर ले ताकि आपकी धन से जुडी हुई समस्या का समाधान जरुर हो सके
बाज़ार से खरीदारी के समय मिट्टी के बने दिये जरुर ख़रीदे और धनतेरस के दिन घर के मुख्य दरवाजे पर जरुर रौशनी करनी चाहिए इन जगमगाते दियों से
धनतेरस के दिन ख़ास तौर पर ध्यान रखे की इस दिन जब भी खरीदारी करे तो काले रंग की वस्तुए मत ख़रीदे और ना ही लोहे से बनी किसी वस्तु अपने घर में मत लाये
Dhanteras 2020 पर कीजिये ये काम और बन जाईये धनवान