Cyber Fraud हो जाये तो तुरंत करे ये नंबर डायल -बच जाएगी आपकी कमाई

Cyber Fraud हो जाये तो तुरंत करे ये नंबर डायल – बच जाएगी आपकी कमाई

 

हेल्लो दोस्तों, आप सब को मेरा नमस्कार, कैसे है आप सब, और बताये की कैसी आप की जिंदगी चल रही है, दोस्तों, आज का टॉपिक जो इस ब्लॉग में है वो बहुत खास होने वाले है और ये सबके काम आने वाला है, क्यूंकि आज कल सब के पास इन्टरनेट है और सबके पास मोबाइल फ़ोन है लेकिन अब इस इन्टरनेट और मोबाइल का इस्तेमाल गलत हाथों में होने लगा है, लेकिन अब ये कुछ ज्यादा ही हो गया है, हर कोई ठगा जा रहा है इस इन्टरनेट और मोबाइल की वजह से, हमारी मेहनत की कमाई को ये ठग आसानी से लूट के ले जाते है और हम कुछ भी नहीं कर पाते है 

देश में हर दिन काफी साइबर ठगी के केस बढ़ते जा रहे है, रोज़ ये साइबर ठग कुछ ना कुछ नया ट्रिक अपनाते है और आपको अपने जाल में फसा लेते है जिसकी वजह से आपकी सारी कमाई, आपकी जमा पूंजी एक बार में ही खत्म हो जाती है, देखिये साइबर क्रिमिनल हमेशा इसी ताक में रहते है की वो किसी तरह से आपके बैंक तक पहुँच जाए और आपका सारा पैसा निकाल ले, ये जो साइबर ठग है वो हमेशा लालच और डर का इस्तेमाल करते है हम लोगो पर, और काफी हद तक लालच वाली ट्रिक हम पर आजमा कर कामयाब भी हो जाते है और हमारे बैंक को खाली कर देते है 

 

लेकिन अब इसके लिए सरकार द्वारा एक नंबर जारी किया है जिसे आप डायल करके अपनी मेहनत की नेक कमाई को ठगों के हाथों से लुटने से बचा सकते है, जी हाँ ये नंबर है 1930 

अगर आपके साथ या आपके किसी दोस्त के साथ कोई फाइनेंसियल फ्रॉड हो जाए तो आप तुरंत 1930 पर कॉल करे, लेकिन एक बाद याद रखना की इस नंबर पर कॉल करने से पहले आपके पास जरुरी प्रूफ होने होने जरुरी है जैसे की अगर आप के पैसे बैंक से निकले है या फिर वॉलेट के द्वारा, UPI के द्वारा तो आपके पास ट्रांजएक्शन की डिटेल, वॉलेट की डिटेल, अकाउंट का नंबर, जिस खाते या वॉलेट में गए पैसे उसकी डिटेल या फिर UPI की पूरी डिटेल, ये आपके पास होना बहुत जरुरी है 

जब आप इस नंबर पर कॉल कर लेंगे तो आपकी कंप्लेंट दर्ज हो जाएगी लेकिन इसके बाद आपको आपके मोबाइल पर एक मैसेज आएगा जिसमे आपको एक लॉग इन आईडी दी जाएगी, जिसको लेकर आप साइबर क्राइम पोर्टल cybercrime.gov.in पर लॉग इन करके वहा अगर कुछ जरुरी डिटेल रह जाये तो उसे पूरा कर सकते है और साथ ही साथ आप जो पैसे कटे है उसकी स्क्रीनशॉट भी लगा सकते है, आपको बता दे की अभी तक इस नंबर और पोर्टल द्वारा लाखो रुँपये बचा लिए गए है पुलिस द्वारा 

 

लेकिन आप सबसे यही रिक्वेस्ट है की आप साइबर ठगों द्वारा दिए गए किसी भी लालच में मत फसे

अपना बैंक का पासवर्ड, UPI पिन, और OTP किसी भी को मत दे 

अपने पासवर्ड को हमेशा बदलते रहे कुछ कुछ समय बाद 

 

Jeevan Ke Vichar In Hindi – जीवन के विचार हिंदी में

 

How to reduce cholesterol – कोलेस्ट्रोल को कण्ट्रोल कैसे करे