Cyber Safety Tips -ऑनलाइन लेन देन करते समय बरते ये सावधानिया

Cyber Safety Tips -ऑनलाइन लेन देन करते समय बरते ये सावधानिया

 

नमस्कार दोस्तों, आप सब का स्वागत है इस ब्लॉग में, दोस्तों जैसे जैसे इन्टरनेट का इस्तेमाल बड़ा है वैसे वैसे हमारे बहुत सारे काम भी अपग्रेड हो चुके है, इसलिए हम सब के लिए बहुत सारे काम काफी आसान भी हो चुके है, सोशल मीडिया हो या हमारी बैंकिंग, हम सब बस अब इन्टरनेट पर निर्भर हो चुके है, खासकर हम बैंकिंग की बात करे तो आज कल हमारी बैंक की प्रणाली भी ऑनलाइन हो चुकी है, हम बहुत सारी चीज़े ऑनलाइन करते है जिसमे बैंकिंग ट्रांसएक्शन भी शामिल है, अब हम कही भी बैठकर एक बैंक से दुसरे बैंक में कम समय में ही पैसे भेज सकते है अब घर बैठ कर ही ऑनलाइन कुछ भी खरीद सकते है, ऑनलाइन होने की वजह से रिचार्ज हो, या स्कूल फीस हो या कोई अन्य काम, हर काम सिर्फ मिनटों में हो जाता है Cyber Safety Tips -ऑनलाइन लेन देन करते समय बरते ये सावधानिया

लेकिन ऑनलाइन बैंकिंग या फिर कहे ऑनलाइन नेट बैंकिंग, ये सब हम काफी इस्तेमाल कर रहे है लेकिन ये सब इस्तेमाल करने के साथ साथ आपको बहुत सारी सावधानिया भी बरतनी होगी, क्यूंकि आज कल साइबर क्राइम बहुत बढ़ गया है और कही ना कही हम इसके लिए खुद ही जिम्मेदार है, क्यूंकि हम काफी बार लापरवाही बरतते है, जब भी हमे ऑनलाइन बैंकिंग करनी होती है तो इसलिए आज के इस ब्लॉग में मै आपको कुछ टिप्स बताना चाहूंगी ताकि आप भी इस साइबर क्राइम से बच सके 

 

Tips for Safe Internet Banking

 

1. अपने पासवर्ड को समय समय पर बदलते रहे 

अगर आप भी ऑनलाइन बैंकिंग या फिर कहे नेट बैंकिंग का इस्तेमाल करते है तो आपको अपने इन्टरनेट बैंकिंग का पासवर्ड हमेशा चेंज करते रहना चाहिए, इससे आपकी इन्टरनेट बैंकिंग हमेशा सेफ रहेगी 

 

2. अपने पासवर्ड को स्ट्रोंग बनाये 

अक्सर जब भी पासवर्ड रखने की बात आती है तो हम यहाँ काफी लापरवाह हो जाते है, अपने पासवर्ड में नाम, जन्मदिन, घर का एड्रेस,या फिर गाड़ी का नंबर देते है, यही नहीं कुछ तो जो यूजरनाम होता है उसी तरह का पासवर्ड भी रख देते और कई तो अपने मोबाइल ही डाल देते है पासवर्ड में, ऐसा कभी मत करे, अपने पासवर्ड को स्ट्रोंग बनाये, जिसमे आप सिंबल का इस्तेमाल भी कर सकते है 

 

3. किसी भी तरह अनजान लिंक पर क्लिक मत करे 

देखिये इन दिनों बहुत सारे साइबर क्राइम हो रहे है, ऐसे में साइबर ठग आपको लालच देने वाले फिशिंग लिंक भेजते है और फिर उस लिंक के द्वारा आपसे डिटेल ले लेते है आपके बैंक की, इसलिए इन्टरनेट बैंकिंग करते समय इस चीज़ का खास ख्याल रखे की आपको किसी भी ऐसे किसी अनजान लिंक पर क्लिक नहीं करना है 

 

4. नेट बैंकिंग के लिए वर्चुअल कीबोर्ड करे इस्तेमाल 

अगर आप भी इन्टरनेट बैंकिंग का इस्तेमाल करते है तो उसके लिए आप मोबाइल या डेस्कटॉप पर वर्चुअल कीबोर्ड का इस्तेमाल करे, क्यूंकि को कीबोर्ड आपके डेस्कटॉप पर होता है उसे हैकर हैक कर सकते है और आप उस पर जो टाइप करते है उन्हें सब पता चलता रहता है लेकिन वर्चुअल कीबोर्ड को हैक करना मुश्किल है 

 

5. किसी भी बदलाव को बैंक में अपडेट जरुर करवाए 

अगर आप का बैंक में खाता है और आपने इन्टरनेट बैंकिंग भी ली हुई है और इसके बाद अगर आपका फ़ोन नंबर बदलता है या कोई अन्य बदलाव होता है तो इसे बैंक में जाकर जरुर अपडेट करवाए ताकि आपके अकाउंट में कोई किसी तरह की कोई सेंध ना लगा सके, आप जितना खुद को सुरक्षित रखेंगे आपके लिए उतना ही अच्छा होगा 

 

Parenting Tips – जानिये कैसे बनाये बच्चो को कॉन्फिडेंट

 

Cyber Fraud हो जाये तो तुरंत करे ये नंबर डायल -बच जाएगी आपकी कमाई