DC vs SRH Scorecard Delhi Capitals 13 साल में पहली बार पहुंचा आईपीएल फाइनल में

DC vs SRH Scorecard Delhi Capitals 13 साल में पहली बार पहुंचा आईपीएल फाइनल में

 

IPL 2020 final के लिए आख़िरकार जिन दो टीमो का इंतज़ार था वो आखिर मिल ही गयी इस बार IPL Final 2020 के लिए Mumbai Indians की टीम तो पहली ही अपना स्थान पक्का कर चुकी थी वही कल Delhi Capitals की टीम ने Sunrisers Hyderabad को 17 run से हराकर ipl 2020 final में अपनी जगह पक्की कर ली है 

DC vs SRH, SRH vs DC 2020 Scorecard

कल खेले गए  Delhi vs Hyderabad, Qualifier 2 मैच में Delhi Capitals की टीम ने पहले खेलते हुए 20 ओवर में 3 wicket के नुक्सान पर कुल 189 रन बनाये जिसमे shikhar dhawan और marcus stoinis delhi capitals को शानदार शुरुआत दी और पहले विकेट के लिए 86 रन की तेजतरार पार्टनरशिप कर डाली, हालंकि marcus stoinis 27 गेंदों पर 38 रन बनाकर आउट हो गए लेकिन इसके बाद shikhar dhawan ने धमाकेदार 50 गेंदों पर 78 रन बना डाले लेकिन आउट हो गए 

इसके बाद आये shimron hetmyer ने 22 गेंदों पर 42 रन बनाकर Delhi capitals का स्कोर 189 तक पंहुचा दिया, कप्तान shreyas iyar ने भी कीमती 21 रन का योगदान दिया 

srh vs dc 2020, dc vs srh

190 रनों के टारगेट का पीछा करने उतरी Sunrisers Hyderabad की टीम की शुरुआत काफी ख़राब रही, जब दुसरे ही ओवर में कप्तान david warner सिर्फ 2 रन बनाकर kagiso rabada की गेंद पर बोल्ड हो गए, Priyam garg ने 17 रन बनाये वही Manish Pandey भी 21 रन ही बना पाए हालंकि Kane Williamson ने बढ़िया बल्लेबाजी करते हुए 67 रन बनाये लेकिन टीम को जीत तक ले जा पाए इसके इलावा Jason Holder ने 11 रन तो Rashid Khan ने भी 11 रन का ही योगदान दिया, Abdul Samad ने 16 गेंद पर 33 की तेजतरार बल्लेबाजी करी लेकिन Delhi Capitals vs SRH की ipl final 2020 जाने की जंग में बाज़ी मारी delhi capitals ने

IPL FInal 2020 Mumbai Indians vs Delhi Capitals

अब ipl final 2020 की date है 10 नवम्बर 2020, जिसमे पहली बार आईपीएल फाइनल में पहुंची delhi capitals के पास मौका है अपना पहली आईपीएल ख़िताब जीतने का, MI vs DC, DC vs MI

dc vs srh 2020 scorecard : Cric Buzz