Cyber Safety – 5G Scam से बचे वर्ना बैंक हो सकता है खाली

Cyber Safety – 5G Scam से बचे वर्ना बैंक हो सकता है खाली

नमस्ते दोस्तों कैसे है आप सब, उम्मीद करती हूँ की आप सब अच्छे से होंगे, दोस्तों आज कल तो मोबाइल फ़ोन सबके पास है, और ऐसा कोई विरला ही होगा जिसके फ़ोन इन्टरनेट ना हो, वैसे भी जिस तरह से डिजिटल युग बढ़ता जा रहा है, मोबाइल इस्तेमाल करने वालो को संख्या भी बढती जा रही है खासकर स्मार्टफ़ोन यूजर्स की संख्या में काफी इजाफा हो रहा है,इसके साथ मोबाइल कंपनियों की तो बल्ले बल्ले हो रही है लेकिन साथ ही साथ टेलिकॉम कंपनियों में भी मुकाबला बढता जा रहा है, इन्टरनेट पहले स्लो होता है, सबसे पहले लोग जीपीआरएस इस्तेमाल करते थे मोबाइल में 

 

फिर इसके बाद 2G का आना हुआ तो इन्टरनेट थोडा ठीक हुआ लेकिन ये डिजिटल युग है, टेक्नोलॉजी का युग है, हर दिन कुछ नए की डिमांड बढ़ती रहती है, इसलिए फिर 3G लांच कर दिया गया, इसमें में स्पीड ठीक ठाक थी लेकिन डिमांड बढ़ी की इन्टरनेट स्पीड और भी ज्यादा तेज चाहिए तो फिर लांच कर दिया गया 4G, इसके लांच के साथ साथ तो अचानक स्मार्टफ़ोनस की बिक्री में जबरदस्त उछाल आ गया, हर तरफ बस फ़ोन ही फ़ोन दिखने लगे और उसमे 4G इन्टरनेट, सब कुछ फ़ास्ट, स्पीड हो या डाउनलोड स्पीड सब सुपर फ़ास्ट 

 

लेकिन अब 5G भी लांच कर दिया है इंडिया में, जिसमे जियो ने 5 शहर मेंस्कैम किया है जिनके नाम है मुंबई, दिल्ली, वाराणसी और कोलकाता वही एयरटेल ने भी 8 शहर में 5G लॉन्च किया है जो की है दिल्ली, मुंबई, चेन्नई, बेंगलुरु, हैदराबाद,  सिलिगुरी, नागपुर और वाराणसी, ये वाकई में एक शानदार खबर है सभी मोबाइल और इन्टरनेट इस्तेमाल करने वाले यूजर्स के लिए, पर वही इन सब को देखते हुए साइबर ठग भी एक्टिवेट हो चुके है आपको ठगने के लिए 

 

5G Scam से बचे 

 

जी हाँ 5G का नया स्कैम अब सामने आना शुरू हो चूका है, इसमें ये शातिर ठग आपको आपके मोबाइल नंबर पर 5G सर्विस शुरू करने के लिए मैसेज कर रहे या फिर कॉल, जिसमे आपको एक फिशिंग लिंक भेजा रहा है की आप इसको ओपन करके इसमें अपनी डिटेल भर दे आपकी 5G सर्विस शुरू हो जाएगी, लेकिन ऐसा कुछ नहीं है आपको बता दे की ऐसे किसी भी तरह के मैसेज या कॉल को इग्नोर करे जिसमे वो आपको 5G सर्विस एक्टिवेट करने के लिए बोले, अगर आप उनके बहकावे में आ गए तो आपका बैंक अकाउंट ये शातिर ठग खाली कर सकते है 

 

आपको बता दे की एयरटेल और जियो के सिम पर आपको पहले से ही 5G सर्विस एक्टिवेट मिलेगी, इसलिए आपको ऐसे किसी भी तरह के बहकावे में नहीं आना है, सावधानी बरते और दुसरे लोगो को भी बताये की 5G सर्विस पहले से ही एक्टिवेट आपको बस 5G फ़ोन लेना होगा 

 

Self-Confidence badhane ka tarika – आत्मविश्वास बढ़ाने के तरीके

 

मोटिवेशन