साइबर फ्रॉडस से बचने के लिए टिप्स – Cyber Frauds Se Kaise Bache
नमस्ते दोस्तों, आप सब का स्वागत है मेरे इस ब्लॉग में, दोस्तों जैसा की आप जानते है की अब ये वर्ल्ड डिजिटल हो चुका है, हर कोई अपने अपने मोबाइल पर इन्टरनेट से जुड़ा है, कोई सोशल मीडिया पर है तो कोई बैंकिंग का इस्तेमाल करता है, तो कोई बस मूवी देखना चाहते है इस इन्टरनेट के द्वारा, लेकिन सबसे बड़ी बात ये है हम सब इतने समझदार होते हुए भी साइबर फ्रौड्स का शिकार हो जाते है,इसलिए आज के इस ब्लॉग में बात करेंगे साइबर फ्रॉडस से बचने के लिए टिप्स – Cyber Frauds Se Kaise Bache
हर दिन ये साइबर ठग कुछ ना कुछ ट्रिक लगाकर आपको अपने जाल में फंसा लेते है और फिर आपका सारा पैसा ठग लेते है, साइबर ठगी से बचने के लिए सबसे पहले हमे खुद को जागरूक करना पड़ेगा, हमें खुद को सिक्योर करना पड़ेगा, हम सब बड़ी मेहनत से पैसा कमाते है, लेकिन ये साइबर ठग बस कुछ सेकंड्स में इन्हें आपसे ठग लेते है, तो इन साइबर फ्रॉडस से बचने के लिए चलिए जानते है कुछ तरीके
1. 2FA या मल्टीफैक्टर सिक्यूरिटी लगाये
अगर आपको भी साइबर फ्रॉड से बचना है तो सबसे पहले अपने सोशल मीडिया एकाउंट्स या फिर बैंकिंग के एकाउंट्स पर 2FA या मल्टीफैक्टर सिक्यूरिटी लगाये, देखिये इसका फायदा ये है की अगर आपका कोई OTP ले भी लेता है फिर भी आपके अकाउंट को ये 2FA या मल्टीफैक्टर बचा लेगा, आप चाहे तो गूगल Authenticator भी डाउनलोड कर सकते है जो की एक बढ़िया विकल्प है
2. किसी को OTP ना दे
देखिये ये शातिर साइबर ठग किसी ना किसी बहाने से आपको ठगने के लिए बहुत सारी ट्रिक्स अपनाते है, आपको अलग अलग तरीको से कॉल कर करते है ताकि आपका OTP वो ले पाए, ऐसे में आपको सचेत रहना है और कोई भी आपसे OTP मांगे वो नहीं देना है
3. आधार बायोमेट्रिक को लॉक करे
आजकल एक फ्रॉड बहुत ज्यादा हो रहा है वो है आधार पेमेंट इनेबल सर्विस ( AEPS Fraud ) जिनसे साइबर ठग आपके अंगूठे और आधार कार्ड का क्लोन तैयार करके पैसा निकाल रहे है,इसलिए अगर आपको इस ठगी से बचना है तो आधार कार्ड की वेबसाइट पर जाकर अपने आधार बायोमेट्रिक लॉक करे ले और जब जरुरत हो तो इसे आप अनब्लॉक भी कर सकते है
4. ऑनलाइन जॉब फ्रॉड से बचे
साइबर ठगी का ये नया तरीका है तो जो ये शातिर ठग अपना रहे है, जिसमे वो आपको ऑनलाइन जॉब का ऑफर लेकर आपसे कुछ विडियो लाइक करने के लिए कहते है और आपको उसका पेमेंट भी करते है लेकिन इसके बाद आपको लालच देते है की आप इन्वेस्ट करो, आपको दुगना पैसा मिलेगा, और बस आप इनके जाल में फस जाते और अपना सारा पैसा गवां बैठते है, इसलिए ऐसे किसी भी लालच से बचे
5. WhatsApp हैक से बचे
अब WhatsApp हैक भी हो रहे है वो भी हमारी खुद की गलती से ही, हम आसानी से अपना OTP शेयर कर रहे है या फिर साइबर ठग आपसे कॉल फॉरवर्ड करवा लेते है जिससे आपके नंबर पर आने वाली कॉल हैकर के नंबर पर जाती और वो आसानी से वोइस कॉल के माध्यम से OTP लेकर आपके WhatsApp को हैक कर लेते है, इसके लिए आप खुद *#21# डायल करके चेक कर सकते हो की कहीं आपकी कॉल फॉरवर्ड तो नहीं और हाँ 2FA जरुर लगाये
Khud Ko Kaise Jane-स्वयं को कैसे जाने
इसके इलावा अगर आप किसी साइबर फ्रॉड का शिकार हो जाते है तो आप 1930 पर कॉल कर सकते है और cybercrime.gov.in पर भी कंप्लेंट रजिस्टर्ड करवा सकते है