Dandruff Treatment at home डेंड्रफ का आयुर्वेदिक इलाज
Dandruff Treatment at home डेंड्रफ का आयुर्वेदिक इलाज, नमस्कार दोस्तों, जैसा की टाइटल से ही जान चुके है की आज के इस ब्लॉग में हम बात करने वाले है डेंड्रफ को दूर करने के उपाय के बारे में, वैसे तो डेंड्रफ को दूर करने के लिए घरेलू नुस्खे बहुत है लेकिन आज एक आसान सा घरेलू नुस्खा आपको बताने जा रही हूँ जिसका आपको डेंड्रफ को दूर करने में फायदा मिलने वाला है
डेंड्रफ दूर करने के उपाय , डेंड्रफ का रामबाण इलाज़
सर्दियों शुरू होते ही अक्सर देखा गया है सर में रुसी डेंड्रफ होना शुरू हो जाता है, एक सफ़ेद रंग की पपड़ी से बालों की जड़ में दिखनी शुरू हो जाती है जो की फिर बाद में कपड़ो के ऊपर भी झड़ कर गिर जाती है और फिर आपको शर्मिंदा भी होने पड़ता है कई बार, और ये ऐसा नहीं की डेंड्रफ की समस्या सिर्फ महिलाओं में होती बल्कि ये पुरुषो में भी काफी पायी जाती है, तो आज के इस ब्लॉग में हम जानेंगे की कैसे डेंड्रफ का आयुर्वेदिक इलाज़ किया जाए वो नींम के उपयोग से
नीम और नारियल का तेल करेगा डेंड्रफ को जड़ से खत्म
डेंड्रफ को दूर भागने का रामबाण उपाय तो नीम में भी छुपा है, आपको बस इतना करना है की आप थोड़ा सा नारियल तेल ले यानी की छोटा आधा गिलास , बस ध्यान रखना की नारियल तेल साफ़ होना चाहिए, इसके बाद इसे गर्म कर ले, उसके बाद नीम की 10 के करीब ताज़ी पतियों को इसमें मिला लीजिये और फिर इसे 15 मिनट तक धीमीं आंच में पकने दे, जैसे ही ये उबल जाए तो इसके बाद इसे ठंडा होने के लिए रख दे, ठंडा होने के बाद इसमें दो चम्मच केस्टर आयल और आधा चम्मच निम्बू का रस मिला ले, और फिर अच्छी तरह से मिक्स करने इसे किसी बोतल में डाल ले, और हफ्ते में दो बार इस तेल को बालों की जड़ो में लगाये और हाँ याद रखे की तेल लगाने के एक घटे के बाद बालों को धो जरुर लेना है, इससे आपको डेंड्रफ दूर करने में मदद मिलेगी, ये डेंड्रफ का घरेलू इलाज़ सबसे बेस्ट है
नीम और कपूर से करे रुसी दूर
डेंड्रफ खत्म करने का एक और बेहतरीन इलाज़ है की आप नीम का तेल ले जो की आपको मार्किट से आसानी से मिल जाएगा, आपको बस इतना करना है की कपूर को कूट कर बारीक कर ले और फिर इसे नीम के तेल में मिला ले, और फिर इसे भी एक साफ़ बोतल में डाल कर रख ले और फिर इससे अपने बालों की मालिश करे, आपको जल्दी ही रुसी खत्म होते दिखेगी